क्या आप किसी अनजान लड़की से मिले हैं और उससे दोस्ती करना चाहते हैं? किसी भी अजनबी लड़की से दोस्ती करना बहुत आसान नहीं होता है। आपके मन में सैकड़ों बातें चल रही होती हैं कि शुरूआत कैसे करें ?
किसी अनजान लड़की से दोस्ती करने के लिए सबसे पहले उससे बात करना जरूरी होता है। इसलिए उसे हाय या हैलो कहकर शुरूआत करें
किसी अनजान लड़की से फ्रेंडशिप करने के लिए आप उसके रिजेक्शन के लिए भी तैयार रहें। आप लड़की से बात शुरू करते हैं और वह पहले चुप रहती है और जब आप बोलते जाते हैं तो वह आपको यह कहकर मना कर देती है कि वह इंटरेस्टेड नहीं है तो इसे एक्सेप्ट करें
अगर आप अनजान लड़की से दोस्ती करना चाहते हैं तो उससे बातें करने से पहले यह ना सोचें कि उसे कैसा लगेगा या फिर वह क्या सोचेगी। आपको जो समझ में आए उसे बोल दीजिए और एक हेल्दी शुरुआत करने की कोशिश कीजिए।
अनजान लड़की से दोस्ती करने का एक फॉर्मल तरीका यह है कि आप सबसे पहले खुद को इंट्रोड्यूस करें। अपना नाम बताएं, आप क्या करते हैं यह बताएं।
अनजान लड़की की तारीफ करने से आप उससे दोस्ती करने में कामयाब हो सकते हैं लेकिन यह ध्यान रखें की बहुत बड़ी-बड़ी बातें करने की बजाय एक छोटी और अच्छी तारीफ करें।
जब हमारे काम बोलते हैं तो अपने बारे में किसी को बताने के लिए शब्दों की जरूरत नहीं पड़ती है। उसकी मदद करने के बाद चलते टाइम यह जरूर कहें कि अगर कभी भी जरूरत पड़े तो याद कीजिएगा।
आप पहले यह जानने की कोशिश करें कि वह आपमें कितनी इंटरेस्टेड है। उसकी पसंद और शौक क्या है। जैसे कि अगर वह घूमने की बहुत शौकीन है तो उससे कहें कि अगर संडे को आप खाली हैं तो उस पार्क में शाम को चलें या फिर कॉफी पीने चलें।
अगर आपकी और सामने वाले व्यक्ति की हॉबी और पसंद मिलती जुलती है तो आप दोनों के पास एक दूसरे से करने के लिए कितनी सारी बातें होंगी। फिर इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि लड़की आपके लिए अनजान है
अगर आप वास्तव में एक अनजान लड़की से दोस्ती करना चाहते हैं तो आपको उसकी लाइफ के हर पहलुओं का हिस्सा बनना पड़ेगा। आप सिर्फ उसके बारे में ही ना जानें बल्कि उससे उसके माता पिता और भाई बहन के बारे में भी जानें।
किसी अनजान लड़की से दोस्ती करने के लिए आपको इन सब बातो का ध्यान रखना चाहिए. अगर आप ऐसे ही टिप्स के बारे में जानना चाहते है तो हमारे ब्लॉग पर विजिट करना ना भूले.