Dream clairvoyance between two species


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Basic Reason of Unsuccess in Sadhna
Dream clairvoyance between two species

दरअसल कुछ लोगो में एक खास बात पाई जाती है वे किसी चीज या thought की कल्पना कर उसे किसी व्यक्ति को भेजते है जब वो सो रहा होता है. ज्यादा अभ्यास होने पर ये जागते हुए भी किया जा सकता है लेकिन इस समय व्यक्ति को Day dreaming जैसा अहसास होता है जिसे वो ज्यादा गौर नहीं करता है. सोते समय हम किसी खास सन्देश को माध्यम तक भेजते है तो उसे सपने में वो सन्देश मिलता है और वो उसे फॉलो करने लगता है.

ये एक ऐसी खास एबिलिटी है जिसके जरिये आप मिलो दूर के व्यक्ति को सिर्फ सपनो के माध्यम से अपने पास बुला सकते है. psychic dream को लेकर काफी सारे experiment हो चुके है और उन्ही में से कुछ में किसी व्यक्ति को इतना प्रभावित किया जा चूका है की सिर्फ सपनो के माध्यम से उसे ये लगने लगता है की वो उस जगह पर लम्बे समय तक रहा है जहाँ वो हकीकत में कभी गया ही नहीं था.

Leave a Comment