Third Eye opening Dangers in Hindi. तीसरे नेत्र को जाग्रत करना बेशक आपके लिए एक नया और रोमांचक अनुभव हो सकता है जो आपको भौतिक दुनिया से अलग देखने में हेल्प करता है लेकिन, लिमिट से अलग कुछ अनुभव करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है.
Third Eye Awakening के बाद हम उन चीजो को अनुभव करना शुरू कर देते है जो Physical Realm से परे होती है. ऐसे में अगर आप मानसिक तौर पर इनके लिए तैयार नहीं होते है तो आपको मानसिक तौर पर साइड इफ़ेक्ट से गुजरना पड़ सकता है.
Astral plane के बारे में आप पहले ही पढ़ चुके है जिसमे हम दूसरो के चक्र और औरा को साफ तौर पर देख और महसूस कर सकते है. Astral travel and Third Eye opening Dangers के बारे में आपको सही जानकारी होना बेहद जरुरी है.
ज्यादातर लोग इस तरह के अनुभव के बारे में सुनकर तीसरे नेत्र का जागरण करने के बारे में सपने देखना शुरू कर देते है लेकिन, वे ये नहीं जानते है की बिना किसी तैयारी के इसका अनुभव करना आपको Dangers of Opening Your Third Eye से गुजरना पड़ सकता है.
थर्ड ऑय ओपनिंग से पहले आपको ये पता होना बेहद जरुरी है की तीसरा नेत्र वास्तव में क्या है और इसके जागरण का हमारी लाइफ पर क्या असर पड़ता है.आपकी लाइफ तीसरे नेत्र के जागरण के बाद आसान नहीं रहती है और काफी सारे ऐसे बदलाव से गुजरने की वजह से आप हो सकता है नॉर्मल लाइफ बिता न सके.
अब इससे पहले की आप आज्ञा चक्र के जागरण की क्रिया को अनुभव करने की कोशिश करे आपको इसके साइड इफ़ेक्ट और अनजाने खतरे के बारे में जरुर जान लेना चाहिए.
Third Eye opening Dangers
कुंडलिनी जागरण और चक्र के बारे में हम पहले भी काफी कुछ पढ़ चुके है. जब आज्ञा चक्र सक्रिय होता है तब हमें Spiritual experience होना शुरू हो जाते है और Psychic ability and Subconscious mind को बेहतर कण्ट्रोल कर पाते है.
जल्दबाजी में आकर आज्ञा चक्र जागरण करने की बजाय आपको सबसे पहले Third Eye Awakening Dangers के बारे में जान लेना चाहिए.
आज्ञा चक्र को जाग्रत करने के बाद हमारी लाइफ पहले जैसी नॉर्मल नहीं रहती है क्यों की अब हमारे अनुभव अब सिर्फ भौतिक आयाम तक सिमित नहीं है बल्कि सूक्ष्म जगत के रहस्य भी हमारे सामने उजागर होना शुरू हो जाते है.
ऐसे में अगर आप इसके लिए मानसिक तौर पर रेडी नहीं होते है तो ये आपके लिए खतरनाक हो सकता है. यहाँ ऐसे ही Third Eye opening Dangers के बारे में हम बात करने वाले है.
क्या हो अगर आप अचानक ही अपने सामने Shadow people encounter करने लगे और सूक्ष्म जगत के लोगो से आपकी मुलाकात हो ? आज्ञा चक्र जागरण के दौरान हमें कुछ ऐसे अनुभव होते है जो हमारी लिमिट से भरी सोच से काफी परे होते है.
Should I Try To Force The Awakening Of My Third Eye?
कभी भी आज्ञा चक्र को जबरदस्ती जाग्रत करने की कोशिश ना करे. इसकी वजह से आपको Third Eye opening Dangers का सामना करना पड़ सकता है.
हर किसी को हक़ है की वो अपने लिए ये तय कर सकता है की उसे क्या करना है क्या नहीं लेकिन, इसका मतलब ये नहीं है की आप खुद को अनजाने खतरे में ही डाल दे.
आपको इन्टरनेट पर हजारो किताबे, कोर्स और spiritual guru मिल जायेंगे जो how to open your Third Eye के बारे में काफी कुछ सिखा सकते है.
अगर आपको लगता है की आपको तीसरे नेत्र को जाग्रत करना चाहिए तो बेशक आप इसका अभ्यास कर सकते है लेकिन, सबसे पहले आपको इसके अनुभव और सही अभ्यास के बारे में जरुरी जानकारी जुटा लेनी चाहिए.
इस आर्टिकल में हम Third Eye opening Dangers के बारे में बात करने वाले है. आज्ञा चक्र जागरण किसी तरह की जबरदस्ती से की जाने वाली क्रिया नहीं है. जैसे जैसे आप अभ्यास में आगे बढ़ते है आपका आज्ञा चक्र अपने आप सक्रिय होने लगता है.
आज्ञा चक्र जागरण का हमारे आध्यात्मिक यात्रा में काफी बड़ा रोल है. ऐसे में कभी भी अपने ईगो को संतुष्ट करने के चक्कर में तीसरे नेत्र का जागरण करने की कोशिश ना करे.
अगर इसके बाद भी आप जबरदस्ती इस अभ्यास में बने रहना चाहते है तो पहले आपको side-effects of awakening your Third Eye के बारे में जान लेना चाहिए.
10 Side Effects And Possible Dangers Of Opening Your Third Eye
जब आप चक्र और कुण्डलिनी जागरण की प्रक्रिया से गुजरते है तब हर चक्र के जागरण के दौरान आपको अलग अलग अनुभव होते है. ऐसे में अगर आप आज्ञा चक्र जागरण से गुजर रहे है तो आपको पहले Side-Effects Of Awakening Your Third Eye के बारे में जान लेना चाहिए.
कुछ साधक जबरदस्ती जागरण की प्रक्रिया से गुजरते है इसलिए उन्हें इसमें फायदे की बजाय नुकसान होता है. इस आर्टिकल में हम जबरदस्ती जागरण के दौरान होने वाले Third Eye opening Dangers के बारे में बात करने वाले है.
अगर आप सोचते है की इस तरह से आप मानसिक शक्तियों के मालिक बन जायेंगे और सूक्ष्म शरीर की यात्रा और जगत के अनदेखे रहस्य को समझ पाएंगे तो सबसे पहले चक्र जागरण की क्रिया से होने वाले अनजाने अनुभव और खतरे ( Third Eye opening Dangers ) के बारे में जरुर जान ले.
हम 10 ऐसे अनजाने खतरे के बारे में बात करने वाले है.
Increased sensitivity of all of your five senses
जब आपका तीसरा नेत्र जाग्रत होता है तब आपका दुनिया को देखने का नजरिया ही बदल जाता है. इसकी सबसे बड़ी वजह आज्ञा चक्र का जागरण है. ये एक तरह का Gateway Between Human Beings And The Spiritual Realm है जो आपको भौतिक दुनिया से आध्यात्मिक दुनिया तक जोड़ता है.
जब आपका आज्ञा चक्र पूरी तरह सक्रिय हो जाता है तब आप उन चीजो को भी आसानी से देख पाते है जिन्हें नॉर्मल आँखों से देखना संभव नहीं है.
इसमें किसी व्यक्ति का औरा देखना, सूक्ष्म जगत के लोगो को देखना, दूसरो के चक्र को उनकी एनर्जी को देखना और अनुभव करना शामिल है. अगर आप इसके लिए तैयार नहीं है तो Third Eye opening Dangers आपको परेशान कर सकता है.
सिर्फ आपकी आंखे ही नहीं बल्कि दूसरे sense organ भी इस जागरण से प्रभावित होते है और इसकी सबसे बड़ी वजह आपके मानसिक शक्ति का जाग्रत होना है.
चक्र जागरण की शुरुआती स्टेज में ये अनुभव अचानक से होने वाले और बहुत ज्यादा मात्रा में होने वाले है. शुरुआत में आप लाइट और साउंड को लेकर काफी संवेदनशील हो जाते है लेकिन, आपकी बॉडी को इन सबके लिए एडजस्ट होने में समय लगता है.
Read : third eye chakra healing process वो आसान विधि जिसे कोई beginner भी कर सकता है
Difficulties falling asleep
Third Eye opening Dangers से गुजर रहे है तो इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश करे. आज्ञा चक्र जागरण के बाद आपको सही से नींद लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है जिसकी 2 सबसे बड़ी वजह है.
- आज्ञा चक्र जागरण की क्रिया के बाद आप चीजो को देखने, सुनने और स्मेल करने करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है क्यों की सबकुछ एकदम से बदल जाता है. ऐसी स्थिति में अगर आप नेगेटिव लोगो से घिरे हुए रहते है तब हो सकता है वे आपकी स्थिति का मजाक बना सकते है.
- तीसरे नेत्र के जागरण की प्रक्रिया के बाद आपको आंखे बंद करते ही लाइट और पैटर्न दिखाई देना शुरू हो जाता है. इसकी वजह से आप खुद को शांत नहीं रख पाते है और सोने में प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है.
Third Eye opening Dangers में यही वजह है की आंखे बंद करने के बाद आपको विज़न दिखाई देने लगते है और आपका माइंड स्थिर नहीं रह पाता है.
An increase in your level of anxiety
आज्ञा चक्र जागरण के बाद हमारे चीजो को महसूस करने की क्षमता में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिलते है. जब आपके sense organ ज्यादा से ज्यादा संवेदनशील होते है तो ये आपके लिए तनाव की स्थिति पैदा कर सकता है. Third Eye opening Dangers में कुछ अनजाने अनुभव शामिल है जैसे की
- क्या आपको ऐसी आवाजे बार बार सुनाई दे रही है जिन्हें आप सुनना नहीं चाहते है ?
- क्या आपको ऐसी चीजे दिखाई दे रही है जिन्हें आप देखना नहीं चाहते है ?
- आपको अपनी स्किन पर कुछ चलता हुआ महसूस हो रहा है या फिर अपने आसपास किसी के होने अहसास हो रहा है ?
इस तरह के अनुभव आपके लिए तनाव से भरे हो सकते है क्यों की हमारा इन पर कण्ट्रोल नहीं होता है. इस वजह से ही आपको नॉर्मल लाइफ जीने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
ध्यान रखे की इस तरह के Third Eye opening Dangers के अनजाने अनुभव आपको तभी होते है जब आप जबरदस्ती आज्ञा चक्र को जाग्रत करने की कोशिश करते है.
अनुभव के दौरान आपको लाइट और पैटर्न दिखाई देते है जिसकी वजह से हो सकता है चक्र जागरण के दौरान या उसके बाद आप उन जगहों पर जाना पसंद ना करे जहाँ जाना आप पहले ख़ुशी ख़ुशी एन्जॉय करते थे.
Vivid, bizarre dreams and nightmares
अगर आप सही मात्रा में नींद नहीं ले पा रहे है तो कल्पना करे जब आप अपनी आंखे बंद करते है और आपको अलग अलग सपने और उनमे अनचाहे लोगो का सामना करना पड़ता है.
इसकी सबसे बड़ी वजह है आपका ज्यादा से ज्यादा संवेदनशील हो जाना. जब आपका आज्ञा चक्र सक्रिय होना शुरू हो जाता है तब आप उपरी या निचले जगत के लोगो से मेसेज ग्रहण करना शुरू कर देते है. Third Eye opening Dangers में से एक है आपको आंखे बंद करने पर विज़न दिखाई देना.
दूसरे शब्दों में कहे तो आप Higher-self से कनेक्शन को महसूस करना शुरू कर देते है और Higher ( or Lower plnae ) से मेसेज recieve करना शुरू कर देते है.
ज्यादातर ऐसा तभी होता है जब आप नींद में होते है. जैसे ही आपकी चेतना एक स्तर से दूसरे स्तर पर जाती है आपको Astral plane से सन्देश मिलना शुरू हो जाता है.
इसका आपके नींद पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और सही मात्रा में नींद लेने में प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है.
Read : अगर आपके अन्दर भी है इस तरह के Symptoms of psychic abilities? जानिए क्या बन सकते है आप
Detachment from reality
जब आपका तीसरा नेत्र एक्टिव होने लगता है तब आपके लिए वास्तविकता को देखने का नजरिया बदल जाता है. जहाँ पहले आप सिमित दायरे में रहते हुए सोचते थे अब आपके सोचने और समझने का दायरा विस्तृत हो जाता है.
यही वजह है की आप चीजो को पहले की तरह देखना बंद कर देते है और ये आपको वास्तविकता से दूर करता जाता है. Third Eye opening Dangers में से एक है आपका खुद को रियलिटी से अलग कर लेना.
कई बार इस तरह का अनुभव आपको वास्तविकता पर फोकस होने से रोक सकता है और आप खुद को वर्तमान में रहने में असमर्थ महसूस कर सकते है.
ये एक तरह का Third Eye opening Dangers ही है जब आप वास्तविकता से खुद को अलग करना शुरू कर देते है तब आपके लिए एक बार में एक नजरिये से हटकर स्टेबल रहना आपके लिए मुश्किल हो सकता है. ऐसा होना आपको कुछ भी स्थाई नहीं है का अनुभव करवा सकता है.
Headaches and weight sensations
तीसरे नेत्र के जागरण के दौरान आपको अपने माथे में खिंचाव और सर दर्द का अनुभव हो सकता है और ये काफी हद तक कॉमन भी है.
Third Eye opening Dangers में से एक Third Eye opening Pressure भी है. जागरण के दौरान ज्यादातर टाइम माथे में खिंचाव का अनुभव होना फोकस होने में सबसे बड़ी प्रॉब्लम खड़ी करता है.
धीरे धीरे ये खिंचाव सरदर्द में बदल जाता है जो शुरू में कम होता लेकिन बाद में हमें ज्यादातर टाइम महसूस होना शुरू हो जाता है जिसकी वजह से हम किसी भी काम में फोकस नहीं रह पाते है.
इसकी सबसे बड़ी आपका Kundalini awakening के दौरान एनर्जी का बढ़ना और Pineal Gland and Third Eye Chakra को strong बनाना है.
कुण्डलिनी हमारे आध्यात्मिक अनुभव से जुड़ी है इसलिए इसका सही जागरण हमें आगे बढ़ने में हेल्प कर सकता है. कुण्डलिनी के बारे में पहले ही काफी कुछ पढ़ चुके है इसलिए आप जानते ही होंगे की इसकी उर्जा का सही मात्रा में प्रवाह हमारे लिए कितना जरुरी है.
कुछ लोगो को कुण्डलिनी जागरण के दौरान शरीर में बढती उर्जा का अहसास हो सकता है और वजन बढ़ने जैसी समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है. ये सबसे बड़े Third Eye opening Dangers में से एक है क्यों की इसकी उर्जा को बैलेंस करना बहुत मुश्किल हो सकता है.
Read : माइंड रीडर सुहानी शाह का धीरेन्द्र शास्त्री को चैलेंज चमत्कार को बताया माइंड रीडिंग की ट्रिक्स
Unwanted, sudden, astral projections
इस बात में कोई शक नहीं की जैसे जैसे हम तीसरे नेत्र की जागरण की प्रक्रिया से गुजरते है वैसे वैसे हम आध्यात्मिक स्तर पर मजबूत बनते जाते है.
इस दौरान हमें out-of-body experience or astral projection का अनुभव हो सकता है जो हमारे लिए नया हो सकता है लेकिन, इस पर हमारा कोई कण्ट्रोल नहीं होता है.
जब आप Astral projection से गुजरते है तब आपकी एनर्जी बॉडी आपके फिजिकल बॉडी से अलग होकर यूनिवर्स में दूसरे आयाम में ट्रेवल करती है. ये सबसे बड़े Third Eye opening Dangers में से एक है.
जब आप वापस अपने फिजिकल बॉडी में लौटते है तब आप अपने साथ नयी जानकारी लेकर आते है. ये सुनने में भले ही रोमांचक लगे लेकिन, खतरनाक भी हो सकता है.
Spiritual realm में आपकी energy body दूसरे आयाम में energy attack के लिए ओपन होती है और यहाँ बिना किसी चेतना के आपकी फिजिकल बॉडी भी खतरे में होती है.
Third Eye opening Dangers से गुजरने के दौरान काफी लोगो के मन में ये सवाल जरुर आता है की
“अगर एस्ट्रल ट्रेवल के दौरान हम वापस अपने बॉडी में नहीं आते है तो क्या होगा ?” “क्या हमारा शरीर आत्मा के बिना हो जायेगा” या फिर “हमारी बॉडी पर दूसरी कोई नकारात्मक शक्ति या आत्मा कब्ज़ा कर लेगी ?”
ऐसा सिर्फ तभी होता है जब आप चेतना के एक स्तर से दूसरे स्तर में बदलाव करते है और ऐसा ज्यादातर नींद में होता है इसलिए आप इसे कण्ट्रोल भी कर सकते है.
Frighteningly accurate intuition
आज्ञा चक्र जागरण की प्रक्रिया के दौरान आप आध्यात्मिक अनुभव से गुजरते है जो आपके अन्दर काफी सारे बदलाव करता है. ऐसे में आपकी मानसिक शक्तियां भी कुछ हद तक सक्रिय होना शुरू हो जाती है.
आप चीजो के बारे में पहले ही अंदाजा लगाना शुरू कर देते है जो काफी हद तक सही साबित होते है. अगर आप इसके लिए तैयार नहीं है तो ये भी सबसे बड़े Third Eye opening Dangers में से एक है.
ये वो समय होता है जब आपको इस बात का अहसास होता है की सबकुछ जानना भी अपने आप में एक तरह का श्राप है. आप अच्छी और बुरी दोनों घटनाओ को पहले ही महसूस कर सकते है लेकिन, उन्हें बदल नहीं सकते है.
ऐसे में खुद को बेबस महसूस करना आपको कमजोर बना सकता है.
ऐसी स्थिति में अपने Intuition को बंद करने की बजाय सच को हर हाल में एक्सेप्ट करना सीखे. ये आपके लिए तकलीफ को कम से कम करने में मददगार साबित होगा.
Read : 10 ऐसे संकेत जो बताते है की आप जन्म से ही एक हीलर है और दूसरो की तकलीफ दूर कर सकते है
Erratic and chaotic behavior
चक्र जागरण की प्रक्रिया के दौरान एनर्जी में आने वाले बदलाव की वजह से Headaches, anxiety, nightmares, difficulties falling asleep जैसे अनुभव होना स्वभाविक है. ऐसी स्थिति में आपका व्यव्हार और नेचर काफी तेजी से बदलता है.
कई बार ऐसी स्थिति में खुद को पाते है जहाँ आपको पता ही नहीं होता है की वास्तव में आप क्या चाहते है. ऐसे में आप जरुरी चीजो को मिस कर सकते है या उन चीजो को शामिल कर सकते है जो आपकी लाइफ का हिस्सा नहीं है. Third Eye opening Dangers में से एक है आपके व्यव्हार में अचानक बदलाव आना.
ऐसी स्थिति में आप अपना ज्यादातर टाइम अकेले बिताने के बारे में सोचते है जहाँ आप शांति से खुद को समझ सके और बदलाव के अनुसार खुद को एडजस्ट कर सके.
हो सकता है की इसकी वजह से आपके रिश्ते और दोस्ती में बदलाव हो और कुछ लोग आपकी जिंदगी का हिस्सा अब ना रहे.
The end of certain relationships
आज्ञा चक्र जागरण और कुण्डलिनी उर्जा बहाव की प्रक्रिया से गुजरना आपके लाइफ में चुनौती से भरा समय हो सकता है.
ऐसे में आप खुद को सबसे अलग कर सकते है जो काफी सारे रिश्तो को ख़त्म कर देता है क्यों की आप उन्हें टाइम नहीं देते है.
आपके साथ क्या हो रहा है इसे अब आप किसी के साथ शेयर करना जरुरी नहीं समझते है और ना ही अब आपका ज्यादा समय दूसरो के साथ बीतता है जिसकी वजह से लोग धीरे धीरे आपसे दूर होना शुरू हो जाते है.
एक समय आता है जब आप अपने आसपास के लोगो के लिए भी अजनबी बन जाते है. लोगो से दूर हो जाना Third Eye opening Dangers में से एक है.
अगर आप किसी के साथ अपने साथ हो रही घटनाओ और अनुभव को शेयर करते है तो उनका लिमिटेड बिलीफ उन्हें आपको समझने से रोकता है. ऐसे समय में लोगो की वास्तविकता आपके सामने आना शुरू हो जाती है.
अब आपका intuition भी strong बनता जाता है तो आप आसानी से लोगो के सच और झूठ का पता लगा सकते है. दूसरो की आपको लेकर क्या मंशा है ये आपको समझ में आना शुरू हो जाती है और कौन आपके लिए सही है और कौन गलत इसका अंदाजा लगाना आपके लिए सहज हो जाता है.
I Opened My Third Eye and I Regret It
बहुत से लोगो के अनुसार जब उन्होंने बिना किसी सही मार्गदर्शन के तीसरे नेत्र का जागरण करने की कोशिश की तब उन्हें Third Eye opening Dangers से गुजरना पड़ा.
इस तरह के negative experience स्थाई नहीं होते है और समय के साथ अभ्यास में आगे बढ़ने पर ठीक होते जाते है लेकिन, अगर आप इस दौरान खुद को स्थिर ना रख पाए तो आपके लिए इस स्थिति से बाहर निकलना बेहद मुश्किल हो सकता है.
ऐसी स्थिति में आपको अनुभवी गुरु या एनर्जी हीलर से सलाह लेनी चाहिए जो आपको एनर्जी को बैलेंस करने में हेल्प कर सकते है. Third Eye opening Dangers के बारे में जान लिया तो आपको इसे बैलेंस करने में हेल्प मिल सकती है.
इन सब के अलावा आप Meditation, grounding techniques, and spending time in nature के जरिये इस एनर्जी को बैलेंस कर सकते है.
आपको इस एनर्जी के बारे में पता होना चाहिए और आपकी सीमा क्या है जिन्हें आप क्रॉस नहीं कर सकते है. ये सब आपको Third eye awakening के दौरान एनर्जी बैलेंस रखने में मदद कर सकता है.
Third Eye opening Dangers और थर्ड ऑय पर हमारी दूसरी पोस्ट को पढ़े और अगर आप तीसरे नेत्र के जागरण में रूचि रखते है तो मात्र 12000 में सिर्फ 3 महीने का हमारा ऑनलाइन कोर्स ले सकते है. ये आपको पर्सनल ट्रेनर के द्वारा करवाया जायेगा जिसकी कोई डेमो क्लास नहीं है. ऐसे में अगर आप सीरियस है तभी हमसे कांटेक्ट करे.
Click here : The Third Eye Activation Online Course How To Activate Your 3rd Eye in 40 days