आमतौर पर ऐसे माना जाता है कि पुरुष ही सबसे अधिक धोखा देते है, लेकिन ऐसे नहीं है महिलाएं भी अपने पति को धोखा देती है। 

जब पत्नी को अपने पति से प्यार नहीं मिलता तो वह किसी ओर से प्यार की चाहत में बेवफा हो जाती है और अपने पति को धोखा देने लगती है।  

यदि पति रोज रोज अधिक मात्रा में शराब का सेवन करता है और उसके बाद घर में हंगामा करता है, पत्नी से मार-पीट करता है तो पत्नी इससे तंग आकर अपने पति को धोखा दे देती है। 

जब पति अपने काम में अधिक व्यस्त हो जाता है या फिर उनकी इस चीज में रुचि कम हो जाती है। जब आपकी पत्नी को लगता है आप उनसे प्यार ही नहीं करते है तो पत्नी अपने पति को धोखा दे देती है। 

जब पति अपने काम में अधिक व्यस्त हो जाता है या फिर उनकी इस चीज में रुचि कम हो जाती है। जब आपकी पत्नी को लगता है आप उनसे प्यार ही नहीं करते है तो पत्नी अपने पति को धोखा दे देती है। 

जब आप अधिक घर से बाहर रहते है और आपको पत्नी को अकेलापन लगता हो और उसे प्यार की जरूरत हो तो ऐसे में आपकी पत्नी आपको धोखा दे सकती है। अकेले होने पर उसके मन में कई प्रकार के विचार आ सकती है  

अगर कोई पति अपनी पत्नी को खुश नहीं रख पता है तो पत्नी अपने पति को धोखा दे देती है। अगर आप अपनी पत्नी की शारीरिक जरूरत पूरी नहीं करते या उसे संतुष्ट नहीं करते है तो हो सकता है कि वह आपको धोखा दें।  

जब पति रोज रोज अपनी पत्नी से झगड़ा करता है तो पत्नी इससे परेशान हो जाती है। इससे दोनों के बीच प्यार खत्म हो जाता है और दूरियां भी बढ़ा जाती है।  

शादी करने के बाद जब पति अपनी पत्नी की जरूरतों को पूरा नहीं पता है और वह छोटी छोटी चीजों के लिए तरसती रहती है। ऐसे में वह किसी ऐसे पुरुष को खोज लेती है जो उसकी छोटी छोटी खुशियों को पूरा कर दें। 

शादीशुदा जिंदगी पति पत्नी दोनों के तालमेल की वजह से चलती है। लेकिन जब पति अपनी मनमानी करने लगता है और पत्नी पर अपने फैसले चलता है तो इससे परेशान होकर पत्नी पति को धोखा देती है। 

आपको क्या लगता है ज्यादातर घर से बाहर अफेयर होने की वजह क्या हो सकती है.  रिलेशनशिप और अफेयर से जुड़े ऐसे ही टॉपिक के बारे में पढने के लिए वेबसाइट पर विजिट करना ना भूले.