सम्पूर्ण भोग और एश्वर्य प्रदायक तारा साधना 10 महाविधा साधना में से एक है. अगर आप लाइफ में धन की कमी से परेशान है तो आपको ये साधना जरुर करनी चाहिए.
तारा महाविधा साधना की सिद्धि के बाद साधक को धन की कमी नहीं रहती है, उसकी वाणी में एक ओज आ जाता है और लोग बरबस ही उसकी तरफ आकर्षित होना शुरू हो जाते है.
अगर आपका व्यक्तित्व आकर्षक नहीं है तो इस साधना के बाद आपके व्यक्तित्व में काफी बदलाव आ जाता है जो लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करता है. 10 महाविधा में से एक होने की वजह से इस साधना का आध्यात्मिक महत्त्व और भी बढ़ जाता है.
न सिर्फ भौतिक बल्कि आध्यात्मिक दुनिया में भी आपको पूर्णता देने वाली ये सबसे महत्वपूर्ण साधनाओ में से एक साधना है. तारा देवी धन की देवी है इसलिए अगर आप धन से परिपूर्ण रहना चाहते है तो आपको इस साधना को करना चाहिए.