mentalisam tricks एक प्रदर्शन कला है जिसमें इसके अभ्यासी, जिन्हें मानसिकवादी के रूप में जाना जाता है , अत्यधिक विकसित मानसिक या सहज क्षमताओं का प्रदर्शन करते दिखाई देते हैं.
प्रदर्शनों में सम्मोहन , टेलीपैथी , क्लेयरवोयंस , अटकल , पूर्वज्ञान , मनोविश्लेषण , माध्यमता , मन पर नियंत्रण , स्मृति करतब, कटौती और तेजी से गणित शामिल हो सकते हैं.
मानसिकवादी एक नाटकीय कार्य करते हैं जिसमें ऐसे प्रभाव शामिल होते हैं जो मानसिक या अलौकिक शक्तियों को नियोजित करने के लिए प्रकट हो सकते हैं लेकिन वास्तव में “साधारण संयुग्मन साधनों” द्वारा प्राप्त किए जाते हैं, प्राकृतिक मानवीय क्षमताएं (अर्थात शरीर की भाषा पढ़ना, परिष्कृत अंतर्ज्ञान, अचेतन संचार, भावनात्मक बुद्धिमत्ता), और मानव मनोविज्ञान या अन्य व्यवहार विज्ञान से प्रमुख सिद्धांतों की गहन समझ.
mentalisam tricks को आमतौर पर जादू की उपश्रेणी के रूप में वर्गीकृत किया जाता है और जब एक मंच जादूगर द्वारा किया जाता है, तो इसे मानसिक जादू भी कहा जा सकता है.
हालांकि, आज कई पेशेवर मानसिक चिकित्सक आमतौर पर जादूगरों से खुद को अलग कर सकते हैं, इस बात पर जोर देते हुए कि उनकी कला एक अलग कौशल का लाभ उठाती है.

“मैजिक ट्रिक्स” करने के बजाय, मानसिकवादियों का तर्क है कि वे मन और कल्पना के लिए मनोवैज्ञानिक अनुभव पैदा करते हैं, और मनोविज्ञान, सुझाव और प्रभाव की खोज के साथ वास्तविकता का विस्तार करते हैं.
मानसिकवादियों को अक्सर मानसिक मनोरंजनकर्ता भी माना जाता है, हालांकि उस श्रेणी में मानसिक पाठक और विचित्र जैसे गैर-मानसिक कलाकार भी शामिल हैं..
mentalisam tricks यानि मानसिक शक्तियों के अभ्यास में से एक कला जिसका प्रदर्शन कर कई जादूगर लोगो को आश्चर्य में डाल देते है. मेन्टलिज़्म की कला हमारी मानसिक शक्तियों पर निर्भर करती है. इस कला में 2 चीजे होती है पहली माध्यम जिस पर मेन्टलिज़्म कला का प्रदर्शन किया जाता है और दूसरा इसे करने वाला.
ये हमारी कल्पना शक्ति पर काम करती है जिसमे हमें सामने वाले के मन में चलने वाले विचारो को भांप कर समझना पड़ता है. इसे दूसरे शब्दों में हम सम्मोहन, टेलीपैथी और दिमाग को कण्ट्रोल करने की कला का मिश्रण कह सकते है.
How doest mentalisam tricks works?
How to do mentalisam tricks यानि दिमाग को कैसे पढ़ा जाए? Mentalism एक ऐसी कला है जिसमे हर उस कला को जोड़ा गया है जो हमारे मानसिक अभ्यास में आती है.
ऊपर बताया जा चूका है इस अभ्यास में हमें पैनी नजर और आत्मविश्वास से भरी प्रकृति का बनना आवश्यक है तभी हम इसमें कामयाब बन सकते है. देखा जाए तो मेन्टलिज़्म की पूरी कला सिर्फ और सिर्फ व्यक्ति के आत्मविश्वास और उसके द्वारा लोगो के सामने illusion पैदा करने पर टिकी हुई है.
इसमें बैकग्राउंड म्यूजिक भी शामिल है जो लोगो के दिमाग को हर पल बिजी रखता है.
mentalisam tricks की कला में 3 बाते होती है पहला माध्यम की हरकतों पर गौर करते रहना. दूसरा उसे मिस-गाइड करना और उसे मन में सोचने वाली बातो से अलग ले जाना या मन की बातो को जुबान पर ले आना तीसरा और महत्वपूर्ण हिस्सा है माध्यम पर आत्मविश्वास के साथ हावी होना.
इसमें medium को लगने लगता है की आप जो कह रहे है वही सही है.
किसी के मन की बात को उसे पहले से बताना, ताश के पत्तो से माध्यम का सोचा हुआ पता दिखाना और भी इसी तरह की ट्रिक्स है जो इस कला के माध्यम से की जाती है. इन सबमे आपके विचार और मनोभाव पर हर पल नजर राखी जाती है जिससे की वो आपको पकड़ सके.
मेन्टलिज़्म की सफलता के सबसे खास राज
3 Biggest Mental-ism Secrets जो इस अभ्यास को सफल बनाते है इनके बारे में जानने पर आपको अच्छे से समझ आ जायेगा की mentalisam tricks का अभ्यास कैसे काम करता है. क्या वाकई किसी के दिमाग को पढ़ा जा सकता है?
बिलकुल और ऐसा संभव है जब आप निम्न 3 बातो में से किसी 2 पर अपनी अच्छी पकड़ बना लो.
माध्यम के होंटो (Lips) की हरकतों को पहचाने : आपने देखा होगा की ताश के पत्तो के या फिर नंबर के चुनाव के खेल में आपसे किसी एक पत्ते या न नंबर को चुनने को बोला जाता है.
जब आप ऐसा करते है तब आपसे एक बार फिर से उस नंबर को याद करने को बोलते है.
mentalisam tricks के लगभग 70% मामले में आप यही पर पकडे जाते है क्यों की ऐसा करने के पीछे मेंटलिस्ट की मंशा आपके जुबान पर उस नंबर को बुदबुदाने की है जो आप सोचते है.
आपको यही लगता है की आप उस नंबर को फिर से अच्छे से याद कर रहे है.
लेकिन वास्तव में वो आपके मन को पकड़ने की सबसे पहली चाल है. कई बार ऐसा होता है की मेटलिस्ट आपको 2 से ज्यादा बार भी ऐसा करने को कहते है.
सोच से हटाना सबसे बड़ी उपलब्धि है : आप अपने मन में लाख ऐसा सोच कर मेंटलिस्ट के सामने जाते है की वो आपको पकड़ नहीं पायेगा लेकिन वो आसानी से आपको अपने मायाजाल में फंसा लेता है.
दरअसल लोगो की मानसिकता ये है की अगर उन्हें बार बार पुरे आत्मविश्वास के साथ कहा जाए की क्या आप अपनी बात पर कायम है तो ये जानते हुए भी की उनकी बात सही है वो दोबारा सोचने पर मजबूर हो जाते है.
यही समय है जब मेंटलिस्ट आपकी सोच को हटा कर उन बातो को आपके दिमाग में बिठाता है जो उसके दिमाग में होती है. इसी वजह से वो आसानी से आपकी सोच को पकड़ लेता है.
मान लीजिये की आप कई लड़कियों के साथ चक्कर रखते है. mentalisam tricks की कला के एक्सपर्ट को इसका शक हो जाता है और आप चाहते है की आप उसके जाल में ना फंसे.
जब मेंटलिस्ट आपसे सवाल करता है तब वो कुछ ऐसे शब्दों पर जोर देता है जिनसे आपके मन में भ्रम की स्थिति पैदा होने लगती है.
जैसे आपको पता था की आपने कल क्या देखा. लेकिन वो कहता है की क्या आपको लगता है की आपने वाकई वह सब देखा जो आप बता रहे है.
एक बार जब आपके मन में शंका उत्पन हो जाती है तब वो आपके हावभाव समझ कर आपको मिस-गाइड करता है जैसे की वहा पर आपने ये देखा होगा या ये वहा पर होगा. जब वो कहता है उसी वक़्त माध्यम के मन में उस स्थिति से जुड़े विचार बनने शुरू हो जाते है जो वास्तव में मेंटलिस्ट के विचार थे.
Read : hamjad sadhna के बारे में जुड़ी ये खास जानकारिया आपकी साधना को बना देगी आसान
शब्दों का जाल और इसके मायने
mentalisam tricks को गहराई से सोचने पर अगर उदहारण के जरिये समझे तो मान लीजिये आप मेंटलिस्ट के सामने जाते है वो आपसे पूछता है की आपने कल सुबह क्या खाया था सोच लीजिये जब आप सोचते है तो आपके मनोभाव को पढ़ने के साथ साथ वो ये कोशिश करता है की वो आपको मिस-गाइड कर सके या अपनी बातो में उलझा सके.
अब वो बाते करते करते ये दिखावा करता है की वो आपके दिमाग को पढ़ रहा है और साथ ही साथ ऐसे शो करता है की आपने शायद ये खाया था नहीं नहीं ये खाया होगा तब आप के मन में फिर से वही चीज घूमने लगती है जो आपने कल सुबह खाई थी.
ये सब mentalisam tricks का एक हिस्सा होता है.
जब वो बोलता है तब आपकी आंखे उसके कण्ट्रोल में होती है उसकी नजर आपके लिप्स की हरकतों पर और वो गेस करते करते आपके मन की ही बात को आपको बता देता है.
शब्दों के जाल में फंसने के बाद आपके होंठ खुद-ब-खुद वो शब्द बुदबुदाने लगते है जो आपके मन में है. ऐसा इसलिए क्यों की आपको लगता है की ऐसा कर आप अपने विश्वास को बढ़ा रहे है लेकिन वास्तव में मेंटलिस्ट को मौका दे रहे है खुद को पढ़ने का.
top 5 mental-ism trick to do
mentalisam tricks की कला पर आधारित कुछ खेल ऐसे है जिनसे आप अपने दोस्तों को आश्चर्यचकित कर सकते है. Mentalism secret technique में कुछ ट्रिक्स शामिल की गई जिन्हे आप mental-ism tricks for beginner यानि मेन्टलिज़्म के शुरुआती अभ्यास के तौर पर कर सकते है.
कार्ड रीडिंग ट्रिक्स
सबसे आसान और ज्यादा से ज्यादा की जाने वाली mentalisam tricks जिसे आप दोस्तों के साथ कर सकते है.
mentalisam tricks के इस खेल में आपके माध्यम ताश के पातु में से एक पत्ते का चुनाव करते है और वापस उसे गड्डी के साथ मिला लिया जाता है.
बाद में कुछ देर बाद जब माध्यम को पत्ते दिखाए जाते है तब संभावित कुछ पत्ते उसे दिखाते है और उस दौरान उसके हावभाव को पढ़ कर सही पत्ते को बताया जाता है.
ये ऐसा खेल है जिसे आप अपने हिसाब से भी खेल सकते है.
Read : नाभि दर्शना अप्सरा शाबर मंत्र साधना सिद्धि विधान जो एक दिवस में सिद्ध होती है 5 Powerful Effect
मेन्टलिज़्म की कला-नंबर ट्रिक्स
इस mentalisam tricks में आप माध्यम को नंबर की लिमिट में से एक नंबर के चुनाव के लिए कहते है.
जब वो ऐसा सोच लेते है तब उन्हें 2-3 बार उस नंबर को मन ही मन दोहराने के लिए कहते है. ऐसा करने के बाद आप उन्हें कुछ अन्य बातो के जाल में फंसा लेते है जो की सोचे गए वास्तविक नंबर को पकड़ने की ट्रिक में शामिल है.
जब ऐसा होता है तब माध्यम के जुबान पर वो नंबर बार बार आता है और मेंटलिस्ट द्वारा समझ लिया जाता है.
सोच को शब्दों पर उकेरना की ट्रिक्स
ये ऐसी mentalisam tricks है जो शातिर दिमाग वाले के लिए बनी है. इस खेल में आपको सामने वाले पर बहुत गहरी नजर रखनी पड़ती है.
आपके सामने कई नामो से भरी एक लिस्ट होती है जिसमे से किसी एक शब्द का चुनाव माध्यम करता है.
इस खेल में आप उसकी नजर को लिस्ट में से पकड़ कर कुछ हद तक अंदाजा लगा सकते है.
लेकिन वास्तविक शब्द को पकड़ने के लिए आपको माध्यम के मन में उस शब्द से जुड़े विचार पैदा करने पड़ते है.
सेल फोन कार्ड ट्रिक
क्या किसी सेल फोन से आप माध्यम के सोचे गए कार्ड को पहचान सकते है ?
ज्यादा सोचिये मत ये सिर्फ mentalisam tricks का एक हिस्सा है जिसमे हम ताश के पत्ते में से एक मनपसंद पत्ते का चुनाव माध्यम द्वारा करवाते है.
इसके बाद सेल फोन को पत्ते के पास रख कर सेल द्वारा खेल खेलते है जिसमे माध्यम के हावभाव को पढ़ने के लिए आपको समय मिल जाता है.
इस खेल का राज सिर्फ इतना ही है की पत्ते के चुनाव के वक़्त माध्यम के हावभाव क्या रहते है खासतौर से तब जब वो दोबारा उसके सामने आता है.
Read : मेस्मेरिज्म और सम्मोहन के इतिहास से जुड़ी खास जानकारी और सीक्रेट टिप्स
कोल्ड रीडिंग गाइड सबसे मजेदार mentalisam tricks
इस mentalisam tricks में हम लोगो के बिच बोलते बोलते ये शो करते है की हम उनका मस्तिष्क पढ़ रहे है.
लेकिन वास्तव में हम सिर्फ शब्दों के जाल फेंक कर उनके मन में सोची गई बातो को पढ़ने की कोशिश करते है.
जब आप शब्दों का जाल फेंकते है तब माध्यम अपनी सोची गयी बात को मन में दोहराने लगता है और इसी दौरान वो मेंटलिस्ट की पैनी नजर का शिकार बन जाता है.
इन तकनीक खासतौर से mentalisam tricks की कला को समझने के लिए आप Now you see me Hollywood मूवी देखा सकते है जिसमे अच्छे से इस कला को दिखाया गया है.
तो दोस्तों कैसा लगा आपको आज का पोस्ट मेन्टलिज़्म की कला उम्मीद करता हूँ कुछ नया जानने को मिला होगा.
ये पोस्ट ब्लॉग के रीडर की डिमांड पर लिखी गयी है और अगर आप भी चाहते है की आपको सच्ची-प्रेरणा पर आपके मनपसंद आर्टिकल मिले तो हमें मेल करना ना भूले आप कमेंट के माध्यम से भी हमें बता सकते है की आप किस तरह के आर्टिकल चाहते है.
अगर आप मेन्टलिज़्म पर आधारित बुक सर्च कर रहे है तो you can download mentalism pdf book here ये आपको शुरुआती तकनीकी समझने में काफी मदद कर सकती है.
बहुत अच्छा है आप और भी जानकारी दे सकते हैं, में ए सब सीखना चाहता हु , इसका किताब है तो pdf send कीजिएगा ,