किसी का दिमाग पढने के लिए आपको सिर्फ कुछ बेसिक चीजो पर ध्यान देने की जरुरत है. आज हम कुछ ऐसे 8 Principles Of Psychological And Hypnotic Mind Reading in Hindi के बारे में बात करने वाले है जो आपको किसी को देखते ही उसके बारे में प्रेडिक्शन करने की क्षमता दे सकते है.
किसी का दिमाग पढने के लिए आपको सिर्फ एक स्किल पर काम करने की जरुरत है powers of observation यानि आप चीजो को कितना गहराई से समझ पा रहे है. यहाँ पर एक नया कांसेप्ट है hypnotic mind reading यानि सामने वाले के बारे में ऐसी बाते बताना जिनसे वो खुद अनजान हो.
हमारे दिमाग में क्या चल रहा है या फिर हम क्या कुछ करने वाले है ये हमारे एक्शन और बोलने के तरीके से अंदाजा लगाया जा सकता है. एक एक्सपर्ट हमेशा अपने क्लाइंट के विचारो को उस तरफ मोड़ने की कोशिश करता है जिस तरफ वो चाहता है.