How to make someone call you with law of attraction in Hindi. आकर्षण का सिद्धांत और यूनिवर्स के बारे में हम पहले की पोस्ट में काफी कुछ पढ़ चुके है. क्या वाकई law of attraction के जरिये हम किसी व्यक्ति को हमें कॉल करने के लिए फ़ोर्स कर सकते है ?
आकर्षण का सिद्धांत हमें किसी चीज को अपनी ओर कैसे आकर्षित करना है ये सिखाता है. आपने पहले भी आकर्षण के सिद्धांत और पैसो को आकर्षित करने के बारे में सुना होगा.
इससे पहले की आप इस पर अँधा विश्वास करे आपको पहले आखिर क्यों आकर्षण का सिद्धांत हमें तकलीफ देता है ( Why law of attraction create intense suffering ) के बारे में भी पढ़ लेना चाहिए.