एक दिवसीय भूत साधना या फिर प्रत्यक्ष भूत सिद्धि जैसी साधनाए गुरु के सानिध्य में करनी चाहिए. इस तरह की साधना को गुरु से ग्रहण कर आप घर पर भी कर सकते है. अदृश्य शक्तियों के बारे में कई शास्त्रों में उल्लेख मिलता है कि आत्माएं दो तरह की होती है एक तो अच्छा और दूसरी बुरी। ये आत्माएं जिस किसी पर प्रसन्न हो जाये या उन्हें कोई अपने वश में कर लें तो वे उनकी हर मनोकामना तत्काल पूरी कर देती है। तंत्र शास्त्र के अनुसार कुछ तांत्रिक प्रयोग करके आत्माओं से संपर्क किया जा सकता है।
तंत्र शास्त्र, काली विद्या में पारंगत लोग, जैसे सिद्ध योगी, अघोरी, तांत्रिक आदि जो कठोर कठिन साधना करके ऐसा कुछ करने में सक्षम हो पाते हैं। तंत्र के जानकार कहते हैं कि आत्माएं दो तरह की होती है और दो तरीके से उनके संपर्क हो पाता है। एक तो विशेष मंत्रों की घोर साधना करके या फिर कुछ आत्माएं स्वयं ही किसी से संपर्क कर लें। कुछ आत्माएं बहुत अच्छी होती जो बिना कहे भी किसी नेक इंसान की मदद करते रहती है। वहीं बुरी आत्माओं को वश में करके उनसे अच्छे और बुरे कार्य़ करवाएं जा सकते हैं.