Spell casting कई अलग अलग तरीको से किया जा सकता है. Candle Magic को तंत्र मंत्र के सबसे आसान टाइप में से एक माना जाता है. इसकी सबसे बड़ी वजह ritual or ceremonial tools का इसमें ना के बराबर इस्तेमाल है जो की दूसरी कई विधियों में प्राथमिक हिस्सा रहता है. हर साल जन्मदिन पर हम कैंडल जलाते है और विश मांगते है ठीक वैसे ही ये काम करता है.