Brain Hacking Techniques और कुछ नहीं हमारे मस्तिष्क की कार्य क्षमता को maximum level पर करने के लिए अप्लाई की जाने वाली तकनीक का टूल है. इसका प्रयोग कर फोकस माइंडेड, गोल से जुड़ा हुआ और ज्यादा से ज्यादा क्रिएटिव बना जा सकता है.
आमतौर पर देखा जाता है की जब भी हम किसी काम को लेकर सीरियस होते है या अपने टारगेट किये गए काम को पूरा करना चाहते है हमारे रास्ते में नयी नयी मुश्किलें खड़ी होने लगती है.
उदाहरण के लिए एक स्टूडेंट जब पढने बैठता है तब उसके मोबाइल पर अचानक ही कॉल और मेसेज आने लगते है. या फिर जब हम दिनभर की मस्ती के बाद शाम को अपने टारगेट काम को पूरा करने की कोशिश करते है हमारा मन फिर से वही दिनभर की गतिविधि के पीछे भागना शुरू कर देता है.
ऐसी ही स्थिति के लिए हम Brain Hacking Techniques का use करते है जो हमें greater mental performance achieve करने में हेल्प करती है.