अगर आप औरा एनर्जी फील्ड के बारे में जानते है तो आपको Rarest Aura Color meaning के बारे में जरुर जानना चाहिए.
आज के वक़्त में The color of the aura एक Trending Topic बन गया है. हम औरा के जरिये किसी भी व्यक्ति की Energetic State And Spiritual Evolution के बारे में जान सकते है.
औरा किसी भी व्यक्ति के बारे में वो जानकारी दे सकता है जिसे आमतौर पर मिलने के बाद भी नहीं जान पाते है.
इस आर्टिकल में हम 5 rare aura colors के बारे में बात करने वाले है जो आपकी किसी भी व्यक्ति की नेचर के बारे में जानने में हेल्प करेगा. ये Rarest Aura Color काफी दुर्लभ होते है और बहुत कम लोगो का औरा इस कलर में से होता है.
किसी भी व्यक्ति की नेचर और व्यक्तित्व के अनुसार औरा का कलर बदलता रहता है इसलिए अगर आप सामने वाले को बिना उसके कहे पढना चाहते है तो आपको औरा रीडिंग के बारे में पता होना चाहिए.
हमारी बॉडी के चारो तरफ औरा एनर्जी की एक फील्ड होती है जो हमेशा अपने आसपास कांटेक्ट में आने वाले लोगो को प्रभावित करते है.
आप लोगो के बारे में बिना उनके कुछ कहे भी जान सकते है क्यों की Aura Energy Field अपने आसपास आने वाली हर चीज पर अपना प्रभाव डालती है.
औरा और चक्र की एनर्जी इन दोनों का आपस में काफी गहरा कनेक्शन है. ऐसे में अगर आप खुद में बेहतर बदलाव लाना चाहते है तो आपको Rare aura energy field color के बारे में जानना चाहिए.
Rarest Aura Color and What Does the Color of Your Aura Reveal?
औरा और कुछ नहीं आपके बॉडी के चारो तरफ फैली हुई एनर्जी फील्ड होती है जो उस व्यक्ति के नेचर और व्यक्तित्व के बारे में काफी कुछ जानकारी शेयर करती है.
ये एनर्जी फील्ड इंसानी आँखों से नहीं देखी जा सकती है लेकिन, फिर भी ये अपने आसपास कांटेक्ट में आने वाले को प्रभावित करती है. एक उदाहरण के लिए
किसी व्यक्ति के पास जाते ही आपको घबराहट महसूस होती है तो किसी के पास जाने से आपको अपनेपन का अहसास होता है. जब आप किसी से पहली मुलाकात करते है तब बिना उनके कुछ कहे ही आप उनकी मंशा को समझ जाते है. ये सब कैसे संभव है ?
ये आपके औरा एनर्जी फील्ड की वजह से होता है. इस एनर्जी फील्ड को आध्यात्मिक रूप से एक्टिव साधक अपने तीसरे नेत्र की मदद से देख पाते है. ज्यादातर लोगो के लिए ये एक रहस्य की तरह है. ऐसे में Rarest Aura Color के बारे में आपको जरुर जानना चाहिए.
औरा और चक्र एनर्जी के बीच एक गहरा कनेक्शन है. क्यों की औरा का सबसे ज्यादा एक्टिव कलर आपके बॉडी में सबसे ज्यादा एक्टिव चक्र की एनर्जी से निर्मित रहता है और उसके अनुसार ही आसपास के लोगो पर प्रभाव डालता है.
- जिन लोगो का मूलाधार चक्र जाग्रत होता है वे अपने आप को दूसरो की तुलना में बेहतर सुरक्षित महसूस करते है.
- जिन लोगो का throat chakra एक्टिव होता है वे बोलने की कला में बेहतर और माहिर होते है.
- नीला औरा कलर आपके आत्मविश्वास को दर्शाता है और ये आपके आध्यात्मिक यात्रा की शुरुआत को निर्देशित करता है.
ऐसी बहुत सी बाते है जिन्हें आप बिना सामने वाले के कहे ही जान सकते है. आपको बस Aura energy reading के बारे में पता होना चाहिए. ज्यादातर कलर के बारे में हम पीछे की पोस्ट में बात कर चुके है लेकिन, इस बार हम 5 Rarest Aura Color Spiritual meaning के बारे में बात करने वाले है.
5 Unique and Rarest Aura Color Spiritual meaning in Hindi
किसी भी व्यक्ति का औरा एनर्जी फील्ड उसके सबसे ज्यादा एक्टिव चक्र की एनर्जी से निर्मित होता है. अगर आपका मूलाधार चक्र दूसरे किसी भी चक्र की तुलना में ज्यादा एक्टिव है तो आपका औरा में लाल रंग की अधिकता और उसके अनुसार ही नेचर देखने को मिलेगी.
5 ऐसे यूनिक कलर है जिनसे बना औरा एनर्जी फील्ड आपको दूसरो से अलग बनाता है.
किसी भी व्यक्ति के एनर्जी फील्ड को समझते हुए हम उनके बारे में बिना कुछ कहे बहुत कुछ जान सकते है. इसका सबसे ज्यादा बेनिफिट हमें पब्लिक प्लेस पर या मीटिंग के दौरान होता है.
1. White Aura Color spiritual meaning in Hindi
Rarest Aura Color में से एक सफ़ेद रंग का औरा होना Spiritual Purity, Extreme Kindness, a Pure Heart, and a Positive Mind को दर्शाता है. सफ़ेद रंग शांति का प्रतिक है इसलिए अगर किसी व्यक्ति का औरा सफ़ेद कलर का है तो उसकी 3 खास बातो के बारे में आप जान सकते है जैसे की,
- High spiritual level आध्यात्मिक यात्रा के दौरान उन्होंने काफी उच्च स्तर की सफलता हासिल की है.
- They have a high vibration उनके वाइब्रेशन काफी उच्च स्तर के है.
- Inner peace आन्तरिक शांति का अहसास जिसकी वजह से अब वे दुनियादारी से परेशानी नहीं होते है.
सफ़ेद रंग का औरा Meditation, Energy Cleanses, Prayer करने वाले साधक को दर्शाता है. कुछ लोगो में बचपन से ही इस कलर की अधिकता होती है इसकी वजह है बचपन से उनका आध्यात्मिक होना और शांति का अहसास करते रहना.
इस Rarest Aura Color के मालिक में बचपन से good intuition, healing abilities जैसी क्वालिटी देखने को मिलती है. उनके नेचर में peaceful, loving, and caring personality को साफ देखा जा सकता है.
Read : Human energy field and aura से जुड़ी बेसिक जानकारी और साफ़ रखने के उपाय
2. Silver Aura color meaning
सफ़ेद कलर की तुलना में सिल्वर औरा कलर और भी ज्यादा रेयर है क्यों की ये very high vibrational level and extreme spiritual purity को दर्शाता है.
जिन लोगो का Aura energy field सिल्वर कलर का होता है उनके वाइब्रेशन बहुत ज्यादा उच्च स्तर के होते है और इसकी वजह से ये अपने आसपास के लोगो को बड़ी आसानी से प्रभावित करते है.
सिल्वर औरा कलर के लोग एंजेल की तरह होते है या फिर हाई डायमेंशन से आने वाले लोग जो इंसानी दुनिया में कुछ महत्वपूर्ण सीख को पूरा करने के लिए आते है.
Silver Rarest Aura Color के मालिक में आपको ये खास बाते देखने को मिलेगी जैसे की
- Healing abilities दूसरो की तकलीफ को दूर करने की क्षमता.
- Spiritual purity आध्यात्मिक तौर पर उच्च स्तर को हासिल कर चुके है.
- Intuition इनके अंतर्मन की आवाज को क्लियर समझा जा सकता है.
- Psychic abilities इनकी मानसिक क्षमता इन्हें दूसरो से अलग बनाती है.
- A lot of Divine gifts इनके अन्दर और भी कई दैवीय गुण होते है.
इन्हें दूसरो से अलग बनाने में और भी कई चीजे अहम् रोल निभाती है जैसे की दूसरो को माफ़ करने का गुण, आसानी से प्रभावित करने की क्षमता और आसानी से ऐसे कारनामे करना जो दूसरो की नजर में चमत्कार से कम नहीं होते है.
3. सुनहला औरा कलर मीनिंग Golden Rarest Aura Color Spiritual Meaning
सफ़ेद और सिल्वर औरा कलर के मालिक के अन्दर आध्यात्मिक क्षमता देखने को मिलती है और इनमे गोल्डन कलर के मालिक में इससे भी ऊपर की क्षमता देखने को मिलती है.
इस Rarest Aura Color के मालिक होने का मतलब है आपका आध्यात्मिक स्तर ऊपर के दोनों स्तर से भी ऊपर है.
ऐसा माना जाता है की इस कलर के मालिक दुनिया में बहुत कम है. ऐसे लोग दुनिया पर राज करने की क्षमता रखते है. ऐसे लोगो का Extremely High Social Status And Also A Very High Spiritual Level देखने को मिलता है.
आप खुद को ऐसे लोगो से दूर नहीं कर सकते है. उनके औरा की वजह से वे आसानी से अपने आसपास के लोगो को अपने प्रभाव में डाल पाते है.
Read : 15 strange Signs of negative energy in a person in Hindi खुद को नेगेटिव से कैसे रोके
4. Indigo Aura Energy Color Meaning
Indigo Aura Energy Field के मालिक भी रेयर होते है. हालाँकि ये सफ़ेद, सिल्वर या गोल्डन कलर की तरह दुर्लभ नहीं होते है लेकिन फिर भी इन्हें भी Rarest Aura Color में शामिल किया जाता है.
इंडिगो कलर के मालिक भी दुर्लभ इसलिए होते है क्यों की ये उन लोगो में से है जिन्होंने खुद की क्षमताओ को विकसित कर लिया है. आप इनके अन्दर कुछ खास क्षमता को नोटिस कर सकते है जैसे की
- Very sharp mind इनकी दिमागी क्षमता काफी बारीक़ होती है. इस Rarest Aura Color के मालिक काफी तेज दिमाग के मालिक होते है.
- Powerful intuition ये खुद से जुड़े होते है जिसकी वजह से इन्हें अंतर्मन की आवाज को समझना आसान होता है.
- High spiritual intelligence इनका आध्यात्मिक अनुभव को समझने का कौशल काफी विकसित होता है.
इंडिगो कलर के मालिक में ये क्षमता जन्मजात नहीं होती है बल्कि ये उसे अभ्यास के जरिये विकसित करते है. दूसरे लोगो की तुलना में ये ज्यादा विकसित होते है इसलिए ये उन्हें दूसरो से अलग बनाता है.
इनका आज्ञा चक्र बैलेंस स्टेट में होता है और इसकी वजह से इनके अन्दर साइकिक क्षमता का विकास और दूसरो की तुलना में बेहतर IQ देखने को मिलता है.
तीसरे नेत्र का बैलेंस और एक्टिव होना इन्हें करियर में काफी आगे तक ले जाता है क्यों की उनका दिमाग काफी शक्तिशाली होता है इनकी यही क्षमता उन्हें आगे ले जाती है.
इंडिगो कलर के मालिक को An Old Soul के नाम से जाना जाता है. इन्होने अपने आज्ञा चक्र की वजह बहुत सी मानसिक क्षमता और दैवीय गिफ्ट को हासिल किया है.
5. Violet Rarest Aura Color Spiritual Meaning
सबसे दुर्लभ औरा कलर के मालिक में वोइलेट कलर के मालिक शामिल है. ये कलर Crown chakra को दर्शाता है इसलिए जिन लोगो का औरा कलर वोइलेट होता है उनका सहस्रार चक्र ज्यादा एक्टिव होता है.
क्राउन चक्र हमें यूनिवर्स और दैवीय क्षमताओ से जोड़ता है. ये कलर इंडिगो कलर से ऊपर लेकिन सफ़ेद, सिल्वर और गोल्डन कलर से निचे के स्तर पर होता है.
- Very strong connection to the universe इनका यूनिवर्स के साथ गहरा कनेक्शन होता है और ये आसानी से खुद को यूनिवर्स से कनेक्ट कर सकते है.
- Strong divine guidance इन्हें दिव्य सहयता मिलती है जैसे की मुसीबत के समय में कही से हल निकल जाना.
- Spiritual gifts इन्हें कुछ आध्यात्मिक गिफ्ट मिलते है जैसे की दूसरो की तकलीफ को महसूस करना, आसानी से दूसरो के मन की मंशा को समझ पाना और भी बहुत कुछ.
इंडिगो औरा कलर के मालिक में ये सब क्षमता और उनका दूसरो से अलग स्तर का होना काफी सारे बदलाव की वजह से होता है. Violet Rarest Aura Color के मालिक इनके अनुभव काफी ज्यादा उच्च स्तर के होते है.
इनका स्तर दैवीय क्षमता वाला ना होकर इंसानी क्षमता से भरा होता है लेकिन ये उससे कही उपरी स्तर के मालिक होते है. ऐसा माना जाता है की इस कलर के मालिक अपने पिछले जन्म की अधूरी यात्रा को इस जन्म में पूरा करते है.
इस दुनिया में आने के बाद उन्होंने अपनी हर सबक को पूरा कर लिया होता है जिसकी वजह से मरने के बाद ये Higher dimension में जाने के लिए रेडी होते है.
किस रंग का औरा सबसे दुर्लभ होता है ?
यहाँ शेयर किये गए 5 सबसे Rarest Aura Color में से Golden Aura energy field and color सबसे दुर्लभ है. हम ऊपर भी बता चुके है की सुनहले रंग के औरा के मालिक इस दुनिया में अब बहुत कम है और ये सबसे दुर्लभ रंग के मालिक है.
इनके बारे में माना जाता है की ये वो दिव्य आत्मा होती है जो इस दुनिया में किसी सबक को पूरा करने आती है. अपनी दुनिया की इस यात्रा में वे उच्च स्तर के आध्यात्मिक अनुभव को पूरा करते है.
ये ना सिर्फ समाज में उच्च स्तर को हासिल करते है बल्कि साथ ही साथ इनकी spiritual qualities, golden hearts, and sharp minds इन्हें दूसरो से अलग बनाता है.
ये वास्तव में दुर्लभ होता है और अपने आसपास के लोगो को आकर्षित करता है. इनकी उपस्थिति में दूसरे लोग खुद को सुखद और आनंद की अनुभूति का अनुभव करते है. ये अपने आसपास के लोगो की तकलीफ को दूर करने में माहिर होते है.
Rarest Aura Color के मालिक powerful spiritual healer होते है और किसी भी हालात में दूसरो की परेशानी को दूर करने की क्षमता रखते है.
Read : क्या आपको पता है आपका औरा energy field सिर्फ एक कवच ही नहीं ये काम भी करता है
Can someone’s Aura Have Multiple Colors?
सबसे बड़े सवाल में से एक है
“क्या किसी व्यक्ति का एक से ज्यादा कलर का औरा हो सकता है ?”
किसी व्यक्ति के औरा में एक से ज्यादा कलर का होना उसके अन्दर की dominant energies को दर्शाता है जो उस समय उनके और एनर्जी फील्ड में होता है. Rarest Aura Color के मालिक में एक से ज्यादा कलर हो सकते है.
ऐसी स्थिति में अगर आप किसी व्यक्ति के बारे में जानना चाहते है या फिर Aura energy color reading करना चाहते है तो आपको हर कलर की अपनी यूनिक पर्सनालिटी को समझना होगा.
एक उदाहरण के लिए
अगर किसी व्यक्ति के औरा में इंडिगो और नीला कलर शामिल है तो ये दर्शाता है की वे spiritually advanced है और उनका आज्ञा चक्र संतुलन की अवस्था में है. Rarest Aura Color के अलावा एक से ज्यादा कलर के मालिक होने की वजह से वे strong communication skills के मालिक है और verbally and energetically दोनों तरीको में माहिर है.
ऐसी स्थिति में किसी ऐसे व्यक्ति को पढना जिनके औरा में एक से ज्यादा कलर शामिल होते है उनके बारे में डिटेल से जानना काफी मुश्किल होता है. इस कंडीशन में आपको औरा कलर किस तरह एक दूसरे से कनेक्ट है और उन्हें पूरा करते है ये समझना चाहिए.
Do Auras Change Colors?
औरा के कलर में बदलाव होते है क्यों की ये व्यक्ति की एनर्जी और व्यक्तित्व से प्रभावित होते है. वक़्त के साथ हमारी एनर्जी और व्यक्तित्व में बदलाव आता रहता है जिसकी वजह से हमारे औरा का कलर बदलता रहता है.
अगर आप Rarest Aura Color के बारे में बारीकी से समझना चाहते है तो पहले आपको इसके बारे में जान लेना चाहिए.
ध्यान दे की आपके औरा का कलर आपके चक्र की dominant energies को दर्शाता है. ऐसे में कलर में आने वाले बदलाव के जरिये आप आसानी से समझ सकते है की कौनसा चक्र सक्रिय है और उसकी एनर्जी आपको प्रभावित कर रही है.
अगर आप एक साधक है या फिर आपकी रूचि आध्यात्मिक कार्यो में ज्यादा है तो समय के साथ आप अपने अनुभव को इस एनर्जी फील्ड के जरिये समझ सकते है.
Read : 5 संकेत जो वशीकरण होने पर मिलते है जानिए वशीकरण कैसे सामने वाले पर असर करता है
How to See Auras
हम जानते है की Aura energy field हमारे बॉडी को कवर करते है और इसकी वजह से हम अपने आसपास के लोगो की नेचर के बारे में बहुत कुछ जान सकते है. बहुत कम लोगो में Rarest Aura Color देखने को मिलते है ऐसे में हर कलर के अपने यूनिक नेचर को समझना चाहिए.
इस औरा एनर्जी फील्ड को आप नंगी आँखों से नहीं देख सकते है लेकिन, ऐसे कई तरीके है जिनके जरिये आप Aura energy color reading कर सकते है.
Aura seeing cameras ऐसे कैमरे इजाद किये जा चुके है जिनकी मदद से आप किसी भी व्यक्ति के औरा को पढ़ सकते है. इन कैमरा की मदद से जब आप किसी की फोटो खींचते है तब ये व्यक्ति की फोटो के साथ साथ उसके आसपास की एनर्जी के कलर को भी कैप्चर करते है.
हालाँकि Rarest Aura Color को रीड करने के लिए आपको बहुत ज्यादा समय तक अभ्यास करने की जरुरत है.
Using a mirror to see your aura जब आप दर्पण त्राटक साधना का अभ्यास करते है तब आप आसानी से अपने औरा को देख सकते है. इसके लिए आपको एक दर्पण लेना और सफ़ेद बैकग्राउंड के कमरे में इसके सामने बैठकर दर्पण में देखना है.
कुछ देर तक एकटक त्राटक का अभ्यास करने के बाद आपको अपना पूरा फोकस माथे पर करना है. कुछ देर में ही आपको अपने बॉडी के चारो तरफ एक एनर्जी फील्ड का अनुभव होना शुरू हो जायेगा.
Open your third eye आप तीसरे नेत्र को जाग्रत करने के अभ्यास करने के जरिये भी अपने औरा को पढ़ सकते है.
Aura seeing meditation मैडिटेशन की अलग अलग विधि में कुछ ऐसे अभ्यास भी है जिनके जरिये हम औरा को पढ़ सकते है. अपनी सांसो पर ध्यान लगाए और खुद को शांत करे. अपने सामने किसी व्यक्ति को बिठा ले और उनके ऊपर फोकस करे. कुछ देर तक एकटक देखने के बाद आप उनके बॉडी के चारो तरफ एक एनर्जी फील्ड को महसूस कर सकते है.
शुरू में ये फील्ड चमकीली दिखाई देगी लेकिन, कुछ देर और फोकस होने के बाद आप उस एनर्जी फील्ड में एक कलर को भी देखना शुरू कर देंगे.
ये सब कुछ ऐसे तरीके है जिनके जरिये आप दूसरो के और खुद के औरा का रंग पढ़ सकते है. इस आर्टिकल में शेयर किये गए Rarest Aura Color के बारे में आप पहले से कितना कुछ जानते थे हमें कमेंट में बताना ना भूले.