मंत्र साधना के बारे में हम काफी कुछ बात कर चुके है. अगर आप यंत्र साधनाओ में रूचि रखते है तो यंत्र निर्माण विधि से जुड़ी महत्वपूर्ण बातो को ध्यान में रखते हुए घर पर ही आकर्षण, वशीकरण, स्तम्भन, मारण जैसी क्रियाओ में काम आने वाले यंत्र का निर्माण कर सकते है.
यंत्र निर्माण विधि यानि घर घर पर यंत्र निर्माण के दौरान किन किन बातो को ध्यान रखना चाहिए. आपको ऐसी कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जो यंत्र निर्माण के दौरान काम आती है. सबसे ज्यादा यंत्र निर्माण Lottery and lotto number से जुड़े है.
आज भी कई जगह लाटरी जीतने का यंत्र बनाने की कोशिश की जाती है मगर सफलता नहीं मिल पाती है.