Psychokinesis Training For Beginners in Hindi. आपने साइकोकिनेसिस के बारे में पहले भी सुना होगा. हमारे मस्तिष्क की अनंत क्षमता में से एक मानसिक तरंगो द्वारा चीजो को कण्ट्रोल करना.
ऐसा माना जाता है की अगर आप अपने मस्तिष्क को प्रोग्राम कर सके तो उसे मनचाहे काम के लिए तैयार किया जा सकता है.
मानसिक तरंगो द्वारा किसी भी दूसरे व्यक्ति से बिना किसी माध्यम के बात करना, चीजो को बिना टच किये मूव करना ये सब आपके मस्तिष्क की अनंत क्षमता में से एक है.
आप इस शक्ति को लगातार अभ्यास के जरिये ही हासिल कर सकते है और इसमें आपको बुक्स और Psychokinesis Training For Beginners सहायक हो सकती है.
अगर आपका इंटरेस्ट इस तरह की मानसिक शक्तियों को एक्टिवेट करने में है तो आपको कुछ बेसिक ट्रेनिंग का अभ्यास करना होगा.