इस बात में कोई दोराय नहीं है की भारत जैसे देश में शादीशुदा पार्टनर का घर से बाहर अफेयर बर्दास्त नहीं किया जा सकता है.
क्या आप जानते है की आपका पार्टनर घर से बाहर अफेयर रखने को मजबूर क्यों हुआ ? जानते है एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर के टाइप के बारे में
लम्बे टाइम से एक ही जगह पर काम करने वाले लोगो के बीच एक कनेक्शन बनना शुरू हो जाता है. जैसे की ऑफिस में.
शादीशुदा पार्टनर की लाइफ में पहले से किसी और होना और लम्बे टाइम तक रिलेशन में रहने की वजह से एक दूसरे के बगैर ना रह पाना.
किसी कमिटमेंट या शादी से बाहर निकलने के लिए किया जाता है ताकि पार्टनर खुद छोड़ दे,
कुछ कपल अपने शादीशुदा लाइफ से हताश होते है और सिर्फ एक नाईट के लिए किसी और के साथ होते है ताकि कुछ नया फील कर सके.
ब्रेकअप के बाद किसी नए पार्टनर की तलाश करने की बजाय अफेयर करते है ताकि उनके किये की तकलीफ से उनका पार्टनर गुजरे.
नए जमाने का प्रकार है जिसमे लोग अनजान बन कर ऑनलाइन एक दूसरे को चीट करते है.
शादी के बाद ये महसूस करना की पार्टनर से उन्हें वो प्यार नहीं मिल रहा है जो उन्हें चाहिए. इसकी तलाश के लिए बाहर जाना.
आपको क्या लगता है शादीशुदा लाइफ में प्यार की कमी को बाहर से पूरा किया जा सकता है ? रिलेशनशिप से जुड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए ब्लॉग पर विजिट करे.