क्या आपने कभी Black Mirror Scrying के बारे में सुना है ? ये एक आध्यात्मिक अभ्यास है लेकिन अभ्यास करने से पहले आपको possible risk and Black Mirror Scrying dangers के बारे में सही जानकारी होनी चाहिए.
स्पिरिचुअल प्रैक्टिस के दौरान ब्लैक मिरर का इस्तेमाल किया जाता है. ये एक तरह का अभ्यास होता है जो आपको चेतना के एक स्तर से दूसरे स्तर पर जाने में हेल्प करता है.
Scrying एक प्रैक्टिस है जिसमे हम ब्लैक ऑब्जेक्ट जैसे किसी क्रिस्टल या मिरर जिसकी सतह को काले चमकदार पोलिश से बनाया गया है उसकी सतह पर त्राटक की तरह gazing practice करते है.
ऐसा माना जाता है की ऐसे किसी अभ्यास के जरिये हम अपने भौतिक आँखों को रिलैक्स कर आन्तरिक मानसिक शक्तियों को एक्टिव कर सकते है.
हमारा आज्ञा चक्र इस अभ्यास के जरिये बहुत कम समय में एक्टिव हो जाता है जिसकी वजह से हम Alter State Of Consciousness को experience कर सकते है.
ये अभ्यास हमें Desired Visions Or Information को access करने में हेल्प करता है इसलिए Spiritual practice में इसका इस्तेमाल करना आम बात है. आपको इसके प्रयोग करने से पहले Scrying Mirror Dangers के बारे में पता होना चाहिए.
Scrying Mirror Dangers and Practice of Scrying
Scrying Mirror को एक Spiritual tools की तरह इस्तेमाल किया जाता है जो आपको चेतना के स्तर में बदलाव करने में हेल्प करता है. ज्यादातर लोग जो इसके बारे में सही जानकारी नहीं रखते है उनके अनुसार ये आपको Paranormal and metaphysical actvity से जोड़ने में सहायक है.
हो सकता है की इसके अभ्यास के दौरान आपको कुछ अजीब और अनचाहे अनुभव हो इसलिए इस्तेमाल करने से पहले Scrying Mirror Dangers के बारे में जितना हो सके जान लेना चाहिए और कब इसका इस्तेमाल करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है इसके बारे में पता होना चाहिए.
दूसरे किसी भी मैजिकल राइट ( प्रैक्टिस ) की तरह ये ब्लैक मिरर के अपने अभ्यास और रिस्क है इसलिए अगर आप इसका अभ्यास कर रहे है तो आपको सबसे पहले इसके इस्तेमाल का सही तरीका आना चाहिए.
Scrying आपके लिए खतरनाक हो सकता है अगर आप इसके लिए मानसिक तौर पर रेडी नहीं है. इसके इस्तेमाल के अपने नियम है और चूँकि ये एक तरह का मानसिक अभ्यास है इसलिए इसके इस्तेमाल के लिए कुछ सावधानी के बारे में आपको पहले से ही पता होना चाहिए.
6 dangers of a scrying mirror – Common Scrying mirror dangers You need to know
जब आपके चेतना के स्तर में बदलाव होते है तब आपको सावधान रहना चाहिए. इस दौरान आपका बैलेंस बने रहना बेहद जरुरी होता है इसलिए अगर scrying mirror / Black mirror scrying के दौरान आप खुद को स्टेबल नहीं रख सकते है तो इसका अभ्यास ना करे.
ब्लैक मिरर भी एक तरह का दर्पण होता है जिसकी चमकीली सतह पर प्रकाश का ज्यादातर हिस्सा सोख लिया जाता है. ऐसी स्थिति में आप जब इसकी सतह पर फोकस होते है तब आपको सामान्य से अलग अनुभव होते है.
ये अभ्यास जितना जल्दी अनुभव देता है उससे कही ज्यादा इसे करने के दौरान सावधानी रखी जानी चाहिए. इसके कुछ Risk factor and Scrying mirror dangers है.
इसका अभ्यास कम लाइट वाली जगह पर किया जाता है जिसकी वजह से आपको चेतना को शिफ्ट करने में हेल्प मिलती है और आप आसानी से खुद को फोकस रख सकते है.
ये अभ्यास mentalism or mesmerism की तरह ही है. आपकी चेतना लिमिट से आजाद होती है और आप Different plane से खुद को कनेक्ट होता हुआ महसूस करते है.
आइये अब बात करते है Scrying Mirror Dangers के बारे में.
1. Feeling the fear during the session – डर का अहसास होना
हमारा डर एक low-vibration emotion है जो हमें lowest levels of reality से कनेक्ट करता है और इसी दौरान उस लेवल में वास करने वाली Entity को हमारी तरफ आकर्षित करता है.
एक उदाहरण के लिए आप एक मैजिकल रिचुअल को पूरा कर रहे है और उस दौरान आप डर का अनुभव करना शुरू कर देते है जो की एक तरह का संकेत है की आपको खुद पर भरोसा नहीं है.
Scrying mirror dangers में से एक है जब आप अपने Guardian Angels, Spirit Guides या फिर किसी और Divine source को लेकर संसय में होते है की वो आपको प्रोटेक्ट करेंगे या नहीं. ऐसी स्थिति में आप अपने सबसे बड़े डर से घिरते है और वो है की आप सेफ है या नहीं ?
इस दौरान निचले स्तर में वास करने वाली नेगेटिव और डार्क शक्तियां आपकी इसी कमी का फायदा उठाने के बारे में सोचती है और ये उनके लिए मौका होता है की वे आपके इस कमी को अपने लिए अवसर बनाए और आप पर हावी होने की कोशिश करे.
अब जब आप scrying black mirror का अभ्यास करते है तब आप अपने और Spiritual Realm के बीच एक गेटवे ओपन करते है. निचले स्तर की शक्तियां इसी गेटवे के जरिये आपके रियलिटी में आ सकती है और अब वे आपके आसपास बनी रह सकती है.
ऐसी किसी भी Scrying Mirror Dangers से बचने के लिए आपको ये अभ्यास तभी करना चाहिए जब आप भयमुक्त हो. खुद पर विश्वास हो और आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ हो.
ऐसी किसी भी स्थिति से बचने के लिए अभ्यास की शुरुआत करने से पहले प्राथना करे और अपने guardian angel or spirits से आपकी हेल्प करने के लिए कहे. आप उनसे प्रोटेक्शन की रिक्वेस्ट कर सकते है जो की आपको अभ्यास के दौरान आत्मबल प्रदान करेगा.
अगर फिर भी आप खुद को डरा हुआ और अभ्यास के लिए पूरी तरह तैयार महसूस नहीं कर रहे है तो अभ्यास को रोक दे और इस बात का पता करने की कोशिश करे की आपके अन्दर कमी कहा है.
Read : आकर्षण का सिद्धांत से जुड़ी कुछ सिंपल ट्रिक और कुछ भी हासिल करे लाइफ में
2. Feeling uneasy when scrying – अभ्यास के दौरान असहज महसूस करना
इस अभ्यास को करने के लिए आपका बैलेंस होना बेहद जरुरी है. आप इस अभ्यास को सिर्फ शौक और टैलेंट के बल पर पूरा नहीं कर सकते है. इसके लिए आपका मानसिक और शारीरिक तौर पर फिट और रेडी होना बेहद जरुरी है.
Scrying Mirror Dangers की वजह से आपको अभ्यास के दौरान असहजता महसूस हो सकती है.
अगर आप बैलेंस स्टेट में नहीं है तो इसकी वजह से आप दूसरे गंभीर परिणाम का शिकार हो सकते है. बेशक आप इसमें कितने भी अच्छे हो तब भी आपको इसके अभ्यास से बचना चाहिए.
कुछ लोगो की मेंटल कंडीशन सही नहीं होती है लेकिन, वे divination, mediumship, and oracle services जैसे प्रैक्टिस में हद से ज्यादा अच्छे होते है. इसका उनके मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है.
3. Unethical motives
आपने आकर्षण के सिद्धांत के बारे में पहले ही पढ़ा होगा. हम जैसा सोचते है यूनिवर्स हमें वैसी ही फ्रीक्वेंसी के लोगो से कनेक्ट करता है. ऐसे में अगर आप बुरी नियत और सोच के साथ Scrying Black Mirror Spiritual Practice करेंगे तो क्या होगा ?
आपका मोटिव ही ईविल है तो आप उसी रियल्म की शक्तियों को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे. ऐसी स्थिति में आप Scrying mirror dangers से बच नहीं सकते है.
आपको एक जरुरी बात का हमेशा ध्यान रखना होगा की हमारे हर कर्म का हिसाब किताब होता है. आप अच्छा सोचते है या बुरा आपकी हर एक्टिविटी के अनुपात में आपको आगे रिएक्शन मिलेगी.
ऐसी किसी स्थिति में किसी के साथ बुरा करने की सोच रखते हुए इसका अभ्यास करना या फिर अपने मन में किसी के बारे में बुरा सोचना आपको ऐसे परिणाम की तरफ ले जा सकता है जिसकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी.
हो सकता है की आज आप अपने उदेश्य में सफल हो जाओ लेकिन आगे चलकर आपको इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी होगी.
Scrying को जहाँ तक संभव हो सके अपने Spiritual path में आगे बढ़ने के लिए अभ्यास की तरह करे. जल्दी अनुभव के लिए आप इसका अभ्यास चेतना के स्तर में बदलाव करने के लिए कर सकते है लेकिन, इसके जरिये नेगेटिव एनर्जी को आकर्षित करने की कोशिश ना करे.
Scrying Black mirror spiritual practice के लिए आपको सबसे पहले कुछ एथिक पर काम करना होगा. वे रुल जो इस अभ्यास में सफलता के लिए जरुरी है.
4. Requesting information that you are not prepared to accept
अगर आप कुछ ऐसा जानना चाहते है जिसके लिए आप खुद मानसिक तौर पर तैयार नहीं है तो ये आपको मानसिक आघात पहुंचा सकता है.
Scrying mirror dangers में से एक है ऐसी sensitive information को access करने की कोशिश करना जिसके लिए आप खुद तैयार नहीं है.
इसका सबसे बड़ा उदाहरण है लोगो का अपने मृतक परिजन से जुड़ना. ऐसी स्थिति में हालाँकि ब्लैक मिरर आपकी आसानी से हेल्प कर सकता है लेकिन, क्या होगा अगर आप इस तरह के अनुभव के लिए मानसिक तौर पर रेडी ना हो.
जब उनका आपके साथ जुडाव हो तब आपके मन में भय बनने लगे तब क्या होगा ?
ऐसी स्थिति में आप ऐसी शक्तियों को आमंत्रित करते है जो निचले स्तर की होती है और आपके ऐसी किसी गलती के इन्तजार में ही होती है. आपने ऐसा कई possesion वाली मूवी में देखा होगा इसलिए कभी भी ऐसी जानकारी हासिल करने की कोशिश ना करे जिसके लिए आप खुद रेडी ना हो.
Read : किसी भी शक्ति को हाजिर करने का अमल के 3 शक्तिशाली इस्लामिक प्रयोग
5. Doing scrying while under the influence of alcohol or drugs
अगर आपको नशे की लत है या आप खुद को नशे से दूर नहीं रख पाते है तब भी आपको इसके अभ्यास से बचना चाहिए. ये Scrying mirror dangers में से एक है.
कोई भी नशा करने वाली चीज आपको निचले स्तर की शक्तियों (malevolent forces) से जोडती है. हालाँकि बाजार में ऐसी कुछ ड्रग्स भी है जो आपको relax and achieve a trance-like state के लिए हेल्प करती है.
Black mirror scrying के कुछ फायदे है तो कुछ Scrying mirror dangers भी है. आपका अपने एक्टिविटी और अनुभव पर पूरा कण्ट्रोल नहीं होता है या फिर आपको काफी लम्बे समय तक सिर्फ कण्ट्रोल बनाने पर प्रयास करना पड़ता है.
नशा करने से आपकी विल पॉवर कमजोर होती है और आपकी सोच में फोकस की कमी देखने को मिलती है. ऐसी स्थिति में आप खुद को Scrying mirror dangers से दूर नहीं कर पाते है.
6. Scrying to communicate with dark beings
किसी भी साधक को चुनाव की आजादी होती है की वो किस तरह की शक्ति से अपने काम को पूरा करवाना चाहता है और अपनी लाइफ में किस तरह के वाइब्रेशन को बनाए रखना चाहता है.
5 Biggest Scrying mirror dangers and risk factor में से एक है आपका शैतानी शक्ति से जुड़ना.
आप चाहे तो डार्क फ़ोर्स के साथ काम कर सकते है लेकिन, पहले आपको इससे जुड़ी पूरी जानकारी जुटा लेनी चाहिए.
Scrying black mirror practie के जरिये आप खुद को अलग अलग आयाम की शक्तियों से जोड़ सकते है जो अच्छी और बुरी हो सकती है लेकिन, ये भी तय की जा सकता है की आप उनके साथ बना रहना चाहते है या फिर इसकी कोई कीमत आप उन्हें विजिट के तौर पर देना चाहते है.
अगर कोई शक्ति आपसे जुडती है तो वे आपके फ्रीक्वेंसी और वाइब्रेशन में कुछ हद तक बदलाव कर सकती है.
अगर ऐसी स्थिति में आप नेगेटिव वाइब्रेशन की तरफ झुकते है तो आप जिन लोगो से जुड़ते है उनसे आपके मन को शांति नहीं मिलती है.
ऐसी स्थिति से बचने और Scrying mirror dangers से दूर रहने के लिए आपको अभ्यास से पहले ही dark beings से दूर रहने की सलाह दी जाती है.
आपका उदेश्य साफ और पवित्र होना चाहिए तभी आप इस अभ्यास को सही तरीके से पूरा कर सकते है वर्ना ये अभ्यास आपके लिए एक Paranormal experience बन कर रह जायेगा.
How to stay safe from Scrying mirror dangers conclusion
अगर आपकी रूचि आध्यात्मिक अभ्यास में है और आप चेतना के स्तर में बदलाव करना चाहते है तो Scrying black mirror practice सबसे बढ़िया अभ्यास में से एक है लेकिन आपको इस दौरान Scrying mirror dangers के बारे में भी पता होना चाहिए.
scrying भी त्राटक की तरह है जिसमे हम ब्लैक ऑब्जेक्ट स्क्रीन पर अभ्यास करते है.
अगर आपके मन में किसी तरह का डर है, आपका उदेश्य गलत है या फिर आप किसी तरह की नशे की लत के आदी है तो इस अभ्यास को ना करे क्यों की इस दौरान आप Spiritual experience करने की बजाय Paranormal experience ही कर पाएंगे.
इस अभ्यास को कैसे, कब, क्यों करना चाहिए और किन स्थिति में इसके अभ्यास से बचना चाहिए इसके बारे में आपको सही जानकारी होनी चाहिए.