Uncomfortable Signs of success in Hindi. क्या कभी आपको महसूस हुआ है की आप वो बन रहे है जो आप बनना चाहते थे ? लाइफ में हम सब कुछ न कुछ अलग करना चाहते है और इसके लिए हम सपने देखते है, प्लान बनाते है और उसके अनुसार करने की कोशिश भी करते है लेकिन, ज्यादातर हम वैसे नहीं बन पाते है जैसा बनना चाहते है.
आपके सपने और उम्मीद आपको वो बनने में हेल्प करते है जो आप अपनी लाइफ में हमेशा से बनना चाहते थे.
आज हम 10 Uncomfortable Signs of success जो आपको बताते है की आप वो बन रहे है जो आप हमेशा से बनना चाहते थे के बारे में बात करने वाले है.
अगर आप खुद में ऐसे बदलाव को नोटिस कर रहे है तो आपको समझ जाना चाहिए की बदलाव आपके अच्छे के लिए है और उन्हें एक्सेप्ट करना चाहिए.
खुद में आ रहे बदलाव हमें असहज बना सकते है क्यों की हम उन्हें समझ नहीं पाते है. अब वक़्त आ चूका है की आप इन नए बदलाव को लेकर ओपन हो और इस बात से अवगत हो की जिन बदलाव को हम अनचाहे बदलाव समझ रहे थे वो असल में हमें अपने लाइफ में सफलता की ओर ले रहे है.
अगर आपकी लाइफ में कुछ अलग हो रहा है जो आपको Unconformatble feel करवा रहा है तो इसका सीधा सा मतलब है की आप अपने Comfortable zone से बाहर निकल रहे है और अब कुछ ऐसा करने वाले है जो आपकी लाइफ के असली मकसद की तरफ ले जाने वाला है.इन uncomfortable signs की पहचान करना बेहद जरुरी है ताकि आप अपने उदेश्य के बीच में ही ऐसे हालात से परेशान ना हो और एक तरह से आपको मोटिवेशन मिले.
Uncomfortable Signs of success in Hindi
ज्यादातर लोग अपने Comfortable zone में रहते है उससे बाहर निकलने की कोशिश नहीं करते है. Comfortable zone का मतलब है आपका अपने आसपास एक ऐसा माहौल तैयार करना जिसमे आपको ज्यादा सोचना नहीं पड़ता है.
एक उदाहरण के लिए 9-5 की जॉब करने वाले व्यक्ति की सोच ऐसी बन जाती है की उसे सिर्फ यही पता होता है की उसे सुबह उठना है, तैयार होना और 9-5 की जॉब पर जाना है. वहां वो हर रोज लगभग एक ही तरह का काम करते रहते है.
Uncomfortable Signs of success के दौरान हम ऐसी परिस्थिति से गुजरते है जो हमारे हर रोज के रूटीन से अलग होती है.
अगर आप खुद में कुछ अलग बदलाव महसूस कर रहे है तो यहाँ शेयर किये जाने वाले Signs of success को अपने बदलाव से मैच करे. आपको इससे एक मोटिवेशन मिलेगा और आप अपने उदेश्य से भटकेंगे नहीं.
याद रखे मुश्किलें तभी ज्यादा आती है जब आप जीत के करीब होते है.
10 Uncomfortable Signs of success You need to Know
Uncomfortable Signs उन बदलाव को दर्शाता है जो आपके लिए सहज नहीं है. एक तरह से ये आपके फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर असर डालते है. इनका सीधा सा एक उदेश्य है आपको आपके comfortable zone से बाहर निकालना. आपको ज्यादा से ज्यादा effort लगाने पर मजबूर करना.
जितनी ज्यादा मुश्किल आपके सामने होगी उतना ही बड़ी आपकी जीत होगी.
हम बात करने वाले है ऐसे ही 10 Uncomfortable Signs of success के बारे में जिनके बारे में आपको मालूम होना चाहिए ताकि जब भी आपका हौसला पस्त होने लगे आपको ये याद रहे की ये मुश्किल हालात आपकी लाइफ में क्यों आ रहे है.
Independence mode on
अगर आप उन लोगो में है जिन्हें किसी भी जगह जाने, काम करने के दौरान सपोर्ट की जरुरत पड़ती है तो ध्यान दे जितना ज्यादा आप दूसरो पर निर्भर होंगे उतना ही ज्यादा चांस बढ़ जाते है की आप अपने Comfortable zone में फंसे रहेगे.
कोशिश करे की आप अपनी लाइफ में अहम् फैसलों के दौरान Independent रहे. जितना कम लोगो पर निर्भर रहेंगे उतना ही ज्यादा आपका self confidence boost होगा.
आप ऐसे हालात का सामना कर रहे है जहाँ आप अकेले पड़ चुके है तो अपने Independence mode on करे. अब आप अपने किसी भी काम और फैसले को अकेले करने की इच्छा रखते है.
ये Uncomfortable Signs of success आपके लिए सबसे अहम् संकेत है क्यों की सफलता के लिए आपका दूसरो पर निर्भर होना बंद करना होता है.
कई बार इस तरह की आत्म-निर्भरता आपको अकेला और असहज महसूस करवा सकती है लेकिन, इससे घबराने की जरुरत नहीं है. अब आप जो भी कर रहे है खुद के लिए फैसले के आधार पर कर रहे है.
You are not an absolute fan of yourself
खुद की तारीफ सुनना किसे पसंद नहीं ? लेकिन, क्या आप जानते है सफलता तारीफ पर यकीन नहीं करती है. क्या आपने कभी ऐसा महसूस किया है आप किसी मिशन पर है ?
ये मिशन कुछ भी हो सकता है जैसे की बड़ा आदमी बनना, स्कूल कॉलेज में टॉप करना, जॉब में प्रमोशन, सोसाइटी में सबकी नजर में आगे रहना.
जब आपके अन्दर से इस तरह की फीलिंग आना शुरू हो जाती है तो आप पाते है की तारीफ का कोई महत्व नहीं है. अब आप खुद को साबित करने के लिए और ज्यादा मेहनत करना शुरू कर देते है.
आप अच्छे से जानते है की अब आपको कैसे काम करना है. ये Uncomfortable Signs of success आपको अपने उदेश्य को हासिल करने और बेहतर बनने में हेल्प करता है.
Read : दुश्मन को तबाह और अचूक वशीकरण करने वाले मुस्लिम सिफली अमल की पहचान कैसे करे ?
You so want to dump the unnecessary relationships
जैसे जैसे हम Mature होते जाते है हमें इस बात का अहसास होना शुरू हो जाता है की कुछ रिश्ते बोझ और तनाव से बढ़कर और कुछ नहीं है. आपने सुना ही होगा की लाइफ में आगे बढ़ना है तो Negative thinking वाले लोगो से जितना हो सके दूर रहो.
हमारे लिए कुछ रिश्ते अहम् होते है लेकिन, हर रिश्ता हमारे लिए सही हो जरुरी नहीं. अगर आपको किसी दोस्त की वजह तकलीफ और तनाव का सामना करना पड़ रहा है तो ये unnecessary relationships है.
Uncomfortable Signs of success से सबक ले और ऐसे लोगो से खुद को अलग करने पर अफ़सोस ना करे.
अपने loneliness and sadness से डील करने के लिए आपको ऐसे लोगो की जरुरत नहीं है. इस अकेलेपन से दूर रहने के लिए आप खुद के साथ किस तरह के समझौते कर रहे है इस बात का अहसास होने के बाद आप खुद ऐसे लोगो से दूर होना शुरू कर देंगे.
हो सकता है अपने आसपास के लोगो से खुद को दूर करना और अकेले पड़ जाना आपको असहज लगे लेकिन ये Uncomfortable Signs of success में से एक है जो आपको सफलता के करीब ले जाता है.
Trust? What is that?
लाइफ में हमें एक सबक सबसे ज्यादा सीखने को मिलता है और वो है भरोसा ! कैसा लगता है जब आप किसी पर खुद से ज्यादा निर्भर और भरोसा करने लगते है ? अंत में वही आपका भरोसा तोड़ देते है.
अब आपको समझ आने लगा है की लाइफ में सिर्फ कुछ ही लोग है जिन पर आप भरोसा कर सकते है.
अगर अपना भरोसा टूटता हुआ नहीं देखना चाहते है तो faith, trust, time, and energy को सिर्फ कुछ लोगो तक समिति रखे.
पहले आप हर किसी पर भरोसा कर लेते थे वही अब लोगो को चेक करना शुरू कर देते है की वो वाकई आपके भरोसे के काबिल है भी या नहीं.
You feel life is not offering you much
कुछ बड़ा चाहिए तो रिस्क लेना होगा. हद से ज्यादा मेहनत करनी होगी और उसके लिए आपको अपने Comfortable zone से बाहर आना होगा. क्या आप एक ऐसी लाइफ से खुश है जहाँ आपको सुबह उठना है, 9-5 को जॉब करनी है और एक फिक्स सैलरी में अपने खर्चे निकालते हुए गुजारा करना है.
जिस दिन आपको ये अहसास होना शुरू हो जाएगा की ये लाइफ आपके लिए काफी नहीं है. एक वक़्त के बाद इन्सान की ख्वाहिश बढती जाती है. जैसे जैसे उम्मीद बढती है वैसे वैसे आप उसे पूरा करने के लिए मेहनत करते है.
ये Uncomfortable Signs of success आपको अपनी लाइफ को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए मेहनत करने के लिए फ़ोर्स करेगा.
अब आप जानते है की लाइफ से आपको उतना नहीं मिल रहा है जितना आपको चाहिए. आप ज्यादा मेहनत करते है और धीरे धीरे मुश्किलों का सामना करते हुए सफलता के मायनो को हासिल भी कर लेते है.
अपनी तरफ से हर संभव कोशिश करने के बाद आप इन्तजार करते है जब लाइफ आपको बदले में कुछ नया ऑफर करने वाली है.
Read : क्या कभी आपने अचानक ही अनजाने स्वाद को अनुभव किया है ?
You know what it means to be sad
सबसे कॉमन इमोशन में से एक है उदासी. हम मेहनत करते है और उसके अनुसार हमें रिजल्ट नहीं मिलते है तो मन का ख़राब होना और उदास होना आम बात है. लेकिन क्या उदास होने से आपको वो मिल जायेगा जिसे आप deserve करते है ?
वक़्त है खुद को समझने का और ये जानने का की इस sadness को overcome कैसे किया जा सकता है.
ज्यादातर लोग उदासी को नेगेटिव तरीके से हैंडल करते है. अगर आप सफल बनना चाहते है तो आपको concept of sadness को समझना जरुरी है. जिन्होंने लाइफ में how to deal with emotion को समझ लिया उनके लिए आगे बढ़ना आसान हो जायेगा.
Top 10 Uncomfortable Signs of success में से एक sadness को समझना आपको सफलता के करीब ले जाता है.
You are uncomfortable with the concept of time
लाइफ में कभी कभी हमें ऐसा महसूस होता है की हमारे पास समय की कमी है और करने को बहुत कुछ बाकी है. ये हमें असहज बना देता है क्यों की इससे एक प्रेशर बनता है जो हमारे सोचने समझने की क्षमता को प्रभावित करता है.
कई बार हमें ऐसा लगता है की दिन के 24 घंटे भी हमारे लिए काफी नहीं है.
हालाँकि ये सही भी है क्यों की हम ज्यादातर वक़्त ऐसे ही बर्बाद करते रहते है. ऐसे में आपको time management skill improvement पर काम करना आना चाहिए.
Regret is a common feeling for you
कोई भी परफेक्ट नहीं है. हम सब अपने बीते कल से सीखते है. आज अगर हम शांत होकर बैठे और सोचना शुरू कर दे तो पाएंगे की लाइफ में हमने कुछ ऐसी गलतियाँ भी की है जिन्हें हमें नहीं करना चाहिए था.
हम सब बीते कल में कुछ ऐसी गलतियाँ कर चुके है जो नहीं करनी चाहिए थी लेकिन, क्या अब उन गलतियों को लेकर पछतावा करना चाहिए ?
क्या पछतावा करने से या guilty feel करने से वो गलती सही हो जाएगी ? इस Uncomfortable Signs of success को समझे और regret का असली महत्त्व समझे.
नहीं ! तो फिर अपने आज को उन गलतियों को याद करके ख़राब किया जाए. उन्हें याद कर अपने आज को ख़राब करने की बजाय इस बात को लेकर अवेयर रहना जरुरी है की आप वर्तमान में वही गलती दोबारा ना दोहराए.
अपनी गलती को एक्सेप्ट करना सीखे. ये एक Uncomfortable Signs of success है जो आपको आगे बढ़ने में हेल्प करता है.
You miss the ones you love
लाइफ में धीरे धीरे आगे बढ़ने के बाद एक मोड़ पर आकर हमें इस बात का अहसास होता है की हम कुछ लोगो को पीछे छोड़ चुके है.
अपनी लाइफ में कुछ लोगो की कमी का महसूस होना एक अहम् सबक है जो आपको लाइफ के असली मतलब सिखाता है. लाइफ में बहुत से लोग आते है और जाते है लेकिन, अंत तक हमारी यादो का हिस्सा बनने वाले सिर्फ कुछ ही लोग होते है.
उन लोगो से आपका जुड़ाव कई बार आपको अकेलेपन का अहसास करवाता है. ये सबसे अहम् Uncomfortable Signs of success में से एक है जो आपको लाइफ के मायने सिखाता है.
Read : जब एक महिला मित्र आपको पसंद करती है तब वे कहने की बजाय इन 15 संकेत के जरिये फीलिंग को जाहिर करती है
You are uncomfortable about your future
हम सब एक बेहतर भविष्य की उम्मीद रखते है. एक अच्छा भविष्य बनाने के लिए स्कूल में मेहनत, बुढ़ापा अच्छा जाए इसलिए जवानी के समय ज्यादा से ज्यादा मेहनत की जाती है. हम सबका अपने भविष्य को लेकर परेशान होना आम बात है.
इसकी सबसे बड़ी वजह हमारी खुद से लगाईं गई उम्मीदे है. हमें लगता है की जिस बेहतर कल की हम उम्मीद कर रहे है अगर वो वैसा ना हुआ तो ?
आपके मन में सबसे बड़ी तकलीफ खोने की होती है और दर्द होता है. सबसे अहम् बात ये है की आप एक ऐसे भविष्य की चिंता में आज असहज हो रहे है जो अगर आपकी उम्मीद के अनुसार नहीं हुआ तो तकलीफ देने वाला होगा.
ये आपको असहज बनाता है और इसे समझते हुए आप अपने आज को और ज्यादा बेहतर बनाना शुरू कर देते है. इस Uncomfortable Signs of success के जरिये आप अपने आज को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते है.