कच्चा कलवा साधना उन साधनाओ में से है जिसके जरिये आप हर तरह का कार्य आसानी से कर सकता है. तांत्रिक एक छोटे बच्चे की आत्मा को अपने कब्जे में कर उसे कलवा या मसान का रूप देते है या फिर किसी तरह से वो खुद कलवा या कलुआ में बदल जाते है. चूँकि इनकी आत्मा छोटे बच्चे की होती है इसलिए इन्हें आसानी से किसी तरह के बंधन में नहीं बांधा जा सकता है. शक्तिशाली होने की वजह से इनका फायदा उठाने के लिए तांत्रिक इन्हें वश में करना चाहते है लेकिन ये साधना आसान नहीं होती है और आपको पल पल सावधानी रखनी होती है.