दुसरो के सामने खुद को बेहतर साबित कैसे करे ताकि सभी आपके दीवाने हो जाए – ध्यान रखे इन नियम और बातो का


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

social rules यानि ऐसे सामाजिक नियम जो हम सबको पता होने चाहिए. अक्सर कुछ बाते ऐसी होती है जो हमें कोई बताता नहीं है बल्कि हम अपने आसपास के माहौल से समाज से सीखते है.

इसमें कुछ ऐसे ही rules बनाए जाते है जिनके बारे में हर कोई चर्चा नहीं करता है पर हमें इनके बारे में पता होना चाहिये खासतौर से तब जब हम public place में ज्यादा active रहते है. अगर आप दुसरो के सामने खुद की अच्छी image बनाना चाहते है तो पब्लिक जगह पर दुसरो के साथ इन नियमो का पालन करना न भूले .

Basic Reason of Unsuccess in Sadhna
social rules we should follow in public place

social rules भी morale की तरह है जिन्हें हमें बचपन से ही सीखना चाहिए. कई बार देखने में आता है की हमें ये चीजे सिखाई नहीं जाती है लेकिन इनके बगैर हम खुद को दुसरे के सामने एक बढ़िया image और reputation बनाने में problem आती है.

दुसरो के साथ अच्छे रिलेशन बनाने और एक attractive personality show करने में आपकी काफी मदद कर सकते है ये महत्वपूर्ण नियम जिनका सार्वजानिक जगहों पर पालन करना चाहिए.

क्रेडिट : Quora

Top social rules we should follow in public place

  • जब भी कोई छोटा बच्चा आपको touch करता है और कुछ पैसो की याचना करता है तो उसे दुत्कारे नहीं ना ही उस जगह से दूर हटने की कोशिश करे. अगर आप दे सकते है तो दे वर्ना मना कर दे.
  • कोई भी product purchase करने से पहले हमें उसकी expiry date देख लेनी चाहिए, अगर आप बाद में इसके लिए shopkeeper से कहते है तो ये एक अच्छा social manner नहीं है.
  • जब भी आपको छींक आती है आपको अपना मुह हाथो से कवर कर लेना चाहिए. किसी और पर छींकना social manner के खिलाफ माना जाता है.
  • हमारे आसपास कई अच्छे लोग है जिनसे हमें हर-पल कुछ न कुछ सीखने को मिलता है इसका मतलब ये नहीं की आप अपने स्वार्थ के लिए उनकी अच्छाई का फायदा उठाए.
  • सिर्फ अच्छा बोलने वाले लोगो से प्रभावित न हो जब तक की ये प्रूफ न हो जाये की वो वास्तव में भी अच्छे है. ( ये वाक्य नेताओ पर फिट बैठता है )
  • हमें बच्चो को Good touch & bad touch के बारे में समय समय पर जागरूक करते रहना चाहिए. ये important social rules में से एक है.
  • जिन parents के यहाँ girl child है उन्हें अपने child को बचपन से जागरूक करना चाहिए खासतौर से “don’t allow any boy to touch you anywhere”
  • जिन parents के यहाँ पर boy child है उन्हें अपने बच्चे को बचपन से संस्कार और जागरूक बनाना चाहिए specially “don’t give a bad touch to a girl”

Basic social rules and morale in Hindi

Before you sleep with her, take her to your home introduce her to you parents, meet her parents go down in your knees and purpose her in front of everyone to marry her. 🙂 be a man

  • हमें पैसो के मामले में एक एक रूपये का ख्याल रखना चाहिए. हजारो रूपये के फ़ोन न होने के बावजूद आप सिर्फ एक रूपये के सहारे भी पब्लिक फ़ोन इस्तेमाल कर सकते है, इसलिए पैसो का महत्व समझे और उन्हें सही तरीके से इस्तेमाल करना सीखे.
  • जब भी बाहर से आप घर में अन्दर आते है तो अपने sleeper & shoes को सही तरह से एक जगह रखे और समय समय पर उन्हें साफ करना पोलिश करना न भूले. इनकी condition आपकी social activity & manner को दर्शाता है.
  • देखने में आता है की रेलवे पर जो दुकाने लगी होती है वहां पर हमें सामान्य से ज्यादा कीमत पर चीजे बेचीं जाती है. रेलवे ने इन दुकानों पर बिकने वाली ज्यादातर कॉमन चीजो की price online share की होती है अतः खरीददारी से पहले उन्हें देखे और shopkeeper को उस रेट पर बेचने के लिए आग्रह करना न भूले.
  • public place में girls की bra strip & boy’s pent zip कई बार गलती से खुली रह जाती है या दुसरो को दिखने लगती है. इन्हें कभी घुरना नहीं चाहिए आपकी ये हरकत उन्हें शर्मिंदा कर सकती है और दुसरो के मन में आपकी इज्जत को down कर सकती है.
  • जितने भी बड़े shopping mall होते है उनमे staircase की facility भी होनी चाहिए. अक्सर देखने में आता है की बड़े बड़े mall में escalator तो होते है लेकिन staircase नहीं.
  • lifts बुजुर्ग और बच्चो के लिए है बड़ो के लिए सीढिया.

social rules for meet publicly

  • जब भी किसी से public place में मिले उन्हें greeting, introduce yourself and say good bye करना न भूले.
  • अपनी बात को दुसरे के सामने politely रखे और सुने.
  • जब भी आप दुसरे लोगो से मिले कोशिश करे की पहल और ख़त्म आप खुद करे. अगर आपके अन्दर शर्म है और आप किसी से बातो में पहल करने हिचक रहे है तो ये bad social rules है आपको इससे बचना चाहिए.

social rules for talking in public place

  • जब आप पब्लिक place में होते है और कोई बोल रहा होता है तब उसकी बातो को politely सुने और eye contact बनाए रखे.
  • जब कोई दूसरा person बोल रहा होता है तो उसकी बातो को काटने की कोशिश न करे ये अच्छा social rules नहीं माना जाता है इसके बजाय आप उनकी बात ख़त्म होने का wait करे.
  • किसी other person की बातो का respond सही तरीके से सही time पर देना सीखे.

social rules – दुसरो की बातो को महत्व देना जरुरी है

  • जब कोई आपको संबोधित करे तो अपने दुसरे कामो को छोड़ कर उसे सुनने की कोशिश करे.
  • उनकी बातो को सुनते हुए उनकी body language, emotion & expression को पकड़ना और समझना सीखे. इससे आप आसानी से उन्हें समझ सकते है.
  • खुद को दुसरो से अलग दिखाने की कोशिश न करे. अगर आप लोगो के बिच है तो उनकी तरह behave करे.

social rules – कुछ भी करने से पहले दुसरो के बारे में भी सोचे

  • दुसरो को बिना उनकी अनुमति / सहमती के touch नहीं करना चाहिए.
  • दुसरो की बातो को काटना नहीं चाहिए.
  • अपनी बारी का wait करना चाहिए.
  • दुसरो से एक सहज दुरी बनाए रखनी चाहिये ताकि आप दुसरो की बातो का सही से respond कर सके.

सोशल rules for cooperate with others

  • जब भी कोई आपको direction & guideline follow करने को कहे तो politely उन्हें cooperate करे.
  • जब भी आपको किसी जगह help की जरुरत हो किसी से भी मदद मांग सकते है. इसमें किसी तरह की हिचक न रखे.
  • किसी की मदद के बदले उसके प्रति apologize जरुर शो करे.
  • नए आईडिया के लिए खुद को हमेशा तैयार रखे.

Read : एक ही गले से दो आवाज निकलना क्या वाकई ये किसी आत्मा का काम है या कुछ और क्या है सच ?

social rules in public place – final thought

दोस्तों हम दिनभर में अनजान लोगो से public place में मिलते है ऐसे में हमें कुछ ऐसे rules follow करना चाहिए जिनके बारे में normally कोई हमें बताता नहीं है लेकिन हमें इनके बारे में पता होना चाहिए क्यों की ये हमारे संस्कारो ( morale ) का ही हिस्सा है जो दुसरो के सामने एक अच्छी image बनाने में help करता है.

कोई ऐसा social rules or morale जो जिसे शेयर मे चूक हो गई है आप हमें बताना न भूले.

Leave a Comment