त्राटक साधना अभ्यास के बारे में हम कई बार पढ़ चुके है. शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक बदलाव के लिए ये अभ्यास काफी आसान है. जिनका रुझान Spiritual growth में होता है उनके लिए ये अभ्यास काफी मददगार होता है लेकिन, क्या आप जानते है की त्राटक के जरिये वशीकरण साधना का अभ्यास भी किया जा सकता है. आज हम बात करेंगे Vashikaran by tratak meditation यानि कुछ ऐसे अभ्यास जिनके जरिये हम मनचाहे व्यक्ति पर वशीकरण या आकर्षण का प्रभाव डाल सकते है.
त्राटक का अभ्यास वैसे तो आप में से कई लोगो ने किया भी होगा. Tratak gazing meditation में हम चेतना को किसी object पर जोड़ते है ठीक इसी तरह वशीकरण में चेतना को माध्यम के साथ जोड़ा जाता है. त्राटक में हम object की जगह माध्यम को ले तो ये अभ्यास वशीकरण का अभ्यास बन जाता है.