शादी के बाद अपने पार्टनर के अलावा किसी अन्य महिला से संबध रखना ( जिसे समाज स्वीकार नहीं करता है ) extra marital affairs कहलाता है. अगर आप शादीशुदा है और अपनी लाइफ में खुश है तो आपको बाहर किसी महिला से एक हद से ज्यादा रिलेशन नहीं बनाने चाहिए.
ये न सिर्फ आपकी बल्कि एक हद तक उस महिला की लाइफ को भी affect करता है जिसके साथ आप रिलेशन में है.
Extra-marital affairs की सबसे बड़ी वजह है एक कंपनी में काम करते हुए अपने साथी के साथ आकर्षण का बढ़ जाना. जब हम किसी कंपनी में या बाहर काम करते है तब हम दूसरे लोगो के संपर्क में आते है.
ऐसे में अगर एक महिला का पुरुष के साथ या पुरुष का महिला के साथ आकर्षण बढ़ जाता है तो ये एक नए रिश्ते को जन्म देता है जिसे सोसाइटी में सही नहीं माना जाता है. अगर समय रहते हुए Warning Signs of an Extramarital Affair को नोटिस कर लिया जाए तो हम इससे बच सकते है.
Extra-marital affairs के होने के पीछे कई वजह हो सकती है लेकिन, अगर आप शादीशुदा है तो आपको इससे बचना चाहिए. ये आपके रिश्ते को ख़राब कर देती है. अगर आप अपने पार्टनर के साथ इसके बारे में बात करना चाहते है तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए.
आपकी एक गलती आपके रिश्ते में भरोसे को तोड़ देती है. इसलिए समय रहते एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से बाहर कैसे निकलें के लिए बताये गए टिप्स को फॉलो करे और अपने पार्टनर के साथ रिश्ते को आगे बढाए.
Extra-marital affairs in India
Extra-marital affairs कोई नया issue नहीं है. एक ही ऑफिस में काम करने के दौरान अपने ही ऑफिस में काम करने वाले लोगो के प्रति आपका आकर्षण बनना स्वभाविक है. अक्सर हम उन इमोशन को घर से बाहर खोजते है जो हमें घर से नहीं मिलते है.
एक सिंपल सा उदाहरण लेते है. एक मिडिल ऐज पुरुष जिसे घर में घुसते ही तरह तरह की बाते सुनने को मिलती है. वो क्या करेगा ?
भारतीय महिलाए घर में घुसते ही पुरुषो को अपने पूरे दिन के issue और समस्या को गिनवाना शुरू कर देती है. वे ये नहीं देखती है की उनका पार्टनर दिन भर ऑफिस में भी सुनकर ही आया है तो उनके मूड को लाइट बनाया जाए.
ऐसी स्थिति में ऑफिस में अगर कोई महिला उन पुरुष के साथ प्यार से बात करे तो स्वभाविक है की उनका आकर्षण बढे.
ये हर जगह की कहानी है और अब तो जो महिलाए किसी सत्संग या बाबा के पास अपने पति के बारे में कुछ कहती है तो वे सीधा यही सवाल करते है.
घर में पति के आने के बाद क्या करते है ?
खैर सीधी सी बात है अगर किसी को घर से प्यार नहीं मिलता है तो वो बाहर ही तलाश करेगा. इसमें पुरुष ही नहीं महिला भी शामिल है.
Extra-marital affairs and why they happen in Hindi
Extramarital affairs के होने की वजह तो हम जान गए है लेकिन, इसके होने की ये एक वजह काफी नहीं है. ऐसी कई वजह है जो एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को बढ़ावा देती है.
पार्टनर के प्रति आकर्षण ख़त्म होना, रिश्ते में जिम्मेदारियों की वजह से दूरियां बढ़ जाना और पार्टनर का आपको ignore करना जैसी दूसरी कई वजह है.
इसके अलावा महिलाओं को घर से बाहर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बनाने के लिए जो फैक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित करता है वो है उनके पार्टनर का उन पर ध्यान ना देना.
महिलाए पुरुषो से ज्यादा emotional होती है और इसी वजह से उन्हें भावनाओ में लेकर बहलाया जा सकता है. इसका मतलब ये नहीं है की उनकी भावनाए उनकी कमजोरी है ये उनकी सबसे बड़ी ताकत भी है.
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे अपने पॉर्टनर के साथ अच्छे संबंध न होना, अपने पॉर्टनर पर ट्रस्ट न होना, जबरदस्ती शादी करना, लाइफ में हद से ज्यादा व्यस्त रहना, पॉर्टनर से दूर रहना आदि.
पढ़े : 8 मुख्य कारण जिनकी वजह से वशीकरण का उपाय काम नहीं करता है वशीकरण के फ़ैल होने की सबसे बड़ी वजह
What are the signs of extra marital affairs?
ऐसे कई signs of extra marital affairs है जो आप अपने पार्टनर में नोटिस कर सकते है. अचानक से आ रहे कई बदलाव है जिन्हें आप अपने पार्टनर में नोटिस कर सकते है जैसे की
- Avoids eye contact with you यानि बात करने में अब वो confidence नहीं रहता है.
- Talks continually about the unknowns of the future किसी अनजान भविष्य की लगातार कल्पना करना.
- intimacy relationship बनाने में दूरिया बना लेना. Extra-marital affairs की वजह से आप अपने पार्टनर को ignore करना शुरू कर देते है.
- Makes excuses for not spending time alone with you आपके साथ टाइम स्पेंड ना करने के लिए बहाने बनाना शुरू कर देना.
- Acts unusually guilty when you do something nice for him/her जब आप उनके लिए कुछ अच्छा करते है तो वे खुद को दोषी मानने लगते है की वे आपके साथ अच्छा समय नहीं बिता पा रहे है.
- Quits complimenting you on your physical attractiveness आपके आकर्षण को लेकर भाव देना बंद कर देना.
- Stops saying, “I love you” and even acts rudely to you आपके लिए प्यार भरे शब्दों का इस्तेमाल कम कर व्यवहार में रूखापन लाना.
- Starts buying you gifts to ease his or her guilt अचानक ही आपके लिए गिफ्ट लाना शुरू कर देना.
ये ऐसे signs of extra marital affairs है जिन्हें महिलाए बेहद कम टाइम में नोटिस कर लेती है. आमतौर पर महिलाए पुरुषो के Extra-marital affairs को पकड़ने में माहिर होती है. अगर आपको लगता है की आप लम्बे समय तक बच सकते है तो ये आपकी भूल है.
Types of extra-marital affairs and why they happen
अपने पार्टनर के प्रति आपका आकर्षण ख़त्म होने लगा है और दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगी है तो आपको सिर्फ एक ही वजह के पीछे नहीं पड़ना चाहिए. ऐसी कई वजह होती है जो Extra-marital affairs की वजह बनती है.
जरुरी नहीं है की ये सिर्फ Physical relationship के लिए ही हो इसके अलावा ऐसी कई वजह होती है जो घर से बाहर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के लिए जिम्मेदार होती है.
- Only-lust affairs: अपने साथी के लुक को लेकर आपका आकर्षण धीरे धीरे वासना में बदल जाता है और आप शारीरिक तौर पर उनके साथ संबध बनाने के लिए अफेयर रखना शुरू कर देते है.
- Emotional affairs: जैसे जैसे उम्र बढती जाती है वैसे वैसे साथी के साथ हमारे emotional attachment में कमी आने लगती है. ऐसी स्थिति में घर से बाहर कोई ऐसा हो जो आपको समझे. ऐसे पार्टनर के साथ लगाव रखना आपकी नजर में गलत नहीं है लेकिन, उनकी वजह से अपने पार्टनर से दूरियां बना लेना जरुर गलत है.
- Resentment/Revenge affairs: अगर आपका पार्टनर आपके साथ अच्छा बर्ताव नहीं करता है, दबाव बनाकर रखता है या फिर आपको समझने की कोशिश ना करे तब भी आप घर से बाहर किसी और के प्रति आकर्षित हो सकते है. महिलाए Extra-marital affairs तब करती है जब उनका पार्टनर काफी अमीर होता है और उनके साथ टाइम बिताने की बजाय दूसरे लोगो के बिजी रहता है. ये शहरो और महानगरो में आम है.
- Imaginary affairs अगर कोई आपके साथ कुछ समय के लिए होता है और आप quality time enjoy करते है तो धीरे धीरे आपकी कल्पना आपको ये मानने के लिए मजबूर कर देती है की आपका उनके साथ अफेयर चल रहा है. उदाहरण के लिए Gym में आपका पार्टनर, सुबह योग क्लास के दौरान बना आपका दोस्त.
- Body and soul affairs अगर आप अपने पार्टनर के साथ खुश नहीं है और आपको कोई ऐसा मिलता है जिसकी और आपकी सोच एक जैसी मिलती है तो आप उनकी तरफ आकर्षित होना शुरू कर देते है. ये physical relationship से ज्यादा spiritual relationship होती है. ऐसे किसी के साथ टाइम स्पेंड करना जो आपके जैसी सोच रखता है आपको खुलकर जीने में हेल्प करता है.
ये सब कुछ Extra-marital affairs के common types है जो एक पुरुष या महिला को घर से बाहर रिलेशन बनाने पर प्रेरित करते है. कुछ हद तक extra marital affairs को सही भी मान लिया जाए तब भी हम ऐसे समाज में है जहाँ इसे अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है.
Read : दिवाली पर की जाने वाली टॉप 5 तंत्र की मंत्र की साधनाए दिवाली के पर्व पर की जाने वाली तंत्र साधना
एक्स्ट्रा मैरिटल के लिए ये ग्रह हैं जिम्मेदार
यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र और बुध की युति दशम भाव या फिर सप्तम या लग्न भाव में हो तो यह अशुभ संकेत होता है.
यह बताता है कि व्यक्ति के कई विवाह हो सकते हैं. जिनकी कुंडली में मंगल और शुक्र की युति सप्तम, लग्न या फिर दशम भाव में हो तो ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक यह अच्छा संकेत नहीं होता.
दशम भाव में वृष या फिर तुला राशि हो, शुक्र, शनि और बुध ग्रह उसी भाव में हों तो यह भी विवाहेत्तर संबंधों को दर्शाते हैं.
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से बाहर कैसे निकलें? अपनाएं ये 5 टिप्स
अगर आपको अपनी गलती का अहसास है और अब आप अपने पार्टनर के पास वापस लौटना चाहते है तो उन्हें एकदम से Extra-marital affairs के बारे में ना बताये.
कई बार आपका confess करना उन्हें तकलीफ नहीं देता है बल्कि जिस समय और जगह पर आप उन्हें सबकुछ बताते है वो ज्यादा तकलीफ देता है.
Extra-marital affairs से बाहर आने के लिए आप निम्न टिप्स को फॉलो कर सकते है.
- एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से आपका रिश्ता ख़राब हो सकता है और कई मामले में ये तलाक तक भी जा सकता है इसलिए समय रहते अपने पार्टनर से बात करना आपको इससे बाहर निकलने में हेल्प कर सकता है.
- अगर आप नहीं चाहते है की Extra-marital affairs आपकी लाइफ को और ज्यादा ख़राब करे तो समय रहते ही अवैध रिश्तो को ख़त्म कर दे. अफेयर से बाहर निकलने से पहले उस व्यक्ति को इसके बारे में जानकारी दे और बताये की ये अब आपकी Personal life को ख़राब कर रहा है.
- अपने पार्टनर के साथ टाइम बिताए क्यों की इस वक़्त आपका उनके साथ बोन्डिंग होना बेहद जरुरी है. जब आप अपने पार्टनर को सच बताते है तो कुछ समय के लिए मन मुटाव हो सकता है लेकिन आपका पार्टनर आपसे ज्यादा समय दूर नहीं रह सकता है.
- अपनी शादी को लेकर खुलकर बात करे क्यों की ज्यादातर पुरुष अपने शादी को छुपाते है. जब वे Extra-marital affairs में होते है तब वे अपने पार्टनर के बारे में बाहर जानकारी शेयर नहीं करते है. अगर आप अपने पार्टनर के बारे में बात करेंगे तो शायद महिला इसके बारे में सोचेगी और आपको जाने दे.
- अगर आप अपने स्तर पर मामले को सुलझा नहीं पा रहे है तो मैरिज काउंसलर / Marriage or Relationship Counselor की मदद ले सकते है. वे आपको मामले को handle करने के लिए बेहतर गाइड कर सकते है.
ये सब टिप्स आपको एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से बाहर निकलने में हेल्प करेंगे. बेहतर होगा की आप एक गलती को बार बार ना दोहराए.
Read : दुश्मन से छुटकारा पाने के लिए शक्तिशाली मारण मंत्र का प्रयोग शत्रु दमन के लिए
Extra-marital affairs in India conclusion
महिलाए बड़ी आसानी से signs of extra marital affairs को नोटिस कर पुरुषो की गलती को पकड़ सकती है.
अगर आप Extra marital relationship रखते है तो ये आपकी married life को ख़राब कर सकती है. अगर आपके पार्टनर ने आपके साथ चीट किया है तो इसमें कही न कही आपकी गलती भी हो सकती है.
शारीरिक आकर्षण को छोड़ दे तो बाकि के दूसरे common affair types में पार्टनर की कमी की वजह से Extra-marital affairs होते है. ऐसे में अगर आप अपनी कमी को दूर करे और पार्टनर को समझे तो वे बाहर रिलेशन नहीं रखेंगे.
वैसे आपको बता दे की extra marital affairs के अपने फायदे भी है जो आपकी marriage life को boost दे सकते है. इसके बारे में हम अगली पोस्ट में बात करेंगे.
अगर आप अपनी गलती को समझते है तो एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से बाहर निकलने के लिए इन टिप्स को फॉलो कर सकते है. ये आपको अपने खुशहाल रिश्ते में फिर से जाने में हेल्प करेंगे.