9+ Awesome Indigo children Unique characteristics इंडिगो चाइल्ड में बचपन से होती है ये खास क्षमताए जो उन्हें दूसरो से अलग बनाती है


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Indigo Children and Attention-deficit/hyperactivity disorder connection in Hindi. Indigo children आज के जमाने का नया कांसेप्ट है जिसमे बच्चो के अन्दर कुछ खास Special Psychological Characteristics को समझना होता है.

आम बच्चो से ये अलग होते है और ऐसा माना जाता है की इनकी Psychic ability and Powers दूसरे आम बच्चो से काफी ज्यादा होती है.

अगर Color Psychology को समझे तो इंडिगो कलर गहरे ब्लू कलर से बनता है जो शांति को दर्शाता है. जिन बच्चो में special spiritual or metaphysical abilities होती है उन्हें इंडिगो चाइल्ड के नाम से जाना जाता है.

इस कांसेप्ट की शुरुआत 1960-1970 के दशक के दौरान हुई थी और ये काफी हद तक नयापन लिए हुए है. इन बच्चो में कुछ खास विशेषता और गुण पाए जाते है जैसे की

  • आत्मविश्वास: इंडिगो के बच्चे “एक मिशन पर स्वतंत्र विचारक” हैं. उनका मानना ​​है कि उनके जीवन का उद्देश्य दूसरों की मदद करना है.
  • अत्यधिक बुद्धिमत्ता: उनके पास उच्च IQ स्कोर होते हैं.
  • भावुकता: इंडिगो बच्चे अपनी भावनाओं के प्रति बेहद संवेदनशील होते हैं, जो उन्हें दूसरों के प्रति सहानुभूति रखने में मदद करता है.
  • रचनात्मकता: कई लोग कलात्मक और संगीत की दृष्टि से प्रतिभाशाली होते हैं, हालांकि वे आसानी से ऊब जाते हैं.
  • विद्रोहशीलता: वे अधिकार और अनुचितता को अस्वीकार करते हैं.

वे भी आम बच्चो की तरह है जिनमे कुछ खास विशेषता होती है जो उन्हें दूसरो से अलग बनाती है. इन्हें हम आम बच्चो की तुलना में एडवांस मान सकते है.

Basic Reason of Unsuccess in Sadhna
Indigo Children

कई लोगों का मानना ​​है कि वे आध्यात्मिक विकास और ज्ञानोदय के एक नए युग की शुरुआत में मदद करने के लिए यहां आए हैं.

उन्होंने नोट किया कि इंडिगो को उनकी “न्याय की मजबूत भावना” के लिए पहचाना जाता है और अगर इसका मतलब यह है कि वे जिस चीज में विश्वास करते हैं उसके लिए खड़े हैं तो उन्हें अपनों के खिलाफ जाने के लिए प्रेरित किया जाता है.

आइये आज की इस आर्टिकल में जानते है Indigo Children And Attention-Deficit/Hyperactivity Disorder Connection के बारे में.

Who Are These Indigo Children?

1970 के दशक के दौरान एक अलग ग्रुप तेजी से विकसित हुआ जिसे मानवता का एक अपग्रेड वर्जन माना जाने लगा. इन बच्चो में खास तरह की काबिलियत थी जैसे की

  • Compassion करुणा
  • Creativity रचनात्मक
  • Sensitivity संवेदनशील
  • Curiosity जिज्ञासा
  • Independence स्वतंत्रता

इनकी ये खासियत इन्हें दूसरे बच्चो से अलग बनाती है लेकिन, कुछ पेरेंट्स इन काबिलियत को एक बीमारी की तरह मानते है. उन्हें लगता है की उनका बच्चा एक मानसिक बीमारी से गुजर रहा है जिसमे हमें किसी भी चीज पर फोकस होने में प्रॉब्लम होती है या फिर हम जरुरत से ज्यादा विद्रोही व्यवहार करना शुरू कर देते है.

क्या कभी आपने नोटिस किया है की कुछ बच्चे जन्म से तेज होते है या फिर दूसरो से पीछे रहने वाले होते है.

समय के साथ जब पेरेंट्स उन्हें नोटिस करते है तो वे सोचते रहते है की उनका बच्चा कही पीछे ना रह जाए लेकिन, कुछ समय बाद ही उन्हें पता चलता है की उनके बच्चे के अन्दर कुछ खास तरह की काबिलियत है जो उन्हें दूसरे बच्चे से खास बनाती है.

ऐसे बच्चे शुरू से क्रिएटिव होते है और आम बच्चो से अलग सोचने वाले होते है.

Criticisms of the Indigo Phenomenon

हर किसी के लिए इस Indigo Children वाली थ्योरी में believe करना आसान नहीं है. कुछ लोगो को लगता है की ऐसे बच्चे एक खास तरह के मेंटल डिसऑर्डर से गुजर रहे होते है जिसमे हमें किसी काम में ध्यान देने में प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है.

Clinical psychologist के अनुसार ऐसे बच्चे अपने पेरेंट्स के बने बनाए नियम को फॉलो नहीं करते है. ये उन्हें समस्या पैदा करने वाला लगता है.

अगर समय रहते ADHD के लक्षण का सही उपचार ना किया जाए तो इसके दूरगामी परिणाम देखने को मिल सकते है. समय के साथ बच्चो में दूसरो के दुर्व्यवहार करने, खान-पान में प्रॉब्लम और दूसरी ऐसी समस्या का सामना करना पड़ता है जो समाज के बनाए नियमो के खिलाफ है.

समाज में हम ऐसे व्यक्ति की कल्पना करते है दूसरो को व्यक्ति के नजरिये से देखे.

हम सबके अन्दर ऐसी कमियाँ है जो हमें अभी भी पीछे होल्ड करके रखती है. इसकी वजह से उन्हें सपोर्ट करने की बजाय अलग अलग केटेगरी में रखना खतरनाक हो सकता है.

How to Know If You Have an Indigo Aura

जाहिर सी बात है की आप ऐसे बच्चे की पहचान इंडिगो औरा से करेंगे जिसे देख पाना मुश्किल है लेकिन, व्यव्हार को समझना आसान है. इसकी पहचान करने के लिए आप एक मिरर के सामने खड़े हो जाए.

कुछ देर तक सहज होकर एकटक मिरर में खुद को देखे. कुछ देर बाद आपको अपने चारो तरफ एक पतली लाइट सी दिखाई देने लगेगी.

औरा कलर को मानने वालो के अनुसार कई बार आप एक से ज्यादा कलर को देख पाते है और कभी कभार एक से ज्यादा एक्टिव औरा को भी देखा जा सकता है.

जिन लोगो का औरा लाल होता है उन्हें वाइल्ड और उर्जावान माना जाता है. हरे औरा वाले लोग सोशल होते है और उनका बातचीत का तरीका प्रभावशाली होता है.

इंडिगो कलर को Gentle, Spiritual And Curious जैसे Personality traits से जोड़ा जाता है. आप इंडिगो औरा कलर वाले Indigo Children में believe करते है या नहीं ये आपका फैसला है लेकिन, हर बच्चे में एक यूनिक खासियत होती है.

उनका दूसरो के साथ पेश आने का तरीका उन्हें अलग बनाता है और वे लाइफ में कुछ अलग करते है.

Read : मिरर नंबर का दिखाई देना यूनिवर्स के इन संकेत की तरफ इशारा करता है

9 Indigo Children Traits That You May Notice

बचपन से ही इंडिगो चाइल्ड में कुछ ऐसी खासियत को नोटिस किया जा सकता है जो इन्हें दूसरो से अलग बनाती है. यहाँ शेयर की जा रही कुछ खास बातो की पहचान आप कर सकते है.

  • Indigo Children में कुछ खास बाते होती है जो उनकी अलग पहचान की मांग करती है.
  • उनके अन्दर अपने लाइफ के मकसद की पहचान करने का जज्बा होता है और वे दूसरो से भी इसकी उम्मीद रखते है.
  • इंडिगो चाइल्ड को अपनी वैल्यू पता होती है और इस वजह से वे लाइफ में किसी तरह के समझौते को स्वीकार नहीं करते है.
  • समाज के बनाए नियम और कण्ट्रोल को ना मानने वाले होते है. अगर कोई नियम उनकी काबिलियत को रोकता है तो वे इसका विरोध करेंगे.
  • Indigo Children में बचपन से रेबेल नेचर होती है. अगर समाज के बनाए नियम उन्हें रोकने की कोशिश करते है तो वे इसके खिलाफ जाते है.
  • इंडिगो चाइल्ड रचनात्मक सोच में believe करते है जिसकी वजह से बने बनाए सिस्टम को पसंद नहीं करते है.
  • दूसरे लोग इन्हें समझ नहीं पाते है और खोया हुआ महसूस करते है लेकिन हकीकत में ये तब तक शांत रहते है जब तक इन्हें कोई इंडिगो फेलो नहीं मिल जाता है.
  • समाज के बनाए नियम और नियंत्रण करने की कोशिश का Indigo Children पर कोई असर नहीं पड़ता है. वे इन्हें खोखली सोच मानते है और विरोध करने से पीछे नहीं हटते है.
  • ऐसे बच्चो के सम्पूर्ण विकास के लिए इनकी बेसिक जरुरत का पूरा होना बेहद जरुरी है.

अगर आप अपने बच्चो में इस तरह की खास बातो को नोटिस कर पा रहे है तो समझ जाइये की आपका चाइल्ड एक Indigo Children है.

Characteristics of ADHD and Indigo Children Final Conclusion

इंडिगो चाइल्ड बचपन से ही कुछ खास लक्षण को प्रकट करते है जो उन्हें दूसरो से अलग बनाते है. कुछ कॉमन बाते है जैसे की 1978 के बाद पैदा होने बच्चे है, इनकी संकल्प शक्ति काफी स्ट्रोंग होती है.

व्यव्हार से जिद्दी होते है और जो ठान लेते है उसे हासिल करके रहते है.

इनकी क्रिएटिव सोच इन्हें दूसरो से अलग बनाती है. ऐसे बच्चो की साइकिक शक्ति कुछ ज्यादा एक्टिव होती है. इनके अन्दर दुनिया को बदलने का सपना और हुनर दोनों होता है. अपने Indigo Aura color characterstic की वजह से इनके अन्दर रेबेल नेचर को देखा जा सकता है.

ऐसे बच्चो में nightmares, insomnia, or restless sleep जैसे हेल्थ इशू देखे जा सकते है.

ऐसी ही कुछ खास बातो को नोटिस कर आसानी से इनकी पहचान की जा सकती है. इन्हें नोटिस कर समझने के बाद आप ऐसे बदलाव कर सकते है जो इनकी बेसिक जरुरत को पूरा करते हो ताकि इनका सम्पूर्ण विकास हो सके और ये आगे बढ़ सके.

new age concept indigo child

Leave a Comment