hypnosis-and-pass-margin


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Basic Reason of Unsuccess in Sadhna
सम्मोहन में स्पर्श साधना प्रयोग

सम्मोहन में स्पर्श साधना प्रयोग के बारे में आप कितना जानते है ? सम्मोहन में दृष्टि की शक्ति के साथ-साथ उंगलियों की शक्ति का भी प्रयोग किया जाता है. प्रत्येक मनुष्य की उंगलियों के सिरों से इस प्रकार की विद्युत शक्ति निकला करती है.

उंगलियों के सिरों से निकलने वाली विद्युतीय चुंबकीय तरंगों को नियंत्रित एवं विकसित करके इतना शक्तिशाली बनाया जाता है कि उस विद्युतीय चुंबकीय शक्ति द्वारा किसी भी जड़-चेतन वस्तु को प्रभावित करके उसे सम्मोहित किया जा सकता है.

यह क्रिया ‘स्पर्श’ के द्वारा सम्पन्न होती है. इस क्रिया से हम सुविधापूर्वक किसी को भी सम्मोहित कर सकते हैं यानी यदि हम चाहें तो अपने शरीर में विद्यमान इस शक्ति को दूसरों को भी दे सकते हैं. सम्मोहन के क्षेत्र इसे ‘पास देने की क्रिया’ कहा जाता है.

Leave a Comment