जब किसी पर काला जादू या बुरी नजर का प्रयोग किया जाता है तब सबसे ज्यादा असर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है. इसके अलावा चलते चलते ही काम ठप्प पड़ जाता है.
ज्यादातर काले जादू और बुरी नजर का पयोग करने वाले ऐसे लोग होते है जो आपके करीबी है और आपकी बढती शौहरत से जलते रहते है. ऐसे में आपके लिए काले जादू और बुरी नजर से बचाव करना जरुरी बन जाता है.
काले जादू से बचाव का सबसे कारगर तरीका है कीलन करना. वैसे तो कीलन में हम किसी शक्ति को बांधते है लेकिन, इस प्रयोग में हम खुद को और घर के बाकि मेम्बर को सुरक्षा कवच में रखते है.
इसका सबसे बड़ा फायदा ये है की ये ना सिर्फ किसी तरह के किये हुए काले जादू और किये कराए की काट करता है बल्कि भविष्य में कोई आपके ऊपर काले जादू का प्रयोग ना कर पाए इससे सुरक्षा मिलती है.
काले जादू या बुरी नजर उतारने के बाद जब आप घर लौटते है तब आपको पीछे मुड़कर नहीं देखना है. ऐसा माना जाता है की जिन शक्तियों को हम चौराहे पर छोड़कर आते है वो हमारे पीछे आने की कोशिश करती है.
वो आपका पीछा जरुर करती है लेकिन, जब तक आप खुद उन्हें बुलाते है या आने की हाँ नहीं करते है वो आपके साथ कुछ भी बुरा नहीं कर सकती है सिवाय डराने और कुछ हद तक बीमार करने के.
अगर आपको लगता है की आपके ऊपर किसी ने कुछ करवा दिया है और उसकी वजह से आपकी हेल्थ सही नहीं रहती है, काम काज ठप्प पड़ गया है तो बुरी नजर दूर करने के टोटके कर सकते है.
ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट पर विजिट करे. फ्री में काले जादू वशीकरण और बुरी नजर के असर को दूर करने के आसान उपाय को पढ़े और घर बैठे समाधान करे.