Sachhiprerna पर अब आपको ऑनलाइन कोर्स मिलने वाले है. कई अलग अलग कोर्स में से एक third eye activation online course भी है. 3 महीने चलने वाले इस कोर्स में आपको Personal, mental, spiritual तीन level पर अभ्यास में आगे बढ़ने के बारे में गाइड किया जायेगा.
कोई भी अभ्यास या कोर्स तब तक आपको फायदा नहीं दे सकता है जब तक इसे गहराई से अनुभव नहीं किया जाए.
- अवचेतन मन की शक्ति
- काम करने का तरीका
- मानसिक शक्ति क्या है और ये कैसे काम करती है
- अवचेतन मन और मानसिक क्षमता
- भविष्य में देखने की क्षमता और आज्ञा चक्र
What you’ll learn
- How to fully understand their third eye
- The five signs their third eye is awakening
- How to cleanse their third eye
- How through meditation they can power up their third eye
- How to fully activate their third eye
- How to work with their third eye both psychically and mediumistic.
- How to be more spiritual
- Spirituality Values
- Psychic Medium-ship Development
- An understanding of all the Clair
- Spiritual Transformation
आप क्या सीखने वाले है
इस कोर्स में आप इन टॉपिक के जरिये समझ सकते है
- आज्ञा चक्र को समझना
- आज्ञा चक्र के जागरण के 5 मुख्य लक्षण
- आज्ञा चक्र / तीसरे नेत्र को cleanse करने की प्रक्रिया
- ध्यान के जरिये आज्ञा चक्र को मजबूत कैसे बनाए
- अवचेतन मन के जरिये भौतिक और चैनल वर्ल्ड से कैसे जुड़े
- ज्यादा से ज्यादा अध्यात्मिक कैसे बने
- आज्ञा चक्र का आध्यात्मिक महत्त्व
- तीसरे नेत्र जागरण की प्रक्रिया
- भविष्य में देखने की मानसिक क्षमता को कैसे समझे
- आध्यात्मिक बदलाव जो आप महसूस करते है
meditation help us in order to develop Psychic Ability. It Grow our subconscious mind and access Our Hidden memory. Third eye activation can be possible with some Yoga poses and meditation practice. clairvoyance psychic ability help us to see the object that can’t be access from physical sense. you can be able to see the memory of your past life and upcoming memory also see the spirit world
Advantages of Third Eye Activation
- Achieves balance between left and right brain Dramatically increases the power of all five senses (sight, hearing, taste, smell, touch)
- Develops 6th sense (intuition and self-awareness)
- Increases memory, concentration, self-confidence and creativity
- Increases emotional stability and balance
- Enables ability to learn and grasp quickly
- Makes learning process fun for both parents and children
- Develops and increases various intellectual capabilities
- Speed reading
कोर्स से जुड़े कुछ अहम् सवाल जवाब और जरुरी जानकारी
आज्ञा चक्र जागरण का ये कोर्स किस तरह किया जायेगा ?
इस कोर्स को 3 महीने में पूरा किया जाता है. सबसे पहले आपसे आपके बारे में जरुरी जानकारी ली जाती है जैसे की कोर्स को करने के पीछे आपका क्या मकसद है, आप पहले किस तरह का अभ्यास करते थे, दैनिक दिनचर्या और आपके अभ्यास के लिए सबसे बढ़िया समय कौनसा रहेगा. इसके अलावा आपकी लाइफ में किसी तरह का Past life trauma है या नहीं जैसी बेसिक जानकारी ली जाएगी.
इसके बाद आपसे कोर्स से जुड़ा पेमेंट लिया जाता है और इसी दौरान 3 दिन के लिए आपको अभ्यास करने के लिए दिया जाता है जिससे की आपके अभ्यास को किस तरह आगे बढ़ाना है इस बारे में जरुरी जानकारी मिल सके.
तीन दिन बाद आपको ईमेल और whats-app पर जरुरी फाइल मिलती है जिसमे आपके कोर्स से जुडी अहम् जानकारी होती है, इसके साथ ही आपको अभ्यास कब किस तरह करना है और कैसे आगे बढ़ना है इस बारे में भी बताया जाता है.
कोर्स किस तरह करवाया जायेगा ?
आपसे आपके बारे में जरुरी जानकारी लेने के बाद उसके अनुसार ही एक बुक गाइड बनाई जाती है. आपका अभ्यास शुरू होने से पहले आपको हर वो जानकारी जानने को मिलती है जो आपके लिए जरुरी है. जब आप सबकुछ समझकर अभ्यास शुरू करते है तब आपका अभ्यास न सिर्फ सफल होता है बल्कि किसी तरह का side effect भी नहीं होता है.
कोर्स के लिए पेमेंट किस तरह करना होगा ?
ये कोर्स 3 महीने का है और इसकी कुल फीस 12 हजार है. इस कोर्स का आप 2 तरह से लाभ ले सकते है.
- पहला एक साथ Advance payment जिसमे आपको 2 हजार तक की छूट मिल जाती है.
- दूसरा आप चाहे तो महीने के महीने इस कोर्स के लिए apply कर सकते है. इसमें आपको 4000 हजार हर महीने जमा करवाने होते है.
जब आप पेमेंट करते है तभी आपको कोर्स से जुडी महत्वपूर्ण तैयारी करवाई जाती है. इसमें एक गाइड बुक जो सिर्फ आपके नेचर के अनुसार ही बनाई जाती है, कुछ ऑडियो और विडियो गाइड होते है. इसके अलावा आपको कॉल, ईमेल या किसी भी तरह के सम्पर्क जरिये से गाइड मिलता रहता है.
अभ्यास के दौरान आने वाली समस्या का समाधान कैसे होगा ?
जब आप अभ्यास करते है तब आपको अनुभव होते है ये अच्छे भी होते है और बुरे भी. अगर आप अभ्यास के साथ किसी तरह का नेगेटिव अनुभव करते है तब आपको सिर्फ ये जानना होता है की ऐसा होने के पीछे वजह क्या है ?
third eye activation Online course के अन्दर आपके अभ्यास में आने वाली समस्या का समाधान कैसे करना है ये सब आपको गाइड में मिलता है और आप जब अभ्यास करते है तब भी आपको विडियो कॉल, ऑडियो क्लिप इन सबसे समाधन उपलब्ध करवाया जाता है.