असावरी देवी का शाबर मंत्र और इसकी विधि का उल्लेख आपको प्राचीन शाबर मंत्र के ग्रन्थ में मिल जायेगा. शाबर मंत्र के अलग अलग प्रकार में हम गुरु गोरखनाथ, लोना चमारी या फिर लोक देवी देवता की आन जैसे शब्दों के बारे में काफी कुछ सुनते है.
हो सकता है की आपके लिए देवी असावरी का नाम सुनना नया नया हो लेकिन जिन साधको का इंटरेस्ट प्राचीन शाबर मंत्र की गुप्त विधियों में है उनके लिए ये नया नाम नहीं है.
आज के इस आर्टिकल में हम असावरी देवी का शाबर मंत्र और इसकी विधि के बारे में बात करने वाले है.
देवी असावरी शाबर मंत्र की सिद्धि और जागरण में काफी अहम् स्थान रखती है. ऐसा माना जाता है की अगर आप इनकी सिद्धि कर लेते है तो कुछ शाबर मंत्र पर आपका कण्ट्रोल अपने आप आ जाता है और आपके लिए गुप्त शाबर मंत्रो को समझ पाना आसान हो जाता है.