10+ amazing Twin Flame Reunion signs and symptoms in Hindi जब यूनिवर्स आपको ट्विन फ्लेम से मिलवाता है


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Twin Flame Reunion signs and symptoms की पहचान करना इतना भी मुश्किल नहीं है. ऐसे लोग जिनके साथ आपका आत्मिक कनेक्शन होता है उनके साथ आपका मिलना यूनिवर्स द्वारा निर्धारित होता है.

जब वे आपके आसपास होते है और आपसे मिलना चाहते है तो आपके आसपास की रियलिटी और नजरिये में भी बदलाव होना शुरू हो जाता है.

आज इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ Intense Signs of Twin Flame Reunion के बारे में बात करने वाले है. उनका आपसे मिलना यूनिवर्स द्वारा पहले से ही तय होता है इसलिए आप अपने आसपास हो रहे कुछ बदलाव को देखकर आसानी से इसे समझ सकते है.

Twin Flame यानि ऐसे लोग जिनके साथ आपका इस दुनिया में कोई कनेक्शन ना होते हुए भी आत्मिक लगाव होता है. ऐसे लोग हमारी लाइफ में भी आते है जो पूरी तरह अजनबी होने के बावजूद हमें अपनों से भी ज्यादा गहरे लगते है.

इन्हें हम अपना ही आधा वजूद मान सकते है. ऐसे लोग जिनके बगैर हम खुद को अधूरा महसूस करने लगते है. ऐसी स्थिति में आपको Twin Flame Reunion signs and symptoms को समझने की जरुरत है.

क्या कभी आपको किसी से पहली बार मिलने के बाद भी ऐसा महसूस हुआ है मानो आप इन्हें पहले से ही जानते थे ? अगर हाँ तो शायद वो आपका Twin flame हो जो आपकी लाइफ में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव की शुरुआत करने के लिए आए है.

Basic Reason of Unsuccess in Sadhna
Twin Flame Reunion signs and symptoms

ज्यादातर लोग ऐसे लोगो से मिलने के बाद बड़े स्तर पर प्रभावित होते है और इसके बाद अपनी रियलिटी को भी भूलने लगते है. आपको सबसे पहले ये सुनिश्चित करना है की वे आपके ट्विन फ्लेम ही है.

आइये जानते है ऐसे ही कुछ Twin Flame Reunion signs and symptoms के बारे में जो आपको ये जानने में हेल्प करेंगे की जो व्यक्ति आपकी लाइफ में आ रहा है या जिससे आप मिलने के बाद इतना प्रभावित हुए है वो आपका अधूरा हिस्सा ही है.

क्या आप उनके वापस आने को पहले ही महसूस कर सकते है ?

बेशक आप अपने ट्विन फ्लेम की वापसी को महसूस कर सकते है. जब वे आपकी लाइफ में आते है तब आपको physical, emotional, and spiritual signs के जरिये इसका अहसास होना शुरू हो जाता है.

जब ऐसे लोग आपकी लाइफ में आते है तब आप अपने अन्दर की एनर्जी के बहाव में अचानक ही बड़े स्तर पर बहाव को महसूस करना शुरू कर देते है. ऐसे कुछ खास Twin Flame Reunion signs and symptoms है जिसके आधार पर अपने ट्विन फ्लेम को समझना आसान हो जाता है.

Twin flame Reunion के दौरान सबसे ज्यादा बदलाव देखे जाते है वो है एनर्जी के लेवल में बदलाव और एक दूसरे की उपस्थिति और मन की स्थिति को महसूस कर लेना.

जब ऐसा होता है तब दोनों को एक जैसे सपने का अनुभव भी होना शुरू हो जाता है जिसकी वजह उनके बीच का Telepathic connection होता है.

ऐसे ही कई इमोशनल संकेत भी आप देख सकते है जैसे की जब वे आपके आसपास होते है तब आप खुद में एक अलग ही शांति का अहसास करना शुरू कर देते है. अचानक ही आपकी लाइफ में से तकलीफ और दर्द दूर हो गए है.

आप खुद को एक बैलेंस स्टेट में महसूस करते है. आप एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की तीव्र इच्छा रखते है. इस तरह का अहसास उन्हें ये महसूस करवाता है मानो वे दो ना होकर एक ही हो.

Unique Twin Flame Reunion signs and symptoms in Hindi

वैसे तो इस तरह की स्थिति में आपको काफी सारे बदलाव देखने को मिल जायेंगे लेकिन हम यहाँ कुछ खास संकेतो को ही समझने की कोशिश करेंगे.

इसमें सबसे पहला संकेत है A Feeling Of Unconditional Love और दूसरा है Complete Harmony Between The Two Partners क्यों की जब भी दो जुड़वाँ एक दूसरे आसपास होते है या उनकी लाइफ में आते है तब वे एक दूसरे को सम्पूर्णता का अहसास करवाते है.

उनके Self-Awareness Level में भी बड़े लेवल का बदलाव देखा जा सकता है. इस दौरान वे Deep Spiritual connection and feeling को एक दूसरे के साथ शेयर करते है जो किसी भी इंसानी अहसास के लिए अलग अनुभव होता है.

आइये जानते है ऐसे ही कुछ Unique Twin Flame Reunion signs and symptoms के बारे में जो आपको अपने ट्विन फ्लेम से मिलने के दौरान अनुभव होते है.

आपका रुझान खास लोकेशन की तरफ होना

जब नियति को आपको अपने ट्विन फ्लेम से मिलवाना होता है तब वो रास्ते खुद बनाती है. ऐसे में अगर आपका मन बार बार किसी खास जगह पर जाने को करे तो समझ जाए की नियति आपको अपने अधूरे भाग से मिलवाना चाहती है.

ये तलब इतनी ज्यादा होती है की आप खुद को ऐसी जगह पर जाने से रोक ही नहीं पाओगे. बेशक वो जगह आपके लिए नयी हो लेकिन आपको नयेपन का अहसास तक नहीं होगा.

आपको यही लगेगा मानो आपका इस जगह से पहले से ही कोई कनेक्शन हो.

इस तरह का Twin Flame Reunion signs and symptoms काफी कॉमन है. कई बार आप एकदम से अनजानी जगह पर जाते है जो आपके जानकारी में ही नहीं होती है लेकिन, इसके बावजूद आपको उसमे किसी तरह के अलग होने का अहसास तक नहीं होता है.

Read : मनचाहा प्यार पाने के लिए शिव वशीकरण मंत्र की साधना का अभ्यास कर किसी भी व्यक्ति या महिला को अपने वश में करे

बिना किसी रीज़न के ही मन में ख़ुशी का अहसास जागना

भय और ख़ुशी दोनी ही बेसिक इमोशन है लेकिन, क्या कभी आपने अनुभव किया है की आप बैठे है और अचानक ही आपका मन अनजानी ख़ुशी या भय से भर गया है ?

रोमांच का अहसास होना आपको लाइफ में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है. कई बार हम ये समझ नहीं पाते है की हमें प्रेरित क्या कर रहा है.

बेशक आपके दिन की शुरुआत अच्छी ना जा रही हो लेकिन, सुबह की पहली शुरुआत के साथ ही आप खुद को एक रोमांच से भरा हुआ महसूस करते है और ये रोमांच आपको दिनभर की तकलीफ से लड़ने में हिम्मत प्रदान करता है.

खुद को इतना ताकतवर आपने पहले कभी महसूस नहीं किया था

खुद में अलग ही लेवल की एनर्जी का अहसास होना आपको दूसरो से अलग बनाता है. ये एक Twin Flame Reunion signs and symptoms है जिसे आप इग्नोर नहीं कर सकते है.

जब आपका twin flame आपके आसपास होता है तब आप खुद को स्ट्रोंग महसूस करते है. आपके लिए किसी भी मुश्किल हालात से पार पाना आसान होता है.

इनसे दूर होना आपको असहनीय तकलीफ देता है लेकिन जब वे आपकी लाइफ में वापस आते है तब आप खुद को सबसे ज्यादा स्ट्रोंग महसूस करते है. आपके एनर्जी लेवल में बड़े स्तर पर बदलाव देखा जा सकता है.

आप खुद को कम्पलीट महसूस करते है

जब आपका ट्विन फ्लेम आपके साथ होता है तब आप खुद को सम्पूर्ण महसूस करते है. ऐसा तब होता है जब वे आपके लाइफ में एक बार फिर से जुड़ने वाले होते है.

ये पूरी प्रोसेस एक तरह की आध्यात्मिक जागरण की प्रक्रिया से जुड़ी हुई होती है.

आपकी तलाश किसी ऐसे पर ख़त्म होती है जो आपके व्यक्तित्व का अधूरा भाग रखता है और ऐसा लगता है मानो आप दोनों ही एक दूसरे के बिना अधूरे थे. जब आप दोनों का मिलन होता है तब आप एक दूसरे को पूर्ण रूप से महसूस करते है.

इस तरह के Twin Flame Reunion signs and symptoms जब मिलते है तब आप अपने अंदर एक अलग लेवल की शांति का अहसास करना शुरू कर देते है. आप अपने Body, mind and soul के बीच संतुलन की अवस्था को अनुभव करते है और आपके मन से एक ही आवाज आती है

सबकुछ सही से जा रहा है यही तो है असली लाइफ

आपकी तलाश ऐसे ही पॉइंट पर आकर ख़त्म होती है और आप अपने आप को कम्पलीट महसूस करना शुरू करते है.

दोनों को एक जैसे संकेत का बार बार दिखाई देना

सिर्फ आपको ही नहीं आपके twin flame को भी खास तरह के संकेत जिन्हें हम Angel number कहते है दिखाई देते है. कई बार आप घड़ी में टाइम देखते है और आपकी नजर ज्यादातर 11::11 पर ही नजर जाती है.

ऐसा सिर्फ घड़ी में टाइम देखने के दौरान ही नहीं होता है बल्कि दिन भर की गतिविधि के दौरान आपको बार बार ऐसे संकेत दिखाई देने लगते है. ऐसी स्थिति में ये सब Twin Flame Reunion signs and symptoms का हिस्सा है.

बार बार किसी एक तरह का नंबर दिखाई देना, पैटर्न बनना या फिर एक घटना का बार बार घटते हुए अनुभव होना ये सब आपके लिए एक खास तरह का संकेत है जो जागरण की प्रक्रिया की दर्शाते है.

जितना ज्यादा ये गतिविधि आपकी लाइफ में होना शुरू हो जाती है उतनी ही आपके ट्विन फ्लेम से मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

अपने ट्विन फ्लेम से मुलाकात के सपने दिखाई देना

telepathic connection between twin flame

सपने हमारे अवचेतन मन की कल्पनाओ का हिस्सा है. हम सपनो के जरिये काफी कुछ महसूस कर सकते है. कई बार हमें लाइफ के सबसे बड़े सबक सपनो के जरिये ही मिलते है.

अगर आपको बार बार एक जैसे ही सपने दिखाई दे रहे है तो इसे Twin Flame Reunion signs and symptoms का हिस्सा समझे. सपनो में किसी ऐसे व्यक्ति से मिलना जो आपके लिए बिलकुल अनजान होता है वो आपके लिए खास बनने वाला होता है.

कई बार ऐसा होता है की आप उनसे पहले ही मुलाकात कर चुके होते है लेकिन, अब आपको वे याद नहीं होते है. ऐसे में जब लम्बे समय बाद वे फिर से आपकी लाइफ में आने वाले होते है तब आपको उनसे जुड़े सपने आना शुरू हो जाते है.

यूनिवर्स आपको उनसे जल्दी ही मिलवाना चाहता है और इसके लिए वो सपनो को एक सन्देश की तरह आपको अनुभव करवाता है.

Read : दुश्मन से छुटकारा पाने के लिए 3 शक्तिशाली मगर आसान उपाय जिन्हें आप घर पर रहते हुए कर सकते है

आप उनके साथ बातचीत करने के लिए सक्षम होते है

बिना एक दूसरे के आसपास होते हुए भी जुड़े रहना एक तरह का Spiritual connection होता है जो की एक खास तरह का Twin Flame Reunion signs and symptoms है.

आप देख सकते है की जब दो लोगो के बीच का कनेक्शन शक्तिशाली बन जाता है तब वे एक दूसरे से बिना जुड़े बातचीत करने में सक्षम होते है. इस तरह का Telepathic connection उन्हें दूसरो से अलग बनाता है.

ऐसी स्थिति में जब आपका ट्विन फ्लेम किसी मुसीबत में होगा तो आपका मन खुश होते हुए भी दुखी हो जायेगा. ठीक इसी तरह उनके खुश होने की वजह से आप दुखी होने के बाद भी खुश होंगे.

ये तभी संभव है जब आप दोनों के बीच का कनेक्शन शक्तिशाली बन जाए की आप बिना एक दूसरे के आसपास हुए भी उन्हें महसूस कर सके.

You acquire a great deal of knowledge

जब तक आप अपनी लाइफ के बड़े सबक नहीं लेते है तब तक आप अपने ट्विन फ्लेम से नहीं मिल पाते है. आपके अन्दर उस लेवल की समझ का विकसित होना बेहद जरुरी है.

समय से ज्यादा समझ का होना भी एक Twin Flame Reunion signs and symptoms है जो दर्शाता है की आप अपने अधूरे हिस्से से मिलने के लिए पूरी तरह रेडी है.

आपकी लाइफ में काफी बड़े स्तर के उतार चढ़ाव के अनुभव के बाद ही आप इसे अनुभव कर पाते है. हमेशा एक बात का ध्यान रखे की जब तक आप अपने Comfort zone से बाहर निकलकर रियलिटी को फेस नहीं करेंगे आप सही मायने में नॉलेज को ग्रहण नहीं कर पाएंगे.

जब भी आपको जरुरत होती है वे आपके आसपास होते है

ये एक खास तरह का Twin Flame Reunion signs and symptoms है. क्या कभी आपको Daydreaming का अनुभव हुआ है ? आप अपने डेली रूटीन में बिजी होते है और अचानक ही आपको कुछ समय के लिए कही और होने का अहसास होता है.

आप खुद को किसी अनजान जगह पर अनजान लोगो के साथ पाते है और फिर कुछ समय बाद आप उनके साथ रियल में उसी स्थिति में होते है.

अपने ट्विन फ्लेम के वाइब्रेशन का अनुभव करना आपके बीच के कनेक्शन को दर्शाता है और आप आप खुद को ऐसे लोगो से जुड़ने से रोक नहीं पाते है. जब भी आपको उनकी या फिर उनको आपकी जरुरत होती है आप दोनों के एनर्जी वाइब्रेशन में बदलाव आना शुरू हो जाता है.

कई बार ये स्थिति संयोग मात्र लगती है लेकिन बार बार ऐसा होना किसी तरह का संयोग नहीं होता है. इस तरह का Twin Flame Reunion signs and symptoms आपके बीच के स्ट्रोंग कनेक्शन को दर्शाता है.

एक दूसरे की उपस्थिति को अनुभव करना

ये भी एक बड़े स्तर का Twin Flame Reunion signs and symptoms है जिसे आप इमोशनल महसूस कर सकते है. जब भी आप अपने ट्विन फ्लेम के साथ जुड़ते है आपको उनकी उपस्थिति का अहसास होना शुरू हो जाता है.

इसके लिए आपको अपने एनर्जी वाइब्रेशन पर काम करना पड़ता है. आपके चक्र की एनर्जी बैलेंस होनी चाहिए ताकि आप एक दूसरे को मानसिक तौर पर महसूस कर सके.

आपका बॉडी और माइंड आपको ऐसी जगह पर ले जाने की कोशिश करता है जहाँ वे होते है. ये सब पूर्व निर्धारित होता है और नियति आपके लिए रास्ते बनाती जाती है.

जब आप उनसे मिलते है तब आपको अहसास होता है की यही वो है जिसकी कमी आपकी लाइफ में अब तक थी. इस तरह का Twin Flame Reunion signs and symptoms आप भी अपनी लाइफ में कभी न कभी अनुभव किये होंगे.

Understand spiritual Twin Flame Reunion signs final conclusion

अगर आप अपनी लाइफ में इस तरह के Twin Flame Reunion signs and symptoms को अनुभव कर रहे है तो ये आपके लिए काफी अच्छा संकेत है. इन संकेतो का अनुभव करना एक संयोग मात्र नहीं है और इसकी पुष्टि के लिए आप यहाँ दिए जा रहे संकेतो की पहचान कर सकते है.

लाइफ में ऐसे लोगो से जुड़ना आपके लाइफ में काफी बड़े स्तर के बदलाव लाता है. ऐसे लोग आपकी लाइफ में जब भी आते है उनके साथ ही आपकी लाइफ में बड़े बदलाव भी आते है.

ऐसे लोगो से मिलना जिन्हें बेशक आप पहली बार मिल रहे हो या फिर आपके लिए अजनबी है लेकिन, उनके साथ खुद का आकर्षण महसूस कर पा रहे है तो परेशान ना हो क्यों की उनके साथ आपका कनेक्शन फिजिकल रियलिटी से परे है.

आप भी अपने ट्विन फ्लेम की पहचान इन आधार पर कर सकते है. यहाँ शेयर किये गए Twin Flame Reunion signs and symptoms में से आपने अपनी लाइफ में कितने अनुभव किये है कमेंट में बताना ना भूले.

twin flame reunion

Leave a Comment