किसी का दिमाग पढने के लिए आपको सिर्फ कुछ बेसिक चीजो पर ध्यान देने की जरुरत है. आज हम कुछ ऐसे 8 Principles Of Psychological And Hypnotic Mind Reading in Hindi के बारे में बात करने वाले है जो आपको किसी को देखते ही उसके बारे में प्रेडिक्शन करने की क्षमता दे सकते है.
किसी का दिमाग पढने के लिए आपको सिर्फ एक स्किल पर काम करने की जरुरत है powers of observation यानि आप चीजो को कितना गहराई से समझ पा रहे है. यहाँ पर एक नया कांसेप्ट है hypnotic mind reading यानि सामने वाले के बारे में ऐसी बाते बताना जिनसे वो खुद अनजान हो.
हमारे दिमाग में क्या चल रहा है या फिर हम क्या कुछ करने वाले है ये हमारे एक्शन और बोलने के तरीके से अंदाजा लगाया जा सकता है. एक एक्सपर्ट हमेशा अपने क्लाइंट के विचारो को उस तरफ मोड़ने की कोशिश करता है जिस तरफ वो चाहता है.

सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन, क्या आपने कभी गौर किया है की जब कोई व्यक्ति किसी का दिमाग पढने की कोशिश करता है तब वो असल में उसके विचारो को एक खास दिशा में ले जाने की कोशिश करता है.
माध्यम अपने विचारो को लेकर फ्री होता है लेकिन एक्सपर्ट जब दिमाग पढने का दिखावा कर रहे होते है तब वे उनके विचारो को एक खास पैटर्न में बदलने की कोशिश करते है. ये एक तरह से माहौल बनाने की प्रोसेस है. अगर आपने इसे सीख लिया तो आप किसी का दिमाग सिर्फ उसके हाव भाव और विचारो से ही पढ़ सकते है.
What is Hypnotic Mind Reading in Hindi
अब तक आपने Psychology mind reading tricks in Hindi के बारे में काफी कुछ जान लिया होगा. भारत में इस वक़्त इस टॉपिक पर 2 लोगो के बारे में काफी चर्चा हो रही है पहला धीरेन्द्र शास्त्री जी और दूसरा सुहानी शाह. दोनों ही दिमाग पढ़ते है या फिर उन्हें व्यक्ति के सामने आते ही उसके बारे में पता चल जाता है.
इससे आप आध्यात्म माने या फिर विज्ञान लेकिन ये आपके मन की शक्ति ही है जिसे जाग्रत करने के लिए आपको अभ्यास की जरुरत है. Hypnotic Mind Reading वास्तव में Mind Reading tricks से थोड़ा एडवांस है.
mind reading में हम व्यक्ति के दिमाग में चल रहे विचारो पर फोकस होते है जिसके अनुसार वो हरकत करता है और बॉडी लैंग्वेज बनाता है वही Hypnotic Mind Reading में हम सामने वाले की बॉडी लैंग्वेज और सूक्ष्म गतिविधि को नोटिस करते है उसके दिमाग पर नहीं.
Mind reading में आप विचारो पर फोकस होते है और उसे एक जगह पर केन्द्रित होने पर मजबूर करते है जबकि इसमें आप बिना मजबूर किये दिमाग में क्या चल रहा है उसे जान पाते है.
अगर आप भी Hypnotic Mind Reading Course में रूचि रखते है तो आपको 8 बेसिक बातो को सीखना होगा.
How to learn Hypnotic Mind Reading Course in Hindi
की इस वक़्त काफी ज्यादा डिमांड बढ़ चुकी है. हमें लगता है की हम एक कोर्स करेंगे और किसी का भी दिमाग पढ़ सकते है लेकिन, अगर आप वाकई इसमें एक्सपर्ट बनना चाहते है तो आपको लगातार कम से कम 5 साल तक मेहनत करनी पड़ेगी.
Mentalism, mind reading in psycholgy and Hypnotic Mind Reading ये सब आप किसी कोर्स या जगह पर नहीं सीख सकते है. बेसिक सीखने के बाद आप जितना ज्यादा अभ्यास करेंगे उतना ही आपकी स्किल मजबूत होगी.
mind reading और Hypnotic Mind Reading इन दोनों में एक साफ अंतर देखा जा सकता है.
माइंड रीडिंग के दौरान माध्यम झूठ का सहारा ले सकता है और आपके रीडिंग से बच सकता है लेकिन, Hypnotic Mind Reading के दौरान हम माध्यम की सूक्ष्म गतिविधि यानि बॉडी लैंग्वेज पर भी अध्ययन करते है.
इस वजह से वे ऊपर चाहे कितना भी झूठ बोलने की कोशिश करे उनका Unconscious mind वही जाहिर करेगा जो हकीकत है.
आइये इसे 8 अलग अलग स्टेप में जानने की कोशिश करते है.
1. Step 1: Meet and Greet
किसी से मिलते वक़्त अगर आप खुद से चलकर उनसे मुलाकात करते है तो ये उन्हें सहज बनाता है. ध्यान रहे की कोई भी व्यक्ति आपके साथ तभी सहज बन सकता है जब आप उन्हें अपना महसूस करवाए.
Hypnotic Or Psychological Mind Reading के लिए ये पहला कदम होता है और आप इसमें तभी सफल हो सकते है जब सामने वाले को आपसे कोई ख़तरा ना हो.
जब भी आप किसी से मिले सबसे पहले उसे सहज और शांत महसूस करवाने की कोशिश करे. ये दो लोगो के बीच की दूरी को कम करने में सबसे कारगर टिप्स है.
2. Step 2: Creating a Cooperative Atmosphere
किसी को सहज महसूस करवाना काफी नहीं है. उन्हें एक ऐसा माहौल दे जहाँ वे अपने आप को फ्री और बिना किसी दबाव के महसूस करे. उनके आसपास मिलनसार माहौल बनाए रखने की कोशिश करे.
नए लोगो से मिलने के दौरान माध्यम अगर खुद को दूसरो के सामने पेश करने में किसी तरह का चैलेंज महसूस करता है तो ये उसके लिए बेहद मुश्किल भरा समय होता है.
ऐसी किसी भी स्थिति में ये संभव है की आप उन्हें कुछ भी करने को कहे तो उन्हें उसमे डाउट महसूस हो. आपको गलत साबित करने के लिए वे कुछ भी स्टेप ले सकते है.
आपके साथ मिलनसार बनने की बजाय वे defense mechanisms अपना सकते है ताकि खुद को आपसे प्रोटेक्ट कर सके. जितना ज्यादा वे खुद को प्रोटेक्ट करेंगे आपके लिए Hypnotic Mind Reading करना मुश्किल बनता जायेगा.
Read : माइंड रीडर सुहानी शाह का धीरेन्द्र शास्त्री को चैलेंज चमत्कार को बताया माइंड रीडिंग की ट्रिक्स
3. Step 3: Creating the Right Atmosphere
तीसरे चरण में आप एक सही माहौल बनाने पर काम कर सकते है. बेहतर होगा की आप क्लाइंट या माध्यम की जरुरत के मुताबिक माहौल बनाने पर ध्यान दे.
अगर आप एक माइंड रीडर की तरह माध्यम पर अपना प्रभाव बना रहे है तो जाहिर है इसके लिए आप कुछ टूल अपना सकते है जैसे की tarot cards, rune stones or astrology charts जिससे सामने वाले को लगे वो जिस तरीके में बिलीव करता है आप उसमे माहिर है.
अगर इसकी बजाय आप मनोवैज्ञानिक पहुँच का इस्तेमाल करते है तो इसके लिए आप बॉडी लैंग्वेज और भाषा का सहारा ले सकते है.
सम्मोहन के जरिये किसी का दिमाग पढने के लिए और भी अलग तरीके है. जो तरीका आपके माध्यम को सहज बनाता है आप उसका सहारा ले सकते है.
4. Step 4: Giving Credit for the Method
लगातार अभ्यास के बाद आप एक बात तो अच्छे से समझ ही जाते है की किस मेथड को आप सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है. आपने देखा होगा की एक्सपर्ट हमेशा खुद को अलग दिखाने के लिए एक खास तरीके के बारे में बात करते रहते है.
आप जिस तरीके में माहिर है उसके लोगो के सामने रखे. इससे दूसरो के बीच आपकी अलग पहचान बनेगी और भरोसा बनेगा.
आप जो माहौल बनाने की कोशिश करते है उसमे आपको ज्यादा सफलता मिलेगी क्यों की अब आपके पास जो व्यक्ति आ रहा है उसे पता है की आप उन्हें किस तरह से हेल्प करने वाले है और ये उन्हें भरोसा बनाने में मदद करता है.
5. Step 5: Giving Credit to Yourself
अगर आप किसी फील्ड में माहिर है तो खुद को उसका क्रेडिट देने में क्या बुराई है. Hypnotic Mind Reading में अगर आप चाहते है की लोग आप पर भरोसा करे तो आपको खुद को एक एक्सपर्ट की तरह दिखाना होगा.
लोगो के दिमाग में आपके लिए एक अलग छवि बननी चाहिए ताकि वे आपसे मिलते वक़्त क्लियर हो की आप उनकी हेल्प कर सकते है.
ये सब बेसिक टिप्स है जो आपके समय की बचत करते है और लोगो से जुड़ाव बनाने में हेल्प करते है. अपनी प्रतिभा को दूसरो के सामने रखे और इसके लिए खुद को क्रेडिट देना सीखे.
Read : आप भी कर सकते है माइंड रीडिंग जानिए कैसे घर पर Mentalism का अभ्यास किया जाता है
6. Step 6: Setting Up Failure
Hypnosis and mentalism में सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये है की आप सामने वाले को जितना ज्यादा खुद को सही साबित करने की कोशिश करेंगे वो आपको गलत साबित करने की कोशिश करना शुरू कर देंगे.
आमतौर पर स्टेज पर जब एक एक्सपर्ट आपको दिमाग पढने के लिए बुलाता है तो आपकी कोशिश रहती है की आप उन्हें खुद को पढने से रोके और इसके लिए आप अलग अलग दिशा में काम करना शुरू कर देते है.
ऐसे में एक्सपर्ट एक ट्रिक्स निकालते है वे खुद को गलत साबित होने देते है ताकि आपका दिमाग इस बात से फ्री हो जाए और आप अपना फोकस थोडा कमजोर कर ले. यही वो समय होता है जब वे आपकी हर एक्टिविटी को नोटिस करते है.
आपने देखा होगा की मैजिशियन या माइंड रीडिंग करने वाले कभी कभी ऐसा जाहिर करते है की वे गलत रीडिंग कर रहे है लेकिन, वास्तव में ऐसा नहीं होता है. वे स्मार्ट होते है और अच्छे से जानते है की आपके दिमाग को कब किस दिशा में मोड़ना है.
Hypnotic Mind Reading के दौरान खुद को हमेशा स्मार्ट दिखाना जरुरी नहीं है. आप सामने वाले को जीतने दे जब तक की फाइनल एक्ट तक ना पहुँच जाए.
7. Step 7: Inquiring into the Past
किसी व्यक्ति की माइंड रीडिंग के दौरान आपको उसके बीते समय के अनुभव के बारे में जानना भी जरुरी है. ये स्टेप क्लाइंट को उनके बीते समय के अनुभव से सीखने में मदद करता है. आपकी नजर में फ़ैल होना क्या है ?
जब कोई व्यक्ति किसी कोशिश में फ़ैल होता है तो वो खुद को अगली बार उस कोशिश में प्रोटेक्ट करने की कोशिश करना शुरू कर देता है. यही वजह है की वो अपने चारो तरफ एक लेयर बना देता है और हम उसकी मदद नहीं कर पाते है.
या फिर ये भी हो सकता है की अगली बार जब भी वो अपने आपको उसी जगह पाए तो उसका बिता अनुभव उसे आगे बढ़ने ही ना दे. आप इसे जितना ज्यादा समय देते है ये उतना ही ज्यादा आपके लिए खतरनाक होता जाता है और आपको सहज होने से रोकता है.
आप जिस व्यक्ति से मिल रहे है अगर उसने किसी व्यक्ति से पहले भी रीडिंग लेने की कोशश की हो और उसमे उसे सफलता नहीं मिली हो तो वो आपके लिए भी वैसा ही माइंडसेट बना सकता है.
Hypnotic Mind Reading and psychology mind reading दोनों में ही आपको ये जरुरी बन जाता है की पहले आप इस कड़ी को समझे और अपने प्रोग्राम में शामिल कर ले ताकि रीडिंग से पहले किसी भी तरह के अवरोध को दूर किया जा सके.
बीते कल के अनुभव जानना जरुरी क्यों है ?
इसकी 3 वजह है जो आपके लिए सामने वाले व्यक्ति के बीते समय के अनुभव को जानना बेहद जरुरी बनाती है. आपने नोटिस किया होगा की डॉक्टर भी दवा देते समय पहले बीते समय के अनुभव जानने की कोशिश करते है ताकि अगर पिछले समय किसी दवा ने फायदा नहीं किया हो तो वे भी उसे देने से बचे.
- व्यक्ति के पीछे के इतिहास को जानना आपको प्रोफेशनल बनाता है.
- व्यक्ति के इमोशन को समझने में मदद करता है.
- सामने वाले व्यक्ति के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करने में मदद करता है.
ये कुछ बेसिक वजह है जो आपको न सिर्फ अपने फील्ड में माहिर बनने में बल्कि सामने वाले को समझने में मदद करेगी.
Read : आप भी बिना किसी के कहे उसके मन की बात जान सकते है इन 5 आसान सी ट्रिक्स के जरिये
8. Step 8: Putting the Client at Ease
आप सामने वाले माध्यम पर जो तकनीक प्रयोग कर रहे है अगर उसे इसके बारे में पता हो और वो उस तकनीक को लेकर सहज हो तो आपके लिए Hypnotic Mind Reading को अप्लाई करना और भी आसान बन जाता है.
आमतौर पर सम्मोहन के लिए हम क्लाइंट को सहज बनाते है तभी हमारे सेशन सही रिजल्ट दे सकते है. अगर क्लाइंट में मन में सम्मोहन को लेकर किसी तरह की गलत धारणा होगी तो आपको उन्हें समझने में मुश्किल का सामना करना पड़ेगा.
क्लाइंट के मन में आपके और आपके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक को लेकर किसी तरह का गलत विचार न हो, ना ही कोई भ्रम हो इस बात का ध्यान रखे.
Hypnotic Mind Reading से दूसरो का दिमाग पढ़े निष्कर्ष
ऊपर शेयर किये गए सभी पॉइंट से आप समझ ही गए होंगे की Psychological and hypnotic mind reading करना आपके लिए संभव है और आप भी इसे अप्लाई कर सकते है.
आपको सिर्फ माध्यम के अन्दर हो रहे बदलाव को नोटिस करना है जो आपको ये समझने में मदद करते है की क्लाइंट क्या सोच रहा है.
सम्मोहन में माहिर एक्सपर्ट इसी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए अपने क्लाइंट के साथ मनचाहे परिणाम हासिल करते है. सबसे पहली शर्त है की आप क्लाइंट को सहज फील करवाए और जब भी मिले पहल करते हुए मिले. बाकि के 7 पॉइंट आप किसी भी आर्डर में अप्लाई कर सकते है.