शरीर से बाहर विचरण का अभ्यास उन Spiritual practice में से एक है जिसमे बहुत बड़े स्तर पर उर्जा का transfer होता है. कुण्डलिनी और चक्र जागरण के अभ्यास की तरह ही हमारी बॉडी में उर्जा का एक जगह से दूसरी जगह पर प्रवाह बढ़ना इस दौरान अनुभव किया जा सकता है. ज्यादातर लोगो का मानना है की हमें Astral travel practice बिना किसी गाइड और गुरु के बगैर नहीं करनी चाहिए. इस दौरान होने वाले कुछ अनुभव हमें Uncomfortable बनाते है और practice को continue बनाए रखने में भी समस्या आती है. आज हम बात करने वाले है Most common 9 Astral Projecting Signs के बारे में जो हमें इस दौरान अनुभव होते है.