10 secret superpowers of highly sensitive people in Hindi. खुद को highly-sensitive person के तौर पर देखना शायद आपको बुरा लगे क्यों की इन्हें कमजोर माना जाता है लेकिन क्या आप जानते है की आपका ऐसा होना आपको superpowers देता है.
फर्क सिर्फ आपके नजरिये का है आप खुद को किस तरह देखते है. Highly-sensitive person होते हुए आप खुद को कमजोर मानना शुरू कर दे या फिर इस व्यक्तित्व के 10 Secret & Amazing Superpowers को अपनी लाइफ में इस्तेमाल करते हुए कामयाबी हासिल करे.
हो सकता है की इस तरह की hidden powers of highly sensitive people एक समय के लिए आपको चुनौती की तरह दिखाई दे लेकिन, समय के साथ यही secret superpowers आपके लाइफ को बेहतर बना देगी.
न सिर्फ आप बल्कि आपके आसपास रहने वाले भी इस व्यक्तित्व से प्रभावित होंगे और जितना बेहतर आपकी लाइफ बन सकती है उतना ही दूसरो की लाइफ भी बेहतर बन सकती है.
आज हम बात करने वाले 10 secret superpowers of highly sensitive people के बारे में. हालाँकि हम पहले भी भावुक होना कमजोरी नहीं आपकी शक्ति है के बारे में लिख चुके है.
ज्यादातर लोगो का मानना है की अगर आप भावुक है और लोगो की बातो से जल्दी ही प्रभावित हो जाते है तो आप कमजोर है और इस तरह की क्वालिटी आपको दूसरो से निचा बनाती है.
बहुत कम लोग ही जानते है की संवेदनशील होना आपकी कमजोरी नहीं है बल्कि ये आपको दूसरो से अलग बनाती है. ऐसे में अगर आप इस क्वालिटी का सही से इस्तेमाल करे तो समय के साथ आप काफी कुछ ऐसा कर सकते है जो दूसरो के लिए संभव ही नहीं है.
What Are The Secret Powers Of Highly Sensitive People?
संवेदनशील यानि Highly sensitive people लोगो में एक खासियत होती है. वे दुनिया को गहरे नजरिये से देखते है. इसकी वजह उनका senses of sight, smell, touch, sound, and taste काफी ज्यादा एक्टिव होना है.
यही सबसे बड़ी वजह है की वे दुनिया भर की गतिविधि को वास्तविकता से देखते है जबकि ज्यादातर लोग कुछ न कुछ मिस कर देते है.
संवेदनशील होना क्या है ? जो लोग चेतना में ज्यादा से ज्यादा उलझे हुए रहते है वे कुछ चीजो को मिस कर देते है जबकि संवेदनशील लोग हर गतिविधि को बारीकी से गौर करते है.
उनका nuance, emotion, thought, and intention को experience करने का नजरिया दूसरे लोगो से काफी अलग होता है.
संवेदनशील से अगर आप सिर्फ एक ऐसी क्वालिटी को समझ रहे है जिसमे हम दूसरो से जल्दी ही प्रभावित हो जाते है तो ये काफी नहीं है.
दरअसल ऐसी कई secret superpowers of highly sensitive people है जिन्हें समझना आपको इस क्वालिटी का सही इस्तेमाल करना सीखा सकता है.
10 secret superpowers of highly sensitive people
अगर आप उन लोगो में से है जो दूसरो से जल्दी ही प्रभावित हो जाते है खासकर ऐसी स्थिति जो इमोशनल होती है तो इसका मतलब ये नहीं है की आप कमजोर है. आपके अन्दर दूसरो के इमोशन और फीलिंग को महसूस करने की क्षमता दूसरो से ज्यादा है.
आप दूसरो के इमोशन को काफी जल्दी समझ जाते है जिसकी वजह से उनका प्रभाव आपके ऊपर पड़ता है. ये प्रभाव अच्छा और बुरा हो सकता है इसलिए ये आप पर है की आप इस स्थिति से कैसे हैंडल करते है.
संवेदनशील होना आपको दूसरो से जोड़ता है और आप लोगो के बीच एक साइकिक कनेक्शन को आसानी से महसूस कर सकते है. आइये जानते है ये कैसे काम करता है.
1. You’re a Master Empath (Without Even Trying!)
क्या कभी ऐसा हुआ है की कोई आपके साथ बात कर रहा है और कुछ टाइम बाद अपने दिल की बाते आपके साथ शेयर करना शुरू कर देता है. दरअसल कुछ लोगो में एक खास बात होती है वे दूसरो की फीलिंग को उनसे बेहतर समझ सकते है.
हो सकता है की आपके साथ कभी ऐसा हुआ हो लेकिन, ये एक ऐसी क्वालिटी है जो संवेदनशील लोगो में सबसे ज्यादा देखने को मिलती है.
जब आप किसी की तकलीफ को समझते है तभी वे अपने दुःख दर्द आपके साथ शेयर करना पसंद करते है. 10 secret superpowers of highly sensitive people में से एक दूसरो की फीलिंग और इमोशन को बेहतर समझ पाना है.
ये जुड़ाव इतना ज्यादा गहरा होता है की सामने वाले के साथ अगर कुछ बुरा हुआ होता है तो हमें लगता है की उसके जैसी कंडीशन हमारी है. इस वक़्त जिस हालात से वे गुजर रहे है वैसे ही हम खुद को महसूस करने लगते है.
2. A Natural Pacifist
Secret superpowers of highly sensitive people में से एक है आपका शांत और एक अवस्था में बने रहना. आप खुद को दूसरो से कनेक्ट रखते है और हर स्थिति में खुद को स्थिर बनाए रखते है.
आप जानते है की गुस्सा और उलझन कभी किसी समस्या का समाधान नहीं रहे है ऐसे में किसी भी समस्या के दौरान शांत बने रहना दूसरो को आपकी ओर आकर्षित करता है.
आप किसी भी स्थिति में खुद को शांत बनाए रख सकते है और आपकी यही क्वालिटी दूसरो के बीच आपको अलग बनाती है.
Hidden SuperPowers of highly sensitive people जो संवेदनशील लोगो को दूसरो से अलग बनाती है. आप harmony and serenity को value देते है जो आपके अच्छे पहलू को दर्शाती है.
3. A Reflective Soul
एक super-powered HSP के तौर पर आप किसी भी स्थिति में खुद को जागरुक बनाए रखते है. जब आप खुद को समझ लेते है तो high degrees of self-awareness की अवस्था में बने रहते है.
जो हो चूका है और जो हो रहा है उनके बीच के हर कनेक्शन को लेकर डिटेल से आप चर्चा कर सकते है क्यों की आपकी self-awareness दूसरो से काफी ज्यादा होती है.
अक्सर ऐसा होता है की जब आप वर्तमान में किसी उलझन में होते है और उसकी वजह तलाश करने की कोशिश करते है तो हर घटना की कड़ी को आपस में कनेक्ट नहीं कर पाते है. ऐसा लगता है मानो कुछ छूट रहा है.
Secret superpowers of highly sensitive people में से एक A Reflective Soul होना है. ऐसे लोग दूसरो से अलग होते है क्यों की ये किसी भी घटना की कड़ी को दूसरो की तुलना में ज्यादा बेहतर समझ सकते है.
इस तरह की क्वालिटी आपको एक जासूस में मिलती है. हर स्थिति में शांत बने रहना और घटनाओ को आपस में जोडकर समस्या को सुलझा देना.
4. You Cry (…a lot!)
जो लोग रोते है उन्हें कमजोर समझा जाता है. रोना कमजोर लोगो की निशानी है क्यों की आप अपने हालात को फेस नहीं कर सकते है. क्या आप भी ऐसा ही सोचते है ?
रोना कमजोर लोगो की निशानी नहीं है ये एक hidden ability and superpowers of highly sensitive people है.
में अपनी बात करू तो अक्सर मुझे कुछ बातो पर रोना आ जाता है. मैंने जब भी किसी को तकलीफ में देखा है खासकर मजबूर लोगो को तब मेरी आँखों से अपने आप आंसू आने शुरू हो जाते है.
ये किसी कमजोरी की निशानी है क्यों की आप दूसरो के लिए तभी रो सकते है जब आप दिल से उन्हें महसूस कर सके.
आप एक दोस्त, पार्टनर या किसी की तकलीफ सुनने वाले बन सकते है. अगर दूसरे आपके साथ अपनी तकलीफ शेयर कर रहे है फिर भी उन्हें शांति नहीं मिल रही है तो आप उन्हें लेकर संवेदनशील नहीं है.
उम्मीद करता हूँ की अगली बार आप इस Secret superpowers of highly sensitive people को कमजोरी ना मानकर खुलकर अपने इमोशन को जाहिर करना शुरू कर देंगे.
5. You’re a Beacon of Imagination!
संवेदनशील लोगो में wide-open, imaginative nature देखने को मिलती है. Highly sensitive people प्राकृतिक तौर पर क्रिएटिव होते है. बाहरी दुनिया में उलझे रहने की बजाय वे अपने अन्दर की creative visualization में बिजी रहते है.
ऐसे लोग आगे चलकर painters, dancers, musicians, and writers जैसे Profession में जाते है. उनकी Crativity को उनकी कला में देखा जा सकता है.
इस तरह की rich imaginations उन्हें problem-solving में माहिर बनाती है.
10 hidden powers of highly sensitive people में से एक संवेदनशील लोगो में सबसे बड़ी खासियत होती है की वे एक समस्या को अलग अलग नजरिये से सुलझा सकते है और इसके लिए उनके माइंड में अलग अलग प्लान चलते रहते है.
संवेदनशील लोगो का good problem-solvers and excellent mediators होना उन्हें अलग बनाता है क्यों की जहाँ दूसरे लोग किसी भी समस्या के समय में सही से सोच नहीं पाते है वही संवेदनशील लोग किसी भी समस्या को आराम से सुलझा लेते है.
हो सकता है शुरुआत में जब आप अपनी शक्तियों को सही से इस्तेमाल नहीं कर पाए इस तरह के आईडिया की बौछार आपको परेशान कर दे लेकिन, समय के साथ आप पाएंगे की समस्या का समाधान बेहतर तरीके से कर पा रहे है.
6. You Have a Built-in Lie Detector
ऐसे लोगो की कमी नहीं है जो सिर्फ दूसरो का फायदा उठाना चाहते है. दुर्भाग्य से ऐसा होने की सम्भावना तब बढ़ जाती है जब आप संवेदनशील हो. जब लोगो को लगता है की आप आसानी से उन पर विश्वास कर सकते है तब वे इसका फायदा उठाने की कोशिश करते है.
उन्हें लगता है की आप आसानी से बेवकूफ बनाए जा सकते है लेकिन, क्या आप जानते है की संवेदनशील लोगो को बेवकूफ बनाना आसान नहीं होता है.
Secret superpowers of highly sensitive people की बात करे तो सामने वाले की मंशा को पहले ही समझ जाना ये सिर्फ संवेदनशील लोगो के लिए ही संभव है.
सबसे बड़ा सवाल जब वे पहले से ही जानते है की सामने वाला उनका फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है तो फिर वे सामने वाले को फायदा उठाने ही क्यों देते है ?
संवेदनशील लोगो की खासियत में से एक है उनका बीते कल के अनुभव से सीखना और उनकी sharper awareness of potential dangers आने वाली हर संभावना को पहले से ही समझ लेती है.
उनकी दूसरी खासियत की वजह से सबकुछ जानते हुए भी दूसरो को उनका फायदा उठाने देते है. ऐसी किसी भी powers of highly sensitive people को अनदेखा ना करे.
सामने वाला उनका फायदा नहीं उठाता है बल्कि वो उस चांस को खो रहा होता है जो highly sensitive people उन्हें देते है. ऐसे में अगर आप उनका फायदा उठाते है तो एक बार चांस खोने के बाद वे आपको दोबारा चांस नहीं देते है.
Read : सिर्फ एक अभ्यास और आपकी एकाग्रता 200% तक बढ़ जायेगी – भूचरी मुद्रा का अभ्यास
7. You Listen with Sincerity
ज्यादातर लोग सुनने का दिखावा करते है. वे आपकी बातो को एक कान से सुनते है और दूसरे से निकाल देते है. इस तरह की passive listening का कोई मतलब नहीं निकलता है.
Highly sensitive people इसके विपरीत दूसरो की बाते और प्रॉब्लम को एक्टिव होकर सुनते है. इस तरह की powers of highly sensitive people उन्हें दूसरो से अलग बनाती है.
जब एक व्यक्ति highly sensitive people से बात करता है तब उसे महसूस होता है की उसकी बातो का एक एक शब्द सुना जा रहा है. ये उन्हें न सिर्फ अपनापन फील करवाता है बल्कि, उनकी समस्या का समाधान पाने में भी हेल्प करता है.
अगर किसी व्यक्ति से बात करते समय आपको अपनेपन का अहसास हो तो समझ ले की आपकी बातो को शब्दों के साथ समझा जा रहा है. उन्हें इस बातचीत के दौरान सपोर्ट और केयर का अहसास होता है.
10 Secret superpowers of highly sensitive people में से एक है किसी समस्या का समाधान कैसे किया जा रहा है. कुछ लोग आपकी प्रॉब्लम को सुनते है और उसे अपने साथ होने वाली प्रॉब्लम से तुलना करते है. ऐसे में उनके द्वारा जो समाधान दिया जाता है वो उनकी समस्या से प्रभावित होता है.
Highly sensitive people दूसरो की प्रॉब्लम को सुनते है और बिना अपने खुद के नजरिये को उसमे जोड़े वे समस्या का समाधान खोजने की कोशिश करते है.
8. You Empower Others
संवेदनशील लोगो की सबसे खास बात ये है की वे दूसरो की कमी को खोजने की बजाय उनकी अच्छाई को देखते है. उनके लिए हर व्यक्ति खास है और अगर उनमे किसी तरह की कमी है तो वे उनकी अच्छाई को ज्यादा से ज्यादा बढाने पर काम करते है.
दूसरे शब्दों में कहे तो उनके नजरिये में हर व्यक्ति एक डायमंड की तरह है जिसे मेहनत कर निखारा जा सकता है. जिस तरह unpolished diamonds को थोड़ी मेहनत की जरुरत होती है वैसे ही वे दूसरो की अच्छाई को देखते है.
संवेदनशील लोगो के आसपास अगर कोई हार मान लेता है तो वे उसे मोटीवेट करते है. आगे बढ़ने के लिए सपोर्ट करते है.
अगर किसी का दिन बुरा गया है तो उनका मूड कैसे ठीक करना है ये संवेदनशील लोग अच्छे से जानते है.
ये एक ऐसी Secret superpowers of highly sensitive people है जो सबसे खास है क्यों की दूसरो की जरुरत को समझना और उन्हें ऐसे वक़्त में सपोर्ट करना जब वे खुद पूरी तरह से हार मान चुके है हर किसी के लिए संभव नहीं है.
अगर आप संवेदनशील है तो आपके अन्दर इस तरह की क्वालिटी देखने को मिलेगी. आप दूसरो को Motivate and inspire करने वाले होते है.
9. Spirituality
संवेदनशील लोगो की खास पहचान है उनका आध्यात्मिक प्रवृति का होना. जरुरी नहीं की मंदिर जाना और पूजा पाठ करने वाला ही आध्यात्मिक प्रवृति का हो,अगर आप आध्यात्मिक है तो आपके लिए लाइफ के मायने अलग है.
Powers of highly sensitive people की वजह से जितने ज्यादा आप spiritual होते है उतना ही आप लाइफ को deeper level तक जी सकते है. इसका मतलब है आपका nature and a naturally inquisitive mind के साथ deep connection बनता है.
हम यहाँ क्यों है ? हम कौन है ? हमारा इस दुनिया में आने का उदेश्य क्या है जैसे सवालों के जवाब आपको आसानी से मिल जाते है और ये सब एक संवेदनशील व्यक्ति के माइंड में हमेशा चलता रहता है.
ये उन्हें लाइफ के प्रति ज्यादा से ज्यादा active and conscious बनाता है.
10. You Love on a Much Deeper Level
गहराई से केयर और प्यार करने की क्षमता एक तरह की secret superpower of extremely sensitive people है. वे दूसरो की परवाह दिल की गहराई से करते है और उनके प्यार में किसी तरह का दिखावा और दोगलापन नहीं होता है.
जब वे किसी को दिल से चाहते है तब वे उसे हर प्रॉब्लम से प्रोटेक्ट करने की कोशिश करते है. ये उनकी 10 powers of highly sensitive people में से एक है जो उन्हें किसी को गहराई से कनेक्ट करती है.
जब भी उनके आसपास किसी को मदद की जरुरत होती है वे हमेशा दूसरो की हेल्प करने के लिए तैयार रहते है.
संवेदनशील व्यक्ति दूसरो की प्रॉब्लम में उलझते नहीं है क्यों की वे जानते है की सामने वाला वास्तव में क्या फील कर रहा है और उससे बाहर कैसे निकला जा सकता है.
Extremely sensitive people and their hidden superpower final conclusion
क्या आप ऊपर शेयर किये गए सुपर पॉवर को खुद में महसूस करते है ? Highly sensitive person होना कैसा लगता है और ये आपकी लाइफ को किस स्तर तक प्रभावित करता है.
अगर आप संवेदनशील व्यक्ति की क्वालिटी रखते है तो इन्हें समझे क्यों की आप उन लोगो में से है जो दुनिया को बदल सकते है. आपके आसपास के लोगो को समझते हुए उन्हें आगे बढ़ने में हेल्प करे.
यहाँ शेयर की गई secret superpowers of highly sensitive people कोई मैजिक नहीं है. ये क्वालिटी तो आपका गिफ्ट है ताकि आप दूसरो की हेल्प कर सके.
उम्मीद है अब आप खुद को कमजोर नहीं समझेंगे और अपनी क्षमता का सही इस्तेमाल करते हुए लाइफ में आगे बढ़ेंगे.