त्राटक साधना में सिद्धि के संकेत जिसके बारे में हर वो साधक जानना चाहता है जिन्होंने त्राटक साधना का अभ्यास किया है या फिर कर रहे है. मुझे कैसे पता चलेगा की में त्राटक में सही दिशा में आगे बढ़ रहा हूँ या फिर मेरे अनुभव सही दिशा में जा रहे है. ये सवाल हर किसी के मन में आता है और सबसे ज्यादा साधक इसी सवाल में फंसे रहते है.
त्राटक साधना की शुरुआत कैसे की जाए की अनुभव के दौरान किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े ये जानना आपके लिए बेहद जरुरी है.
अगर आप त्राटक साधना का अभ्यास कर रहे है तो बेहतर होगा की किसी उदेश्य के साथ इसकी शुरुआत करे. साधक का सबसे बड़ा सवाल रहता है त्राटक साधना में सिद्धि के संकेत को लेकर जिसकी मुख्य वजह है बिना किसी उदेश्य या त्राटक मैडिटेशन के फायदे के बारे में सुने बगैर ही इसकी शुरुआत कर देना.
इसकी सबसे बड़ी वजह है youtube पर शेयर किये जाने वाले विडियो जिनमे त्राटक साधना के चमत्कार के बारे में तो बताया जाता है लेकिन इसकी शुरुआत कैसे होगी नहीं बताया जाता है.