हम जिस समाज में रहते है वहां हम आये दिन अलग अलग तरह की एनर्जी से जुड़े लोगो से मिलते है. अगर आप किसी तरह के तनाव से गुजर रहे है या फिर Psychic energy vampire के कांटेक्ट में है तो आपको Beej Mantra for total protection की जरुरत जरुर होने वाली है.
ये एक ऐसा Most powerful protection mantra है जिसका प्रयोग कर आप घर, बाहर और समाज में हर जगह नेगेटिव लोगो से खुद को सुरक्षित कर सकते है. अगर किसी तनाव से गुजर रहे है तो उससे बाहर निकल सकते है.
ये मंत्र न सिर्फ आपको प्रोटेक्शन देता है बल्कि आप खुद को पॉजिटिव भी महसूस करने के लिए इसका प्रयोग कर सकते है.
आमतौर पर हम मंत्र साधना में आसानी से सफलता हासिल नहीं कर पाते है क्यों की मंत्र साधना में कई ऐसे रुल होते है जिन्हें फॉलो करते हुए आप किसी साधना में सफलता हासिल करते है.