20 सबसे पोपुलर डायन और चुड़ैल जो दुनियाभर में अपने जादू के अभ्यास के लिए पोपुलर है


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दुनियाभर में different types of witch का चलन आज से नहीं बल्कि काफी पहले से चलन में है. चुड़ैल और उनका जादू 20 वी शताब्दी के मध्य से एक बार फिर से पोपुलर होना शुरू हो गया था.

ये अभ्यास बाकि के Ancient Practice जैसे की Seasonal Living, Moon Rituals, And Astrology के साथ काफी पोपुलर होता गया है.

डायन विधा काफी पुराने अभ्यास में से एक है और आज दुनियाभर में अलग अलग प्रकार का अभ्यास किया जाता है. इस आर्टिकल में हम 10 different types of witch के बारे में बात करने वाले है.

Witchcraft और कुछ नहीं बल्कि एक तरह का जादुई अभ्यास है जिसमे Supernatural power का अभ्यास किया जाता है. एक ऐसा जादू जिसमे सुपरनेचुरल पावर्स के जरिये दूसरो को प्रभावित किया जाता है फिर चाहे वो अच्छा हो या बुरा डायन विधा में शामिल है.

Basic Reason of Unsuccess in Sadhna
different types of witchकुछ लोगो के अनुसार डायन सिर्फ शैतान की पूजा करने वाली औरतो का समूह होता है इसलिए इन्हें जला देने के बारे में सुनने को मिलता है. लेकिन, कोई भी औरत जन्म से डायन नहीं होती है.

इनके अन्दर कुछ काबिलियत होती है जिसके जरिये वे दूसरे आयाम की शक्तियों को अपने मकसद के लिए बुला सकती है. आइये अब चुड़ैल और उनके अलग अलग प्रकार के जादू के अभ्यास के बारे में बात करते है.

What is a witch? कौन होती है डायन

इससे पहले की हम different types of witches के बारे में बात करे सबसे पहले हमें ये जान लेना जरुरी है की डायन कौन होती है खासकर तब जब आप जादू के अभ्यास की दुनिया में नए नए हो.

डायन और चुड़ैल के बारे में मूवी और किताबो में काफी कुछ गलत धारण आम लोगो के बीच फैलाई जा रही है. डायन का नाम सुनकर शायद आपके मन में बूढी खूसट औरत जिसका चेहरा काफी बदसूरत होता है और वे आपको नुकसान पहुँचाने की कोशिश करती है.

ऐसी कुछ और मूवी भी है जैसे की The last witch hunter भी है जिसमे modern witch के बारे में बताया गया है.

डायन और चुड़ैल का ये चित्रण लोगो के मन में उनके लिए डर फैलाने के लिए बनाया गया था. ये काम उन लोगो का था जो उनकी शक्तियों और काबिलियत से डरते थे और चाहते थे की लोगो के बीच इन्हें सिर्फ नफरत मिले.

एक डायन अपनी शक्ति में निहित एक अदम्य, क्षमाप्रार्थी, संप्रभु महिला है. वह माँ प्रकृति और देवी के साथ बैलेंस स्टेट में रहती है और काम करती है. ऐसे different types of witch में आपको अलग अलग जानकारी मिलती है.

वह अपने आंतरिक जादू से जुड़ी हुई है और इसका उपयोग सूक्ष्म क्षेत्र से भौतिक क्षेत्र में नेविगेट करने, निर्माण करने और प्रकट होने के लिए करती है और वह अपनी जिंदगी पूरी तरह से अपनी शर्तों पर जीती हैं.

अगर कोई महिला अपनी शर्तो पर पुरुषो से अलग जीना चाहती है तो क्या उन्हें जला देना चाहिए ?

आज दुनियाभर में डायनो के साथ किया गया अत्याचार लोगो के सामने आ रहा है और ये उन्हें सशक्त बनाने की पहल में अहम् भूमिका निभा रहा है.

जादू टोने की परिभाषा में समय के साथ विकृति कैसे आ गई ?

Pre-Christian times से पहले जब यूरोप में डायन भी आम औरते ही होती थी. ये समाज का हिस्सा होती थी जो बहुत बुद्धिमान होती थी, इन्हें दवा की जानकारी थी, वे माँ की भूमिका भी निभाती थी और लोगो की तकलीफ को दूर करने में हेल्प करती थी.

उन्हें पौधों की जानकारी होती थी और जड़ी बूटी के जरिये दूसरो को कैसे ठीक किया जा सकता है इसकी उन्हें अच्छी खासी जानकारी होती थी.

ठीक इसी समय इसाई धर्म का दुनिया में विस्तार होना शुरू हो गया और बाइबिल पब्लिश हुई. ठीक इसी समय The Hammer of The Witches भी पब्लिश हुई.

ये बुक डायन कितनी बुरी होती है और उन्हें कैसे पकड़ा जा सकता है के बारे में लिखी गई थी. इसमें different types of witch के बारे में लिखा गया था और उन्हें कैसे पकडे इसके बारे में लिखा गया था.

अब दुनियाभर के अलग अलग हिस्से खासकर यूरोप में इन खास औरतो को पकड़ा जाने लगा, यातना देनी शुरू कर दी और उन्हें जिन्दा जला दिया जाने लगा. दुनियाभर से different types of witch को बिना किसी दोष के जिन्दा जला दिया जाने लगा.

आपको The Salem witch trials तो याद ही होगा जिसमे काफी बड़े स्तर पर उन महिलाओं को जिन्दा जला दिया गया जिन पर डायन होने का शक भर काफी था.

अगर तुम्हारे पास एक पालतू बिल्ली है और जड़ी बूटी की जानकारी है, कार्ड के पत्तो से भविष्य की जानकारी दे सकती है तो क्या वो बुरी है ?

इस तरह की यातना के पीछे सबसे बड़ी वजह थी महिलाओं को पुरुष समाज के सामने दबाकर रखना. उस समय के दौरान सशक्त महिला होना अपने आप में एक गुनाह बन चूका था.

Witchcraft is accessible to everyone

The Modern-Day Witch में समय के साथ काफी सुधार हुए है और Different Types of Witches and Modern Witchcraft में किसी तरह के रुल के नहीं होने की वजह से अप जो चाहे ले और दे सकते है.

दिनभर की अलग अलग गतिविधि के दौरान हम ऐसी कई गतिविधि में खुद को जोड़ लेते है जो जादू टोने का हिस्सा होता है.

इसके लिए आपको कुछ टूल्स की जरुरत पड़ सकती जैसे की

  • A wand छड़ी जो सबसे अहम् हिस्सा होती है.
  • An athame
  • A small chalice or cauldron
  • Candles मोमबत्ती
  • Incense इत्र
  • Crystals used by different types of witch
  • A variety of herbs and flowers जड़ी बूटी और फूल
  • A small journal to keep track of all your rituals and spell work (also known as your book of shadows)
  • Essential oils महक वाले तेल
  • Inspiring images
  • Handwritten notes (maybe affirmations)
  • Tarot cards or oracle cards पत्ते जो भविष्य बताते है
  • Crystals, stones, and gems

अगर आप अभ्यास कर रहे है तो ये सब एक जगह पर ही हो तो ज्यादा अच्छा है. Different types of witch की एक ऐसी गुप्त जगह होती है जहाँ वे अपने सभी जरुरी टूल्स रखते है.

इस जगह पर वे Spell Work, Moon Rituals, Meditation or Yoga का अभ्यास करते है.

Read : 5 Rarest Aura Color Spiritual meaning दुर्लभ औरा कलर के मालिक में होती है ये खास बाते

10 types of witches and what they do

आज दुनियाभर में अलग अलग धारणा के अनुसार different types of witches का चलन देखने को मिलता है. इनके अपने विचार होते है, रूल होते है और प्रैक्टिस होती है.

इन सबके आधार पर ही आप पता कर सकते है की आप किस तरह की डायन के पास जा रहे है या कांटेक्ट किया है.

अलग अलग प्रकार की डायन की खासियत के आधार पर आप उनके बारे में ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते है.

Traditional witch or folk witch or hereditary witch

A traditional witch या परम्परावादी डायन उस जादू का अभ्यास करती है जो उसे विरासत में मिला है. इस तरह का जादुई अभ्यास पीढियों से होता आ रहा है. पीढ़ी दर पीढ़ी इस जादू को एक जनरेशन से दूसरी जनरेशन में ट्रान्सफर होता आ रहा है.

different types of witchsट्रेडिशनल विच के पास पुरातन समय के spells, herbs, and charms का ज्ञान होता है. इसके अलावा उन्हें उस जगह से जुड़ी काफी पुरातन जानकारी और इतिहास के बारे में सब बाते मालूम होती है.

ट्रेडिशनल डायन आमतौर पर पुरातन तरीको का प्रयोग करने पर महत्त्व देती है लेकिन समय के अनुसार जरुरत पड़ने पर नए तरीके और टूल्स का प्रयोग करना भी जानती है.

Baby witch

बेबी विच मॉडर्न टाइप से जुड़ी है. Different types of witch में से एक ये नए नए प्रयोग करती है और कौनसा तरीका उनके लिए सही है इसकी हमेशा तलाश करती रहती है. इनके अभ्यास में दूसरी विच के अभ्यास शामिल है और उनमे से इनके लिए कौनसा अभ्यास सही है इसकी तलाश करती रहती है.

Kitchen witch

हो सकता है की आपको इसका पहले से ही अहसास हो. आप रसोई में मसालों से हमेशा कुछ ऐसा बना सकती है जो दूसरो को प्रभावित करता है.

रसोई के उपकरण आपके लिए टूल्स का काम करते है, नयी नयी तकनीक आपके लिए जादू का काम करती है और आप इनके जरिये दूसरो को प्रभावित करते है.

हो सकता है चुड़ैल शब्द का प्रयोग करना आपको अजीब लगे लेकिन, यक़ीनन ये शब्द उतना बुरा नहीं है जितना इसे दुनियाभर में लोगो के सामने प्रस्तुत किया गया है.

Green witch

different types of witch में से एक इस टाइप में वो जादू शामिल है जिसे हम Mother nature and earth element के जरिये करते है. इसमें सबसे ज्यादा हीलिंग का प्रयोग किया जाता है.

इस तरह के जादू टोने में गार्डन का ख्याल रखने वाली, उन्हें नया नया रूप देने वाली तकनीक का प्रयोग करने वाली खास औरते शामिल है.

Hedge witch

सुनने में ये टाइप ऊपर के 2 टाइप ग्रीन विच और किचन विच की तरह लगता है लेकिन, ये उससे कही ज्यादा फोकस है.

इस टाइप में विच अपने प्रैक्टिस को लेकर ज्यादा फोकस होती है और नेचर के साथ काम करने, जड़ी बूटी के जरिये दूसरो की हीलिंग करने में कही ज्यादा माहिर होती है.

इनकी हीलिंग तकनीक में herbal medicine and aromatherapy का इस्तेमाल होना आम है. इनकी सबसे खास बात ये है की ये किसी strict religious or spiritual practice को फॉलो नहीं करती है और अपने नियम खुद बनाती है.

Read : यूनिवर्स से मिलते है 7 संकेत जब महाकाल की कृपा आप पर बनती है Divine signs that lord Shiva loves you

Sea witch

सी विच भी different types of witch में से एक ही है. इनका समुद्र से गहरा लगाव होता है और यही उनके जादू का आधार बनता है. इनके जादू में shells, sand, seawater, salt, seaweed, and driftwood जैसे तत्व शामिल होते है.

उनके spells and potions में भी यही सब शामिल होते है लेकिन, इनका जादू सिर्फ सी वाटर तक सिमित नहीं है.

जल के दूसरे स्त्रोत भी उनके जादू का आधार है इसलिए ये अपना निवास स्थान ज्यादातर पानी वाली जगहों के आसपास बनाना पसंद करती है.

Wiccan witch

Wicca एक तरह से मॉडर्न रिलिजन है और Nature And Witchcraft Traditions को फॉलो करती है. ये टाइप cycle of life में विश्वास रखता है. ये किसी धर्म को फॉलो नहीं करते है और सबसे ज्यादा ritual पर फोकस करते है.

जादू का अभ्यास करने के बावजूद इनका एक ही नियम है किसी भी जादू का प्रयोग किसी को नुकसान पहुँचाने के लिए नहीं होगा.

ये देवी और देवता दोनों में बिलीव करते है और उनकी पूजा करते है क्यों की नेचर के दोनों पहलू में इनका एक जैसा महत्त्व है. पृथ्वी और उनके आसपास के वातावरण से वे प्यार और सम्मान का आदान प्रदान करते है.

Gardenarian witches and Alexandrian witch’s ये दोनों ही अलग अलग टाइप है जो Wicca magic से अलग हुए है.

Eclectic witch

उदार चुड़ैल भी different types of witch में से एक ही है. किसी भी तरह की प्रैक्टिस को करने के लिए ये फ्री है और इन्हें किसी भी एक प्रकार में सिमित होकर काम ना करते हुए किसी भी प्रकार के अभ्यास को करने के लिए उदार है.

अगर आप ये तय नहीं कर पा रहे है की आपको किस प्रकार के जादू का अभ्यास करना है और आपको लगता है की हर जादू आपके लिए अच्छा है तो आप खुद एक Eclectic witch में से एक है.

जिन्होंने अभी हाल में ही शुरुआत की है वे खुद एक तरह से Eclectic witch ही है क्यों की वे अलग अलग प्रयोग करती है और जो उनके लिए सही है वे उसी पर आगे बढती है.

इनके अभ्यास में ऑनलाइन रीड किया हुआ material, historical sources, workshops and online classes, teachings, और दूसरे जादू के अभ्यास से लिया गया inspiration शामिल है.

Crystal witch

इस प्रकार की चुड़ैल crystals, stones, rocks, and gems पर आधारित जादू का अभ्यास करती है. different types of witch में से एक क्रिस्टल विच शामिल है.

इनके जादू के अभ्यास में ज्यादातर एनर्जी को गुणित करना, चीजो को ड्रा करना और उन्हें सही से अपनी इच्छा को मेनिफेस्ट करना.

इस तरह की विच दूसरो की औरा को देख और फील कर सकती है. अगर आपका आकर्षण चमकीली चीजो से जुड़ा हुआ है तो आप Crystal witch है.

Cosmic witch

इस प्रकार की जादू का आधार सितारे है और astrology and astronomy पर किया गया गहन अभ्यास है.

इस तरह की कॉस्मिक विच मून साइकिल की एनर्जी पर अपने जादू का अभ्यास करती है.

इस तरह के जादू के दौरान birth charts, sun signs, moon signs, and rising signs इन सबकी रीडिंग की जाती है.

इन सबके आधार पर ही वे गहन अध्ययन कर अपने लाइफ में आगे बढती है.

Read : कुण्डलिनी जागरण या फिर मैडिटेशन के दौरान मस्तिष्क में होने वाले दर्द को ठीक करने के 10 टिप्स

What are the different types of witches?

ऊपर शेयर किये 10 सबसे पावरफुल different types of witch के बारे में आप जान ही गए है. इसके अलावा भी कई और टाइप है जो जादू का अभ्यास करती है.

  • Lunar witch इस टाइप में मून साइकिल के आधार पर जादू का अभ्यास किया जाता है.
  • Divination witch or augury witch ये जादू भविष्य पर आधारित है. इसमें पत्तो द्वारा भविष्यवाणी करना शामिल है.
  • Gypsy witch खास मौको पर किया जाने वाला जादू का अभ्यास जैसे की शादी या फिर बेबी ब्लेस जैसे खास मौके.
  • Celtic witch इनका आधार Celtic myths and rituals से जुड़ा हुआ है.
  • Elemental witch इस तरह का जादू प्रकृति के तत्वों से जुड़ा हुआ है.
  • Coven witch ये शब्द एक ग्रुप को परिभाषित करता है. वो चुड़ैल जो अपने जादू को मिक्स कर बहुत ज्यादा strong स्पेल को दूसरो पर कास्ट कर सकती है.
  • Solitary witch कोवेन विच के विपरीत ये अकेले रहते हुए काम करना पसंद करती है. इनके अपने रुल होते है और ये अपनी मर्जी के अनुसार काम करना पसंद करती है.
  • Bruja witch different types of witch में से एक इस प्रकार की चुड़ैल rituals, cleansings, divination, contacting spirits, prayer, and energy work जैसे अलग अलग अभ्यास में काम करती है.
  • Faery witch ये मॉडर्न विक्का का आधुनिक रूप है. इस टाइप में Wiccan witch and Celtic witch शामिल है. इनका अभ्यास forest, lakes, or holy springs जैसी जगहों पर किया जाता है.
  • Shamana witch इनका अभ्यास ancient paganism से जुड़ा हुआ है. ये priestess, healer, herbalist, sorceress, and mentor हो सकती है.
  • Hearth witch or cottage witch इस शब्द को heart और soul को जोड़ कर बनाया गया है. ये अपने बिलीफ को जोडती है और green witch and kitchen witch से जुड़े अभ्यास करती है.
  • Dianic witch रोमन देवी डायना से जुड़े जादू का अभ्यास इस टाइप की चुड़ैल करती है.

ये सभी अलग अलग जादू के प्रकार थे और अभ्यास के आधार पर चुड़ैल को विभाजित किया गया है. यहाँ पर शेयर किये गए different types of witch के बारे में आपको जरुरी बेसिक जानकारी मिल गई है और उसके आधार पर आप इन्हें समझ सकते है.

Read : फोकस होने और मनचाहे टारगेट को हासिल करने के लिए ब्रेन को हैक करने की सबसे आसान तकनीक

आप किस तरह की विच है ?

उम्मीद है आपको जादू और उसके अभ्यास के आधार पर चुड़ैल के अलग अलग प्रकार के बारे में बेसिक जानकारी मिल गई होगी. आप इस अभ्यास के आधार पर आसानी से पता कर सकते है की आपकी रूचि किस तरह के जादू में है.

जो आपके बिलीफ है उसके आधार पर शुरुआत कर सकते है और उसमे आगे बढ़ सकते है.

आप इसके बारे में पहले से कितना जानते थे हमें कमेंट में जरुर बताये. अगर आपके मन में भी different types of witch के बारे में कोई सवाल है कमेंट में पूछ सकते है.

Leave a Comment