गोपनीय वीर की साधना से आप अदृश्य दृश्य शक्ति तत्व को सिद्ध कर सकते है. वीर के बारे में आप पहले भी ब्लॉग पर पढ़ चुके है.
मनुष्य की शक्तियों के परे भी महान अदृश्य शक्तियां सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड में विचरण करती रहती हैं. साधना का तात्पर्य है इन शक्तियों को वश में कर अपने शक्ति तत्व के साथ जोड़ देना.
तभी साधना का वास्तविक अर्थ है, अन्यथा साधना केवल नित्य कर्म बन कर रह जाती है.
वीर शब्द का मतलब ही बलशाली होता है, लेकिन तंत्रोक्त रूप में वीर का तात्पर्य बिल्कुल अलग है.
यह यक्ष का स्वरूप है, जिसके सेवक भूत-प्रेत इत्यादि होते हैं और यक्ष योनि केवल अभिशप्त देवता को ही प्राप्त होती है.