क्या कोई विवाहित महिला आपकी ओर आकर्षित है? अगर आपको ऐसा लगता है कि कोई शादी-शुदा महिला आपको चाहती है तो उसका पता कैसे चलेगा ? आइये जानते है कुछ आसान तरीको के बारे में.

शादी-शुदा महिला का किसी गैर पुरूष की ओर आकर्षित होना इस बात का संकेत है कि वह अपनी शादीशुदा जिन्दगी में खुश नहीं है या अपने साथी से संतुष्ट नहीं है.

अगर आप एक पुरूष हैं और ये समझने में आपको परेशानी हो रही है कि विवाहित महिला आपको पसंद करती है या नहीं तो इसे देखे. आपको समझने में आसानी होगी कि शादीशुदा महिला आपकी ओर आकर्षित है और आपसे बेहद प्यार करती है। 

महिलाओं के ऐसा करने के पीछे एक नहीं, बल्कि कई कारण होते हैं। कई बार पति से सेक्सअुल सेटिसफेक्शन न मिलने की वजह से ऐसा होता है, या फिर शादीशुदा जिन्दगी में कलह भी ऐसा करने की एक वजह होती है.

महिलाओं को धीमी आवाज वाले पुरूष काफी रोमांटिक लगते हैं। पुरूषों को महिलाओं को आकर्षित करने के लिए क्या कुछ नहीं करना पड़ता, फिर भी उनके लिए ये काफी चैलेंजिंग होता है।  

वह अपनी ठुड्डी को नीचे की ओर झुकाते हुए आपकी ओर देखेगी। वह पुरूष को आकर्षित करने के लिए वह अपनी आंखों के सामने के बालों को बार बार हटाएगी।  

वो आपके सामने आते ही बचकानी हरकत करने लगेगी। कुछ अलग भाषा का प्रयोग करेगी। जैसे उसकी भाषा में चुलबुलापन बढ़ जाएगा। यह ऐसा संकेत है जो बताता है कि शादी-शुदा महिला आपकी ओर आकर्षित है 

विवाहित महिला किसी पुरूष से प्यार करती है, तो वह उसके करीब जाने की हर संभव कोशिश करती है। अगर महिला हर वक्त आपके करीब रहने की कोशिश करे, बात करते समय बार-बार आपका हाथ पकड़े, आपको छूने की कोशिश करे, तो समझ लीजिए कि वो आपकी ओर आकर्षित है। 

अगर शादीशुदा महिला आपको पटाने की कोशिश कर रही है, तो उसकी आवाज पहले से काफी चुलबुली हो जाएगी। पुरूष के कुछ भी कहने पर उसे अट्रैक्ट करने के लिए “शानदार” शब्द का प्रयोग कर सकती है। 

अगर कोई भी विवाहित महिला आपसे कहे, कि मेरे पति को कोई फर्क नहीं पड़ता, अगर मैं आपके करीब रहूं तो। ऐसा केवल वही महिला की सकती है, जो आपकी ओर आकर्षित हो या आपको पसंद करने लगी हो। 

ये कुछ ऐसे संकेत थे जिनके जरिये आप आसानी से पता कर सकते है की एक महिला आपकी तरफ आकर्षित है या नहीं. इन इशारो को समझ कर आप उनके साथ आगे बात चला सकते है. ज्यादा जानने के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करना ना भूले.