ब्रेकअप के दौरान लड़कियां सबसे ज्यादा रोती है और लड़के इस तरह दिखाते है मानो वे इस रिश्ते से बाहर निकलकर खुश है लेकिन, कुछ समय बाद जब लड़कियां इस दर्द से बाहर निकल जाती है और नयी शुरुआत करना शुरू कर देती है ठीक उसी समय लड़के सबसे ज्यादा तकलीफ से गुजरना शुरू कर देते है.
अगर यही तकलीफ उन्हें ब्रेकअप के ठीक बाद महसूस हो तो शायद ज्यादातर रिश्ते टूटने से बच जाए. लेकिन, ऐसी क्या वजह है की लडको को इसका अहसास हमेशा देर से होता है.
ब्रेकअप के दर्द से बाहर निकलना न लडको के लिए आसान है और ना ही लडकियों के लिए. लड़कियां इसका दुःख ब्रेकअप के ठीक बाद मनाती है और कुछ समय बाद उनकी लाइफ, उनके दोस्त उन्हें नोर्मल होने में हेल्प करते है जिसकी वजह से वे नयी शुरुआत करना शुरू कर देती है.
Why do breakups hit guys later से जुड़े 7 सबसे कारण के बारे में हम इस आर्टिकल में जानेंगे.
लड़के ब्रेकअप के बाद कुछ समय तक ऐसा दिखावा करते है मानो उन्हें रिश्ते से बाहर निकलने का कोई दुःख नहीं है.
जैसे जैसे समय बीतता है लड़के अपनी आजादी को भूलकर अपने पार्टनर के साथ बिताये गए समय को याद करना शुरू करते है. उनकी यही यादे उन्हें सबसे ज्यादा परेशान करती है.
Reason Why do breakups hit guys later
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now