Hidden Green Aura Color Meaning in Hindi. अगर आप spiritual community से जुड़े हुए है या फिर अभ्यास कर रहे है तो आपको aura color meaning and effect के बारे में पता होना चाहिए.
अगर आपको अपने औरा कलर के बारे में जानते है तो आप खुद के बारे में ज्यादा से ज्यादा पता कर सकते है.
हम पहले भी Aura energy field के बारे में बात कर चुके है. इसी कड़ी में आज green aura meaning के बारे में बात करने वाले है. अगर आप Spirituality में believe करते है तो आपको meaning of the 5 types of green auras के बारे में जरुर जानना चाहिए.
जिनका औरा ग्रीन कलर का होता है वे हमेशा बैलेंस रहते हुए खुशहाल लाइफ को एन्जॉय करते है और उन्हें कभी किसी चीज की कमी महसूस नहीं होती है. अगर आप Green Aura Color Meaning के बारे में और ज्यादा जानना चाहते है तो इस आर्टिकल के जरिये सही जानकारी हासिल कर सकते है.
इनकी साइकिक एबिलिटी भी जाग्रत होती है जिसकी वजह से ये दूसरो के इमोशन और एनर्जी को आसानी से पढ़ सकते है. अनाहत चक्र को आत्मा और धरती के बीच का सेतु माना जाता है क्यों की ये हमें बैलेंस बनाता है.अगर आप किसी व्यक्ति के आसपास होने पर उनके बिना कुछ बोले ही मन की बात को समझ जाते है तो इसका मतलब ये है की आपका अनाहत चक्र एक्टिव है. चक्र की उर्जा और औरा एनर्जी के बैलेंस रहने पर आप ऐसे निर्णय ले पाते है जो सही साबित होते है.
Green Aura Color Meaning
The aura जिसे हम Bioenergy के नाम से भी जानते है हमारे physical body के चारो तरफ का एक आवरण है जिसमे हमसे जुड़ी हर बारीक़ डिटेल होती है. ये हमारे 7 energy chakra से link होती है और उनसे प्रभावित होती रहती है.
अगर चक्र की एनर्जी में कुछ बदलाव होता है तो वो आपके औरा को प्रभावित करता है और ठीक ऐसे ही आपके औरा में बदलाव आपके उर्जा चक्र को प्रभावित करता है.
Green aura energy field आपके Heart chakra यानि अनाहत चक्र से जुड़ी है. अगर किसी व्यक्ति का ग्रीन औरा ज्यादा मात्रा में बन रहा है तो इसका मतलब है उसका अनाहत चक्र जाग्रत है और वो लव जैसे इमोशन को आसानी से ले और दे सकते है.
ग्रीन औरा जिनका strong होता है आप उनमे ये क्वालिटी नोटिस कर सकते है.
- emotionally balanced
- loving
- free to enjoy life
- harmonious personality
- strongly connected to nature
Green Aura Color Meaning in relationship and personality को समझे. यहाँ पर प्रकृति से जुड़ाव सबसे अहम् है क्यों की ये हमें दूसरो से जुड़ने में हेल्प करता है. अगर आप खुद को नकारात्मक महसूस करने लगे है तो कुछ समय नेचर के बीच गुजारे. इसकी Cleansing property हमारे एनर्जी को बैलेंस करती है.
जब किसी व्यक्ति की negative feelings and energies को cleanse किया जाता है तो healthy and balanced personality develop होती है. इसके साथ ही एक healthy and balanced energetic body का निर्माण होता है.
अगर आप प्राकृतिक रूप से खुद को बैलेंस करना चाहते है तो आपको नेचर के बीच समय बिताना चाहिए.
ग्रीन औरा का होना काफी अच्छा संकेत है. ये दर्शाता है की आप balance and harmony की स्टेट को अचीव कर चुके है. आप emotionally and spiritually भी बैलेंस है जिसकी वजह से आप खुद को आसानी से दूसरो के साथ कनेक्ट कर सकते है.
What does it mean when your aura color is green?
हम सब अपने आसपास एक एनर्जी को हमेशा ट्रान्सफर करते रहते है जो हमें हमारे व्यक्तित्व और विचारो के बारे में बारीक़ डिटेल लिए हुए होती है.
ग्रीन औरा में भी 5 प्रकार है और हर कलर का अपना एक महत्त्व है. अनाहत चक्र और औरा एनर्जी फील्ड के बीच का कनेक्शन आपके व्यव्हार और मूड को प्रभावित करता है. जिन लोगो का अनाहत चक्र बैलेंस स्टेट में होता है वे compassion, forgiveness, gratitude, self-understanding जैसे इमोशन में बैलेंस होते है.
उनका नेचर और खुद के साथ एक बैलेंस कनेक्शन होता है जो उन्हें दूसरो से जुड़ने में मदद करता है. Green Aura Color Meaning में और भी कई अहम् बदलाव शामिल है जो आपको दूसरो से अलग बनाते है.
हमारा अनाहत चक्र earth and spirit के बीच एक सेतु का काम करता है. ये बदलाव को दर्शाता है फिर चाहे वो किसी तरह का बदलाव ही क्यों ना हो. हर वो बदलाव जो हमारे अन्दर होता रहता है इस चक्र से जुड़ा है.
ग्रीन औरा कलर में भी अलग अलग प्रकार है इसलिए आपको हर कलर के आपके व्यक्तित्व में पड़ने वाले बदलाव की पहचान करना चाहिए.
Read : 10 ऐसी जगह जिन्हें बनाने के लिए लोगो ने शैतान के साथ डील की और अपनी आत्मा का सौदा किया
Dark green aura color meaning
डार्क ग्रीन कलर का औरा Old soul को दर्शाता है जो हाल ही में Darkness से light में आयी है.
गहरा रंग इस बात का संकेत है की उनका चक्र हाल के बदलाव से पहले या तो पूरी तरह बंद हो चूका था या फिर बैलेंस नहीं था. इस वजह से उन्हें forgive, forget में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है और वे खुद को emotionaly balance नहीं कर पा रहे है.
Dark Green Aura Color Meaning ये दर्शाता है की व्यक्ति multiple incarnations से गुजरता है जिसकी वजह से कुछ बदलाव उन्हें upset and disappointment से भर देते है.
ओल्ड सोल अपना ज्यादा समय कर्म में फंसे रहने में गुजारते है जिसकी वजह से उन्हें सबक मिलते है और आगे चलकर उन्हें अपने कर्मो का अंजाम भी भुगतना होता है.
Dark green aura meaning के और भी कई मतलब निकाले जा सकते है जैसे की डार्क ग्रीन कलर के औरा के मालिक आध्यात्मिक रूप से मजबूत होते है और उनमे एवरेज से ऊपर की समझ होती है.
इनके चारो तरफ एक आकर्षण होता है जो लोगो को उनकी तरफ खींचता है. ये उन्हें mystical and different बनाता है लेकिन अच्छे मायने में ना की बुरे.
यही एक वजह है की कुछ लोग इनकी तरफ आकर्षित होते है वही कुछ लोग इनसे कुछ हद तक भयभीत भी होते है.
संक्षेप में dark green aura color meaning को समझे तो ये open and balanced heart chakra को दर्शाता है. ये अभी खुद की तलाश में लगे हुए है ताकि अपने इमोशन को बेहतर समझ सके.
इन्होने हाल ही में अपने लाइफ के डार्क साइड को फेस किया है और लाइट की पहचान की है जो इन्हें spiritualy strong बनाती है.
Light Green Aura
लाइट ग्रीन औरा कलर का मतलब purity, empathy, forgiveness, healing, and enlightenment से है. Light green aura का एक्टिव होना very open and well-balanced heart chakra को दर्शाता है.
Green Aura Color Meaning के अनुसार ये बहुत साफ दिल के होते है और दूसरो से प्यार करते है. Dark green auras के विपरीत Light Green Aura वाले लोग emotionally healed होते है और अपने दिल की सुनने वाले होते है.
ये लोग माफ़ करने में यकीन रखते है और दूसरे लोगो के साथ compassion and empathy develop करने में यकीन रखते है.
ये अब भी Healing से गुजर रहे है लेकिन, अब इन्होने एक लेवल को पार कर लिया है जिसकी वजह से इनका अनाहत चक्र पूरी तरह खुल चूका है.
ये ओल्ड सोल की तुलना में नए होते है जिन्होंने हीलिंग से गुजर कर खुद में पॉजिटिव इमोशन को ज्यादा से ज्यादा विकसित कर लिया है. इनकी एनर्जी वाइब्रेशन लोगो को न चाहते हुए भी इनकी तरफ आकर्षित करती है और वे इनकी लाइफ का हिस्सा बनना चाहते है.
इस वजह से ग्रीन औरा के मालिक healers, psychics, therapists, doctors, social workers जैसी फील्ड से जुड़े हुए होते है.
Lime green aura color meaning
Lime green aura जो की positivity, abundance, and creativity, playfulness, enthusiasm, and vitality को दर्शाता है. Lime Green Aura का ज्यादा मात्रा में होना इस बात का संकेत है की अनाहत चक्र न सिर्फ पूरी तरह ओपन है बल्कि बैलेंस्ड स्टेट में भी है.
Green Aura Color Meaning के अनुसार ऐसे लोग लाइफ में अपनी खुशियों पर ज्यादा ध्यान देते है और उन एक्टिविटी में शामिल रहते है जो इन्हें अन्दर से खुश रखे.
किसी भी काम की शुरुआत से पहले इनमे उमंग और उत्साह साफ देखा जा सकता है और अपने काम को ये संकल्प के साथ पूरा करते है.
इस कलर को सूर्य की एनर्जी से भी जोड़ा जाता है इसलिए जिनमे लाइम कलर औरा होता है उनके अन्दर एनर्जी की मात्रा दूसरो की तुलना में कही ज्यादा होती है. इस एनर्जी की वजह से वे अपनी फील्ड में बेहतर परफॉर्म कर पाते है.
ऐसे लोग अपने पैशन और इंटरेस्ट को पूरा करने वाले होते है. lime Green Aura Color Meaning के और भी कई मतलब निकाले जा सकते है.
इन्होने अपने लाइफ में या गुजर चुके वक़्त के दौरान काफी ज्यादा इमोशनल हीलिंग की होती है जिसकी वजह से इनके अन्दर प्यार जैसे भाव को निस्वार्थ लेने और देने की क्वालिटी होती है. इसके अलावा ये अपनी लाइफ में काफी ज्यादा क्रिएटिव होते है.
Read : 10 ऐसी तकनीक जो आपकी हकीकत को मनचाहे तरीके से बदल सकती है How to Shift Reality Fast For Beginners
Mint green aura color meaning
जिन लोगो का औरा कलर mint green होता है वे harmony, and balance को दर्शाते है. जिनका औरा मिंट ग्रीन होता है वे जमीन से जुड़े हुए व्यक्तित्व के साथ साथ peaceful and calm होते है.
निस्वार्थ प्रेम की भावना इनमे भी होती है लेकिन, इनका ज्यादा फोकस peace and solitude पर होता है क्यों की ये हर हाल में खुद को बैलेंस रख सकते है. प्रकृति से इनका जुड़ाव देखते ही बनता है जिसके साथ ही इनका adventurous nature इन्हें दूसरो से अलग बनाता है.
सिर्फ इतना ही नहीं ये कलर sharp emotional intelligence जैसे क्वालिटी को भी दर्शाता है.
mint green aura color meaning के अनुसार ऐसे लोग अपने इमोशन को बेहतर समझते है और किस जगह कैसे रियेक्ट करना है अच्छे से जानते है. इसके अलावा ये दूसरो की भावनाओ को भी अच्छे से समझते है.
इनकी ये क्वालिटी इन्हें very well-grounded, calm, and collected बनाती है.
इस स्टेट को हासिल करने के लिए बहुत ज्यादा Inner healing की जरुरत पड़ती है इसलिए ऐसे लोग Positive emotion से भरे हुए होते है.
इनकी पहचान करना आसान है क्यों की ये well organized and very reliable होते है. इनकी very good decision-making skills और ये feelings and reasoning के बीच के फर्क को काफी आसानी से मैनेज कर सकते है.
ये अपने दिल की सुनते है लेकिन दिमाग से काम लेते है जो की सही निर्णय का चुनाव करने में सबसे ज्यादा हेल्पफुल है. यही वजह है की इनकी लाइफ में लिए गये ज्यादातर फैसले सही साबित होते है.
Emerald Green Aura Color Meaning
जिन लोगो के Aura energy field में emerald green aura ज्यादा होता है वे Intense Love, Spirituality, Mysticism, Healing Abilities, High Intelligence, And Power को दर्शाते है.
ऐसे लोगो को spiritually powerful people माना जाता है क्यों की ये अपने आसपास positive mysticism को radiate करते है जो दूसरे लोगो को इनकी तरफ आकर्षित करती है.
इनकी सबसे खास बात strong healing abilities है जो इनके लिए खुद और दूसरो को heal करने में मदद करती है. ऐसे ही कुछ और Green Aura Color Meaning है.
इनका अनाहत चक्र ओपन होता है और पूरी तरह बैलेंस होता है जिसकी वजह से इनका high emotional intelligence इन्हें दूसरो से अलग बनाता है.
इनकी ये खास बात इन्हें हीलिंग जैसे प्रोफेशन में ले जाती है. ये लोगो के इमोशन और एनर्जी को आसानी से पढ़ सकते है जिसकी वजह से इन्हें पता होता है की दूसरो को कैसे हीलिंग देनी है.
साइकिक एबिलिटी भी कुछ हद तक इनमे विकसित होती है जो इनके high spiritual level को दर्शाती है. अगर इनका डार्क साइड है तो ये उसे अच्छे से मैनेज करते है और अपने डेली लाइफ में दूसरे कामो में सही क्षमता को हासिल करते है.
इनका नेचर के साथ बहुत ही गहरा कनेक्शन होता है जो इन्हें creativity and the ability to be abundant जैसी क्षमता का मालिक बनाता है.
संक्षेप में Green Aura Color Meaning को समझे तो ये लोग strong spiritual abilities के मालिक होते है. ये काफी रेयर देखने को मिलता है इसलिए ये दूसरो के लिए प्रेरणा होते है. उनकी warm, magnetic energy दूसरो को उनकी तरफ आकर्षित करती है.
ज्यादातर ऐसे लोग आपको healers, mystics, shamans, writers, artists, or actors जैसी फील्ड में देखने को मिलेंगे.
Read : अपनी लव लाइफ को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए अपनाए ये 7 बदलाव
Spiritual Meaning of the Green Aura and the Chakras
ग्रीन कलर औरा अनाहत चक्र से कनेक्टेड है और ये well-balanced and open heart chakra को दर्शाता है. इसका मतलब है की ये लाइफ को दिल से जीते है और इनकी निस्वार्थ प्यार की भावना इन्हें दूसरो से जोड़ती है.
According to healer green aura color meaning आपके लिए नए नए अवसर को बनाता है जो एक ऐसी लाइफ की तरफ इशारा करता है जो prosperity से भारी हुई है.
इनकी ये क्वालिटी दूसरे चक्र को भी बैलेंस रखने में मदद करती है. इनके दूसरे चक्र भी सही तरह से काम करते है और लाइफ को बैलेंस बनाए रखते है.
जितना ज्यादा समय आप नेचर में बिताते है उतना ही आपका अनाहत चक्र बैलेंस होता जाता है. इस चक्र का जाग्रत होना दर्शाता है की व्यक्ति जमीन से जुड़ा हुआ है.