सिफली अमल की पहचान करते हुए इसकी काट करना बेहद जरुरी है. आपने कही न कही मुस्लिम सिफली अमल के बारे में सुना ही होगा. इस्लाम में इस तरह के काले जादू के प्रयोग की मनाही है क्यों की ये एक बेहद खतरनाक काला जादू है और इसके परिणाम हर हाल में अपना असर छोड़ते है.
सिफली अमल का प्रयोग दुश्मन को बर्बाद करने, किसी के धन संपदा को हड़पने, बदनीयत से वशीकरण करने या फिर 2 व्यक्ति के बीच दुश्मनी पैदा करने के लिए किया जाता है.
सिफली अमल का वशीकरण में प्रयोग तब किया जाता है जब बाकि के सारे प्रयोग काम नहीं करते है. हम ब्लॉग पर पहले से ही वशीकरण के शैतानी अमल के बारे में डिटेल शेयर कर चुके है जो की सिफली अमल का ही भाग है.