बेशक विज्ञान ने आज काफी तरक्की कर ली है लेकिन, आज भी ऐसी कई घटनाए देखने को मिलती है जिन्हें सुलझा पाना विज्ञान के वश में नहीं है.
जो भी पारलौकिक और रहस्यमयी घटनाए अब तक विश्वभर में घटी है उनका कही भी वैज्ञानिक नजरिये से कोई संबंध नहीं है ये काफी है ये साबित करने के लिए की विज्ञान ही सबकुछ नहीं है.
केरल के कोढ़िनी गांव की टोटल पापुलेशन 2000 है. इनमे से 200 परिवार के बच्चे जुड़वाँ है. ये एक पहेली ही है की इतनी मात्रा में जुड़वाँ बच्चे कैसे हो सकते है.
18 दिसम्बर 2012 की रात को जोधपुर के आसमान में रहस्यमयी बूम सुनी गई. ये बूम विश्व के अलग अलग हिस्सों में भी सुनी गई थी. ये आवाज किसकी थी ये आज तक रहस्य बना हुआ है.
सम्राट अशोक के 9 लोगो का ग्रुप भी एक पहेली है. 9 लोगो का ग्रुप जो पुरे विश्व के अलग अलग क्षेत्र का ज्ञान रखते थे. इन्हे सम्राट की मौत तक देखा भी गया लेकिन इसके बाद ये 9 लोग कहा गायब हो गए कोई नहीं जानता.
कुलधरा अपने समय में ब्राह्मणो का हँसता खेलता गांव था फिर अचानक ऐसा क्या हुआ की कुलधरा एक ही रात में वीरान हो गया. इसके बारे में वैसे तो अनेको कहानिया फेमस है लेकिन कुछ जानकारों का ये कहना है की ये एक शाप का नतीजा है.
इंडिया के मुंबई और फिर कलकत्ता में हुए सीरियल मर्डर तो आपको याद ही होंगे. न्यूज़-पेपर में कई दिनों तक सुर्खियों में रहने के बाद भी इसे कोई सुलझा नहीं पाया था.
एक ऐसा व्यक्ति जो रात को गलियों में भीख मांगने वाले या फिर कूड़ा चुनने वाले लोगो को अपना शिकार बनाता था. ऐसा क्यों और कौन कर रहा था कोई पता नहीं कर पाया.
लोग इसे येति का नाम देते है क्यों की ये भी बंदरो की एक प्रजाति है. लेकिन क्या हिमालय के इस वातावरण में भीमकाय येति रहते है और ये है कैसे इसके बारे में अभी तक सिर्फ कयास लगाए जा रहे है.
ऐसे अनगिनत रहस्य है जिन्हें आज तक सुलझाया नहीं जा सका है. अगर आपकी रूचि ऐसे ही रहस्यों के बारे में पढने में है तो हमारे ब्लॉग पर विजिट कर जरुर पढ़े.