अपने अन्दर के जादू को बाहर निकालने के लिए आप किस माध्यम पर भरोसा करते है ? Lucky Charm के बारे में आप सभी ने सुना होगा की किस तरह वे व्यक्ति की लाइफ में हमेशा एक उम्मीद पैदा करते है और अच्छा वक़्त बनाए रखते है. वास्तव में ये Good luck व्यक्ति के अपने अंतर शक्ति से बनता है.
अगर आप बहुत ज्यादा Spiritual नहीं है और Magic and Spiritual practice से बचना चाहते है तो Spell Jars का इस्तेमाल करना सीख सकते है.
चमत्कार यानि magick में तंत्र मंत्र और यंत्र शामिल है. किसी भी तरह के witchcraft यानि जादू की प्रक्रिया में इन तीन में से कोई एक क्रिया शामिल होती है. बदलते वक़्त के साथ Psychic medium का चलन बढ़ने लगा और उन्होंने तंत्र मंत्र की बजाय मन की शक्ति पर शोध करना शुरू कर दिया.
मन की असीमित शक्ति को जगाने और उसे बनाए रखने के लिए कुछ माध्यम को बनाना जरुरी था और इसी वजह से Spell Jar का चलन शुरू हुआ.