9 types of Cosmic connection signs from universe लाइफ में इन 9 तरह के लोगो से आप ऐसे ही नहीं मिलते है


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Cosmic connection signs लाइफ में मिलने वाले ये 9 लोग आपसे यू ही नहीं मिलते है. हमारी लाइफ में कुछ भी बेवजह नहीं होता है हर एक्शन के पीछे कोई न कोई कारण होता है.

हम सब ये मानते है की हमारी लाइफ को बनाने वाली एक परम शक्ति है जिसकी अलग अलग रूप में हम पूजा करते है. हमारी लाइफ में की जाने वाली हर एक्टिविटी पहले से तय होती है.

ऐसा माना जाता है की जो कुछ भी हमारी लाइफ में घटित हो रहा है उसकी कोई न कोई वजह जरुर है. लाइफ के अलग अलग मोड़ पर हमारी लाइफ में ऐसे लोग आते है जो हमें अच्छे और बुरे अनुभव देते है. ये सब होना हमारी लाइफ में कुछ न कुछ अच्छा बदलाव लाता है.

इस यूनिवर्स में हम सबके बीच एक खास तरह का Cosmic connection है जो हमें एक दूसरे से जोड़ता है. यही तय करता है की कोई व्यक्ति हमारी लाइफ में कितने समय तक रुकेगा और उसकी वजह से हमारी लाइफ किस हद तक बदलाव को अनुभव करेगी.

अलग अलग तरह के cosmic connection signs को मिलने के पीछे की वजह के बारे में बात करते है.

कुछ लोग हमारी लाइफ में प्रॉब्लम खड़ी करते है वही कुछ लोग हमें सपोर्ट करते है. कुछ लोगो के जाने की वजह से हमें तकलीफ का अनुभव होता है वही कुछ लोग हमें इस तकलीफ से heal करने में हेल्प करते है.

Basic Reason of Unsuccess in Sadhna
Cosmic Connection signs — You Don’t Meet These 9 People By AccidentSoul contract के अनुसार हमारी लाइफ में कुछ भी अचानक नहीं होता है और ना ही हम किसी से दुर्घटनावश मिलते है. ये सब पहले से ही निर्धारित है और हम सब पहले से तय हमारे कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार ही लाइफ को जीते है.

Cosmic connection को अगर Spiritual perspective से देखा जाए तो हमारी लाइफ में जो कुछ भी होता है वो सब हमारे भले के लिए ही होता है. अच्छा बुरा जैसा कुछ नहीं होता है, हर बदलाव हमारी लाइफ आगे चलकर अच्छा बदलाव ही लाता है.

आइये इस आर्टिकल में हम जानते है 9 प्रकार के लोग जो हमारी लाइफ में अचानक नहीं आते है.

Cosmic Connection Signs with Someone You Meet By Accident in Hindi

Cosmic Connection Signs को समझने के लिए आपको Law of attraction को समझना होगा. जब भी हम अपनी लाइफ में कुछ चाहते है, यूनिवर्स हमें वो हासिल करने में हेल्प करता है.

यूनिवर्स खुद से कुछ नहीं करता है वो सिर्फ एक जरिया है जो हमें हमारे उदेश्य को हासिल करने में हेल्प करता है. ये हमें दूसरो से जोड़ता है. Cosmic का मतलब ही यूनिवर्स है और कनेक्शन का मतलब जुड़ाव. जब हम यूनिवर्स के जरिये दूसरे व्यक्ति से जुडाव को स्थापित करते है.

अपनी लाइफ में हम different types of cosmic connections को बिल्ड करते है. ये सब हमारे growth and progress के लिए आवश्यक है. लाइफ में सबकुछ अच्छा ही हो जरुरी नहीं और कुछ भी स्थायी नहीं है.

लाइफ में कुछ घटनाए बेहद कम समय के लिए घटित होती है लेकिन, इनकी वजह से हमारी लाइफ में बहुत बड़ा बदलाव आता है. जरुरी नहीं की हर Cosmic Connection Signs with Someone हमारी लाइफ के लिए अच्छा साबित हो.

अगर आप Toxic relationship में है तो ये आपको तोड़ता है और आप खुद को और ज्यादा बेहतर बना पाते है. हर बदलाव हमें कुछ नया अनुभव देता है और हम उन्हें अपनी लाइफ में शामिल करते है.

Cosmic Connection – You Meet These 9 People for A Reason

रिलेशनशिप में आने के बाद जब पार्टनर से ब्रेकअप होता है तब आप अपने better version की तलाश शुरू कर देते है. आपके टीचर आपको आगे बढ़ने के लिए ऐसी जगह का सुझाव देते है जहाँ जाने के बारे में आपने पहले कभी सोचा भी नहीं था.

किसी अजनबी से बात करना लेकिन, कुछ समय की मुलाकात के दौरान ही आपका लाइफ को देखने का नजरिया बदल जाना. ये सब Cosmic Connection signs आपको लाइफ में कुछ नया बदलाव समझने और स्वीकार करने में हेल्प करते है.

अनुभव सुखद भी हो सकते है और कड़वी गोली की तरह भी जिसे निगलना आपके सेहत के लिए जरुरी है. आइये जानते है Different Types Of Cosmic Connections के बारे में जब कोई भी आपकी लाइफ में बिना किसी वजह के नहीं आता है.

Those who remind you of your purpose

Popular types of cosmic connection signs क्या कभी आपकी लाइफ में कोई ऐसा व्यक्ति आया है जिसने आपको तब गाइड किया जब आप हर तरफ से हिम्मत हार चुके होते है.

एक लड़के के लिए higher education के लिए घर से दूर जाना जरुरी होता है. उसका मन इस बात को स्वीकार नहीं कर पाता है की वो घरवालो से दूर हो रहा है.

You Don’t Meet These 9 People By Accidentऐसे में उसे घर से दूर जाने के लिए समझाने वाला मिलता है जो उसे ये समझाते है की आखिर क्यों उसे घर से दूर रहकर उच्च शिक्षा हासिल करनी है.

इसका फायदा क्या है और इससे उसकी लाइफ में क्या बदलाव आने वाला है ये सब समझने के बाद आप समझ पाते है की आपकी लाइफ का उदेश्य क्या है और उसे क्यों हासिल करना है.

आपकी लाइफ में आने वाले ऐसे लोग Cosmic soulmate नहीं होते है लेकिन, वे आपकी लाइफ में तब आते है जब आप बड़े निर्णय नहीं ले पाते है. इस तरह का cosmic connection signs आपको ज्यादातर मुश्किल हालात में देखने को मिलता है.

Those who inspire you

आपकी लाइफ में ऐसे लोग जरुर है जो आपको आगे बढ़ने के लिए मोटीवेट करते रहते है. आप उनके जरिये खुद को बेहतर से बेहतर बना पाते है और बदलाव करते है.

लाइफ के अलग अलग पड़ाव पर हम अनेको बार ऐसे लोगो से मिलते है जो हमें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते रहते है. इस टाइप के लोगो से cosmic connection signs आपको हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते है.

जब आप खुद को कमतर समझना शुरू कर देते है तब वे आपको आगे बढ़ने के लिए फ़ोर्स करते है और आपके लिए मानो कुछ भी हासिल करना संभव बन जाता है.

कॉस्मिक लवर का आपकी लाइफ में काफी पॉजिटिव बदलाव लाते है और आपको आपका बेस्ट वर्जन बनने में मदद करते है. लेकिन इसका ये मतलब नहीं है की सिर्फ वही आपको लाइफ में आगे बढ़ने में हेल्प कर सकते है या फिर आपका उनसे जुड़ाव हो.

Those who learn from you

जरुरी नहीं की आपकी लाइफ में आने वाले लोग आपको कुछ न कुछ सीख देकर जाए. कुछ लोग आपकी लाइफ से प्रभावित होते है और आपके जरिये उन्हें कुछ न कुछ सीखने को ही मिलता है.

आपको इसका अहसास तब होता है जब आपकी दी हुई सीख अपनाने के बाद उनकी लाइफ में बदलाव को देखा जाता है. ऐसे cosmic connection signs को नजरंदाज ना करे क्यों जो दूसरे की लाइफ को बदल सकते है वही आपकी लाइफ में भी बदलाव ला सकते है.

कई बार हम मजाक मजाक में ही जाने अनजाने लोगो को सुझाव देते है. दोस्तों के साथ बैठे बैठे हम उन्हें सुझाव देते है और भूल जाते है.

कुछ समय बाद जब हमारी उनसे दोबारा मुलाकात होती है और हमारी दी गई सीख के बाद उनकी लाइफ में आये बदलाव को देखते है तब हमें अहसास होता है की हमने किसी की लाइफ को कैसे बदल दिया है.

Those who remind you of who you truly are

आपको हनुमान जी और जामवंत जी का एक संवाद तो याद ही होगा जिसमे वे उन्हें उनकी शक्तियों का अहसास करवाते है. हमारी लाइफ में ऐसे लोग भी आते है जो हमारी वास्तविक क्षमता का अहसास करवाते है.

लाइफ में कई बार ऐसे पड़ाव आते है जब हम खुद को कमजोर महसूस करना शुरू कर देते है. खुद पर से विश्वास कमजोर होने लगता है और हमें लगता है की हम कुछ भी बेहतर नहीं कर पाएंगे. इस तरह के cosmic connection signs का मिलना आपको खुद को समझने में हेल्प करता है.

ऐसे समय में हमारी लाइफ में वो लोग आते है जो हमारी वास्तविक क्षमताओं से अवगत करवाते है. हमें खुद पर फिर से विश्वास को बढाने में हेल्प करते है और हम खुद में फिर से आत्म-विश्वास को बढ़ता हुआ महसूस करते है.

आपकी वास्तविक क्षमता के बारे में आप खुद नहीं जानते थे और जब उनके कहने पर आप खुद को मोटीवेट होता हुआ महसूस करते है तब आपको लगता है की आप अब तक खुद के बारे में कितना अनजान थे.

Read : यूनिवर्स से मिलते है 7 संकेत जब महाकाल की कृपा आप पर बनती है Divine signs that lord Shiva loves you

Those who empower you

आपको मोटीवेट करने वाले लोग आपके करीबी हो ऐसा जरुरी नहीं है. आपकी लाइफ में कुछ ऐसे लोग जरुर है जिनके करीब होने पर आप खुद को strong महसूस करते है.

बेशक आपके साथ उनका कोई रोमांटिक रिलेशनशिप ना हो लेकिन, जब भी वे आपके साथ होते है आप खुद को बेहतर महसूस करते है.

Cosmic Connectionवे आपको आप से ज्यादा जानते है इसीलिए तो कहा जाता है की कुछ रिश्ते खून के रिश्ते से भी बढ़कर होते है.

जब भी वे आपकी लाइफ में आते है आप खुद को बेहतर महसूस करते है. cosmic connection signs जो आपको आगे बढ़ने में हमेशा हेल्प करते है.

आपकी लाइफ में इस तरह के लोग हर जगह हो सकते है जैसे की parents, siblings, mentors, friends जो आपको हमेशा आगे बढ़ने के मोटीवेट करते है.

उनके साथ होने पर आप खुद को सेफ फील करते है, स्ट्रोंग और बेहतर महसूस करते है.

Those who give you pain

आपकी लाइफ में ऐसे लोग भी है जो आपको दर्द से गुजरने पर मजबूर करते है. आपका साथी जिसने आपको धोखा दिया हो, आपके माता पिता जिन्होंने आपको छोड़ दिया या फिर आपके पार्टनर जिनके साथ उसका रिश्ता टूट गया है.

ये सब आपको तकलीफ देते है ताकि आप बदलाव से खुद को बेहतर बनाने की ओर बढ़ सके. ये बेशक आपको तकलीफ दे लेकिन ऐसे cosmic connection signs की वजह से आप खुद को और भी ज्यादा बेहतर बना पाते है.

जब भी आप लाइफ में अपने बीते अनुभव के बारे में सोचते है तब उन कड़वे अनुभव को लेकर मन ख़राब ना करे जिन्होंने आपकी लाइफ में तब साथ छोड़ दिया जब आपको उनकी सबसे ज्यादा जरुरत थी.

Cosmic connection signs को समझे. बेशक उस समय आपको उनकी जरुरत थी लेकिन, अगर उस वक़्त उन्होंने ऐसा नहीं किया होता तो क्या आप आज उस मुकाम पर होते जहाँ आप आज है ?

लाइफ में ख़राब अनुभव की वजह से खुद को दोष ना दे और ये ना सोचे की उस वक़्त आपके साथ बुरा हुआ. हर अनुभव हमारी लाइफ में बड़े बदलाव लाता है ऐसे में अपने नजरिये में बदलाव लाए और आगे बढ़ने के लिए खुद को बेहतर बनाने पर काम करे.

Those who stir you up

हमारी लाइफ में ऐसे लोग भी आते है जो हमें हमारी पसंद से हटकर चुनाव करने के लिए मजबूर करते है. कई बार हम लाइफ में कुछ करते है और दूसरे की वजह से हम किसी और विकल्प का चुनाव करना पड़ता है.

उदाहरण के लिए 10 के बाद सुरेश को आर्ट्स लेनी थी लेकिन टीचर की मानकर वो साइंस ले लेता है. धीरे धीरे उसे अहसास होता है की अगर वो उस दिन टीचर की बात मानकर विज्ञान का चुनाव ना करता तो आज वो लाइफ में इतना आगे नहीं बढ़ पाता.

लाइफ में हमारी पसंद से विपरीत चुनाव करना शुरू में अजीब लग सकता है लेकिन, समय के साथ हमें अहसास होता है की हमारे लिए यही जरुरी है. इस तरह के cosmic connection signs आपको हमेशा अचानक से बड़े फैसले और बदलाव करने पर मजबूर करते है. और ये सब अचानक नहीं होता है पहले से तय होता है.

Read : यूनिवर्स से मिलने वाले खास संकेत जो बताते है की कोई आपको बार बार याद कर रहा है

Those who leave

हमारी लाइफ में ऐसे लोग भी आते है जो कुछ समय के बाद अपने आप छोड़ कर चले जाते है. आप उनके साथ सिर्फ कुछ समय ही बिताते है लेकिन जब वे आपको छोड़कर चले जाते है तब आपकी लाइफ पूरी तरह बदल जाती है.

आपकी लाइफ में इस तरह सिरे से बदलाव आना आपको विचलित जरुर कर सकता है लेकिन, उनके जाने के बाद आपकी लाइफ में जो भी बदलाव आता है वो आपको और भी ज्यादा मजबूत बनाता है.

cosmic-love-couple-embracing-starry-universe_804788-4998आप आने वाले हर अनुभव को इस अनुभव के आधार पर जज करते है और फैसला लेते है. किसी के छोड़ जाने से जुड़े cosmic connection signs आपको मजबूत बनने में हेल्प करते है. ये आपको अहसास करवाता है की लगाव एक हद तक ही अच्छा लगता है.

ये एक ऐसे रिश्ते की तरह हो सकता है जिसमे आपका शोषण तब तक होता है जब तक आप ये अहसास नहीं कर लेते है की अब आपको इस रिश्ते से बाहर निकल जाना चाहिए. आपके बीते कल के फैसले की वजह से आपका आज ख़राब है इसलिए आपको कुछ चीजो को खुद से अलग करना ही होगा.

आप जानते है की आपके पास अब और कोई रास्ता बाकि नहीं बचा है इसलिए कुछ लोगो के साथ हमारा कॉस्मिक कनेक्शन बनता ही टूटने के लिए है.

different types of cosmic connection signs – Those who stay

आपकी लाइफ से जुड़े कुछ ऐसे लोग जिन्होंने हर पड़ाव पर आपको सपोर्ट किया है. वक़्त चाहे अच्छा हो या बुरा उन्होंने कभी आपका साथ नहीं छोड़ा और आपको अकेला महसूस नहीं दिया.

लाइफ के हर पड़ाव पर उन्होंने हमेशा आपके साथ रहते हुए मुश्किलों का सामना करने में मदद की और आगे बढ़ने में हेल्प की.

आपका उनके साथ कनेक्शन इतना गहरा बनता है की आप खुद को एक मानना शुरू कर देते है और यही Twin-Flame Connection की निशानी है. शरीर से 2 लेकिन आत्मा एक होने का अहसास होना इसकी पहली निशानी है.

हम सब की लाइफ में ऐसा कोई न कोई एक व्यक्ति होता है. ऐसे लोगो से जुड़े cosmic connection signs आपको बेहतर होने का अहसास करवाते है और आप अकेला महसूस नहीं करते है.

हमारी लाइफ में बनने वाला हर cosmic connection फिर चाहे वो अच्छा हो या बुरा बेवजह नहीं होता है. आप इससे खुद को अलग नहीं कर सकते है और ना ही इससे भाग सकते है.

इसके जरिये आप खुद की पहचान कर सकते है, बेहतर तरीके से समझ सकते है और आगे बढ़ सकते है.

Leave a Comment