कही आप स्वपन पिशाच का शिकार तो नहीं ? स्वपन पिशाच जो पुरुषो को महिला के रूप में और महिलाओ को पुरुष के रूप में उनके स्वपन में कामुक स्वपन के जरिये कमजोर बनाते है.
इस पिशाच को Incubus demon के नाम से जाना जाता है जो की एक Male demon यानि नर पिशाच है. ऐसा माना जाता है की इसे अपनी शक्तियां उन लोगो से मिलती है जो अपने सपने में अधूरी वासनाओ को बार बार देखते है.
ये पिशाच आपको वासना से भरे सपने दिखाता है और जब आप एक ही तरह का वासना से भरा सपना बार बार देखना शुरू कर देते है तब आपको अपने अन्दर कमजोरी महसूस होना शुरू हो जाती है.
ये बिलकुल वैसे ही है जैसे आप रियल लाइफ में Masturbation के बाद महसूस करते है. आज हम Incubus demon के बारे में डिटेल से बात करने जा रहे है जिसे आप स्वपन पिशाच कह सकते है. पिशाच शब्द का है अर्थ ही है सोखने वाला और ये पिशाच आपके इमोशनल एनर्जी पर फीड करता है.