लड़के लडकियों के साथ काफी टाइम बिताने के बाद भी ये नहीं समझ पाते है की वो उनसे क्या चाहती है. ऐसे में कोई लड़की आपकी प्रेमिका बनना चाहती है या नहीं इसका पता कैसे लगाया जाए ?

एक लड़की सिर्फ अपने मनपसंद लड़के के साथ टाइम बिताना पसंद करती है. वो घंटो उसकी बाते सुन सकती है और उसके बारे में और भी ज्यादा जानने में रूचि रखती है.

1. वह सुनती है

अगर वो आपके घरवालो और करीबी लोगो से मिलवा रही है तो समझ जाओ की वो आपके साथ सीरियस है. ऐसे में आप उनसे डेट पर जाने और गर्लफ्रेंड बनने के लिए पूछ सकते है.

2. वो आपको करीबी लोगो से मिलवाती है 

यदि वो आपके साथ अपने भविष्य के प्लान शेयर कर रही है या फिर आने वाले टाइम में कही घूमने का प्लान बना रही है तो वो आपको पसंद करती है.

3. अपने भविष्य से जुड़ी बाते करना  

अगर वो रात को सोने से पहले आपके साथ कॉल पर लगी रहती है तो इसका मतलब है उसे आपके साथ बाते करने में सेफ फील होता है. अपने सीक्रेट वो उसके साथ शेयर करती है जिसे अपना बॉयफ्रेंड बनाना चाहती है.

4. आपसे कॉल पर बाते करना  

अगर आपकी तबियत ख़राब है तो वो आपको बार बार कॉल करेगी मिलेगी या फिर आपके लिए खाना लेकर आयेगी. आपके साथ टाइम बिताने की कोशिश करेगी क्यों की वो आपको पसंद करती है.

5 . वो आपका ख्याल रखती है 

वो आपके बारे में ज्यादा जानने की कोशिश करेगी और उन एक्टिविटी को करने की कोशिश करेगी जिसमे आपको रूचि है. जैसे की गेम खेलना पसंद है तो वो भी आपके साथ गेम खेलती है.

6 . आपके शौक को अपनाने की कोशिश 

कई बार लड़कियां खुद लडको से पूछ लेती है की कही उनकी लाइफ में कोई और लड़की तो नहीं है. ये पूछकर वो जानने की कोशिश करती है की आप क्या सोचते है एक गर्लफ्रेंड को लेकर 

7 हो सकता है वो खुद आपसे पूछ ले

लडकियों को समझना बेहद मुश्किल है क्यों की वे कहती कुछ और है और करती कुछ और. ऐसे में आप सिर्फ इन टिप्स के जरिये अटकल लगा सकते है और अपने काम को आसान बना सकते है.

अगर आप रिलेशनशिप से जुड़े मुद्दों पर ज्यादा पढना पसंद करते है तो निचे दिए link पर विजिट करे.