back to top
Monday, January 26, 2026
Homesubconscious mindएक ऐसी शक्ति जिसकी वजह से महिलाओं पुरुषो की तुलना में किसी...

एक ऐसी शक्ति जिसकी वजह से महिलाओं पुरुषो की तुलना में किसी को भी बेहतर समझ सकती है

क्या आपने कभी सोचा है Womens Intuition जिसे हम एक तरह की Female Superpower के तौर पर जानते है काम कैसे करती है ? देखा जाए तो हम सबके अन्दर एक ऐसी मानसिक शक्ति / Psychic Ability होती है जो हमें दूसरो से अलग बनाती है.

महिलाए भावनाओ को समझने में माहिर होती है. आपके मन में क्या चल रहा है उसे वे बिना कहे ही समझ जाती है. ज्यादातर लोग इसे महिलाओं की supernatural power में से एक मानते है लेकिन, आप भी ऐसी क्षमता विकसित कर सकते है.

Intuition और कुछ नहीं हमारे अन्दर की समझ और बुद्धि की सबसे शक्तिशाली अवस्था है. हम जितना ज्यादा अपने अन्दर की शक्तियों को समझने की कोशिश करते है ये उतना ही सक्रिय होने लगती है.

ये आपको अलग अलग तरह से संकेत देती है जब भी आपको इसकी जरुरत होती है ये आपको गाइड करती है.

एक तरह से देखा जाए तो ये आपको वहां गाइड करती है जहाँ आपको इसकी जरुरत होती है और आप समझ जाते है की आपको वास्तव में क्या चाहिए या फिर क्या करना है.

Basic Reason of Unsuccess in Sadhna
Female Superpower Womens IntuitionWomen’s Intuition की बात करे तो इसके 4 लेवल है और ये निम्न तरह से काम करती है.

  • Level 1: Gut Instinct जिसे आप आमतौर पर पेट की गुदगुदाहट के तौर पर समझते है.
  • Level 2: Heart-Based Intelligence जब किसी फैसले पर आपके ह्रदय की धड़कन में बदलाव होने लगता है.
  • Level 3: Visionary Power जब आपको अचानक से कुछ याद आता है या फिर फ़्लैश की तरह अनुभव होता है.
  • Level 4: The Connection to Universal Wisdom जब आप ब्रह्माण्ड से जुड़ जाते है और आपको अपने सवालों के जवाब मिलना शुरू हो जाते है.

महिलाए इमोशनल होती है और उनका अपनी भावनाओ पर काबू करने का सामर्थ्य पुरुष की तुलना में ज्यादा होता है जिसकी वजह से ये अपने मानसिक शक्तियों पर अच्छी पकड़ रखती है.

आइये जानते है Female Superpower Womens Intuition के बारे में डिटेल से और क्या वाकई में ये काम करती है.

What Is Womens Intuition?

आपका अंतर्ज्ञान यानि Intuition एक तरह से आपको सही फैसले लेने या सही चुनाव करने में हेल्प करता है.

ऐसा माना जाता है की अंतर्ज्ञान आपके भविष्य को देख सकता है या फिर आपका अंतर्मन भविष्य में झांक सकता है इसलिए ये आपको समय समय पर सही फैसले को लेकर आगाह करता रहता है.

कई बार हमारे साथ ऐसा होता है की हम किसी नतीजे पर पहुँच नहीं पाते है क्यों की हमारा मस्तिष्क बीते कल और आने वाले कल में उलझा हुआ रहता है.

जब आप किसी नतीजे पर पहुँचते है तब आपका अंतर्मन आपको सही रास्ता दिखाने की कोशिश करता है. इसके लिए ये अलग अलग रास्ते निकालता है जिसमे गट फीलिंग, आपके दिल की धड़कन, या फिर किसी तरह का विज़न दिखाई देना शामिल है.

पुरुष की तुलना में Womens Intuition ज्यादा स्ट्रोंग होता है क्यों की उनका अपने इमोशन पर बेहतर कण्ट्रोल होता है. Womens Intuition / female superpower कैसे काम करती है इस बारे में जान ले.

Read : इंडिगो चाइल्ड में बचपन से होती है ये खास क्षमताए जो उन्हें दूसरो से अलग बनाती है

Different Level of Womens Intuition and How They Work?

महिला और पुरुष दोनों में कुछ हद तक मानसिक शक्तियां जाग्रत अवस्था में रहती है लेकिन, चूँकि महिलाए भावनात्मक स्तर पर ज्यादा स्ट्रोंग होती है इसलिए इनके अंतर्ज्ञान का स्तर पुरुष की तुलना में ज्यादा होता है.

Different Level of Women’s Intuitionइसमें सबसे पहले लेवल पर आपकी गट फीलिंग आती है. जब आपके साथ कुछ गलत होने वाला होता है तो आपके पेट में अजीब सी फीलिंग होने लगती है. ये अनुभव ठीक ऐसा है मानो आपका पेट खराब हो. ये आपको बैचेन तक कर सकता है.

ज्यादातर लोगो ने इसका अनुभव इंटरव्यू के दौरान किया होता है. एग्जाम के दौरान भी इस तरह का अनुभव होना स्वभाविक है.

दूसरे लेवल पर आपके दिल की धड़कने आती है. अचानक ही आपके दिल की धड़कन का बढ़ जाना या फिर घबराहट फील करवाना ये सब संकेत है की आपके साथ कुछ अच्छा नहीं होने वाला है. कई बार ये एक संकेत होता है की आप अपने किसी खास से मुलाकात करने वाले है.

तीसरे लेवल पर आपका विज़न पॉवर आता है जिसमे आपको आने वाले समय से जुड़े विज़न आते है या फिर फ़्लैश की तरह कुछ यादे आपके जेहन में आती है और आपको कुछ याद दिलाती है.

कुछ लोग इसे वहम मानते है. उन्हें लगता है की ऐसा नींद की वजह से होगा लेकिन, ऐसा वास्तव में होता है.

चौथे स्तर पर आता है आपका ब्रह्माण्ड से कनेक्ट होना. माना जाता है की जब आप ब्रह्माण्ड से कनेक्ट हो जाते है तब यूनिवर्स आपके सवालों का जवाब देना शुरू कर देता है.

अगर आपके साथ आने वाले समय में कोई मुश्किल खड़ी होने वाली है तो यूनिवर्स आपको पहले से ही संकेत देना शुरू कर देता है. यही वजह है की कुछ लोगो को बार बार एक ही तरह के अजीब से सपने आने लगते है.

रिसर्च के मुताबिक Womens Intuition काफी डीप लेवल पर काम करता है जिसकी वजह से उनका लगाया जाने वाला लगभग हर अंदाजा सही जाता है.

Read : दुश्मन कभी परेशान नहीं करेगा अगर इन 3 अमल को कर लिया दुश्मन को सबक सिखाने का इस्लामिक उपाय

Is Women’s Intuition Real?

मस्तिष्क पर की जाने वाली रिसर्च के अनुसार अंतर्ज्ञान यानि Intuition हमारे मस्तिष्क के राईट साइड, the brain’s hippocampus और Gut feeling से काम करता है.

महिलाओं में corpus collosum जिसे दिमाग के दोनों हिस्सों को जोड़ने वाले white matter के नाम से जाना जाता है की मात्रा ज्यादा पाई जाती है.

इसकी मोटाई ज्यादा होने की वजह से महिलाए दिमाग के दोनों हिस्सों को पुरुषो की तुलना में जल्दी एक्सेस कर पाती है. यही वजह है की वे अपने इमोशन और गट फीलिंग को लॉजिकल एक्टिविटी के साथ बेहतर तरीके से ना सिर्फ एनालिसिस कर पाती है बल्कि बेहतर निर्णय भी ले पाती है.

हमारे मस्तिष्क में आने वाले विचारो को लेकर महिलाए ज्यादा संवेदनशील होती है जिसकी वजह से उनका अपने अंतर्ज्ञान को इस्तेमाल कर लॉजिक से मिलाना और बेहतर निर्णय लेना आसान होता है.

Spiritual Shine
Spiritual Shinehttps://spiritualshine.com
ब्लॉग पर आपका स्वागत है. यहाँ आप त्राटक मैडिटेशन वशीकरण और काले जादू के साथ साथ पारलौकिक रहस्य के बारे में पढ़ सकते है. हमारी कोशिश रहती है की आपको कुछ नया और रोचक जानने को मिले.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Category

Most Popular