मनुष्य शुरू से ही अपने त्रिकाल को लेकर सजग रहा है. ऐसी कोई त्रिकाल ज्ञान साधना जिसके द्वारा भूत भविष्य का दर्शन हो जाए या फिर कोई शाबर मंत्र जिसके जरिये हमें अपने तीनो काल की घटनाओ का पता चल जाए.
आज की पोस्ट में हम बात करने वाले है भूत भविष्य दर्शन साधना के बारे में जिसमे अलग अलग तरीको द्वारा अपने काल का ज्ञान करना और सरल साधना के बारे में जानेंगे. हमने कई बार देखा होगा की कुछ लोग crystal ball, tarot card and future telling के जरिये आपका भविष्य बताते है इसके पीछे intuition power को मजबूत बनाना ही है. अपना खुद का और दुसरो का भविष्य जानने के लिए बात करते है ऐसी ही कुछ साधनाओ के बारे में.