आपने कभी गौर किया है की जब भी हम कोई शुभ कार्य करते है दिशा पूजन जरूर किया जाता है। सुरक्षा के लिए भी हम सभी दिशा का कीलन करते है। तंत्र मंत्र की साधनाओ मे साधक शरीर सुरक्षा के लिए कीलन करते है तब भी वे दिशाओ को बांधते है। क्या इसका वशीकरण से कोई संबंध हो सकता है ? हर दिशा के लिए होता है एक दिकपाल और जब हम इनकी साधना करते है तब हमे उस दिशा से सुरक्षा प्राप्त होती है। आइये बात करते है दिकपाल साधना के बारे मे।