आपने पारलौकिक रहस्यों के बारे में तो पढ़ा ही होगा. हमारे धार्मिक ग्रंथो में दिव्य शक्तियों जैसे यक्ष यक्षिणी और पिशाचनी साधनाओ के बारे में तो सुना ही होगा. साधक की भौतिक सुविधाओ जैसे धन संपदा, शक्ति और रहस्य को जानने के के लिए की गई साधना कई तरीको से की जा सकती है. यक्षिणी साधनाओ में रूप यौवन और दिव्य अंजन के लिए Nati yakshini mantra sadhana एक ऐसी साधना है जिसे साधक अपने विवेक से कर सकता है.
यक्षिणी साधना आमतौर पर दिव्य वस्तुओ और धन स्वर्ण आदि की प्राप्ति के लिए की जाती है. इसके अलावा कुछ लोग पारलौकिक शक्ति की प्राप्ति के लिए भी इस साधना को करते है. यक्षिणी की साधना के लिए अशोक वृक्ष या फिर शीशम के पेड़ के निचे की जाती है. पृथ्वी के मंडल में सबसे नजदीक होने की वजह से ये साधनाए बेहद जल्दी अपना रिजल्ट दिखाती है.