किसी के दिल में नफरत पैदा करने का वजीफा इस्लाम का वो उपाय है जो 2 लोगो के बीच दुश्मनी पैदा कर सकता है. इसकी जरुरत होने के पीछे कई वजह हो सकती है जैसे की जवानी में भटके युवा और युवती को गलत कदम उठाने से रोकना, शादीशुदा मर्द का घर से बाहर अफेयर रोकना.
आमतौर पर इस तरह के अमल दुआ और तंत्र मंत्र प्रयोग को गलत माना जाता है. कोई भी जादू या तंत्र प्रयोग अच्छा या बुरा नहीं होता है ये करने वाले पर निर्भर करता है की वो इसके जरिये किसी का भला कर रहा है या बुरा.
किसी के दिल में नफरत पैदा करने का वजीफा या फिर विद्वेषण के प्रयोग आमतौर पर वशीकरण या आकर्षण से विपरीत असर डालते है. अगर आप 2 लोगो को अलग करना चाहते है तो उनके बीच दुश्मनी पैदा करने के लिए विद्वेषण का प्रयोग किया जाता है.
इस्लाम में इसे लेकर कई समाधान है जिसके जरिये आप 2 लोगो के दिल में नफरत पैदा करने का वजीफा कह सकते है.
इस तरह के उपाय अच्छे और बुरे दोनों तरह के काम के लिए किये जा सकते है. आमतौर पर जब 2 युवा प्रेमी कपल प्यार में पड़ जाते है तो उन्हें अलग करने के लिए घरवाले इस प्रयोग को करवाते है.