khabis ko bhagane ki dua or wazifa


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Basic Reason of Unsuccess in Sadhna
खबीस को भगाने की दुआ

जब किसी के बॉडी पर शैतान कब्ज़ा करता है तब उसके अन्दर कई बदलाव देखने को मिलते है. इसमें सबसे बड़े बदलाव व्यक्ति का साफ सफाई से दूर भागना, एक अलग तरह से सोना और बॉडी से दुर्गन्ध आना, कपड़ो का ख्याल ना रहना जैसी गतिविधि को देखा जा सकता है.

खबीस जिन्न की तरह होते है लेकिन इन्हें जिन्नात से निचले स्तर का माना जाता है. भूत प्रेत, डायन, खबीस और जिन्नात के अलावा शैतान अगर किसी व्यक्ति को अपना शिकार बनाते है तो इसकी सबसे बड़ी वजह है विक्टिम का सुनसान जगहों पर शौच करना या फिर सफाई का ख्याल ना रखना.

चौराहे पर पैर पड़ने या फिर सुनसान जगहों पर शौच करने या फिर महिलाओं के ऐसी जगहों पर खुले बालो के घूमने से शैतानी शक्ति इनकी तरफ आसानी से आसक्त हो जाती है.

महिलाए इस पारलौकिक शक्ति से सबसे ज्यादा प्रभावित होती है क्यों की आज फैशन के नाम पर खुले बाल, इतर लगाना और मेहन्दी लगाकर पुराने पेड़ के आसपास जाना कॉमन है. शाम के समय उन्हें मना किया जाता है फिर भी वे इन सावधानी का ख्याल नहीं रखती है.

Leave a Comment