ऐसी कई वजह होती है जिनकी वजह से पारिवारिक रिश्ते में कलेश होने लगता है. शादी के बाद अगर पत्नी को पति का प्यार न मिले या फिर दबदबा बनाकर रखे तो घर की शांति छीन जाती है.
इस तरह के माहौल में मानसिक तनाव से घिर जाना आम बात है खासकर तब जब शौहर का घर से बाहर अफेयर हो. ऐसी स्थिति में कोई भी महिला खुश नहीं रह सकती है.
इस्लाम में इस तरह के रिश्ते को ख़त्म करने और पति पत्नी के बीच के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए दुआ की जाती है. अगर आप इस शौहर को काबू में करने का वजीफा को करती है तो आपके शौहर ना सिर्फ आपकी बात सुनना शुरू कर देंगे बल्कि आपके रिश्ते में भी मजबूती आने लगेगी.